Hair Care: घुंघराले बालों के लिए ये 4 टिप्‍स आजमाएंगी तो दिखेंगे हेल्‍दी और आकर्षक

इस आर्टिकल में दिए एक्‍सपर्ट टिप्‍स को अपनाकर आप घुंघराले बालों की अच्‍छे से देखभाल कर सकती हैं। 

curly hair care main

हर महिला की चाह होती है कि उसके बाल लंबे, काले और घुंघराले हो। हालांकि घुंघराले बाल दिखने में काफी अच्छे लगते हैं, लेकिन इन्हें मैनेज करना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है। इन्हें सुलझाने में भी काफी ध्यान देने की जरूरत होती है। साथ ही ऐसे बालों को खास देखभाल की भी जरूरत होती है क्‍योंकि घुंघराले बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाना सामान्य बालों की तुलना में थोड़ा सा मुश्किल होता है, लेकिन अगर घुंघराले बालों की अच्छी देखभाल की जाए तो ये गजब के आकर्षक दिखते हैं। अगर आपके बाल भी घुंघराले है लेकिन आपको इनकी देखभाल करने में परेशानी होती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं क्‍योंकि स्ट्रीक्स प्रोफेश्नल के नेशनल टेक्निकल हेड एग्नेस चेन ने ऐसे ही कुछ खास टिप्स दिए हैं जिन्हें अपनाकर आप घुंघराले बालों की अच्‍छे से देखभाल कर सकती हैं। आइए उनके बताये ऐसे ही 4 टिप्‍स के बारे में जानते है।

इसे जरूर पढ़ें: कर्ली हेयर को मैनेज करना नहीं होगा मुश्किल, अगर रखेंगी इन 4 बातों का ध्यान

हेयर मास्क का करें इस्तेमाल

hair mask inside

घुंघराले बालों के लिए ऑयल-बेस हेयर मास्‍क का इस्‍तेमाल करना चाहिए। जी हां माना जाता है कि घुंघराले बालों में आसानी से उलझने और बेजान होने की प्रवृत्ति होती है, क्योंकि स्कैल्प से निकलने वाला नेचुरल ऑयल बालों तक पूरी तरह से नहीं पहुंच पाते हैं, ऐसे में ऑयल-बेस कंडीशनर जैसे कि कोकोनट ऑयल, आर्गन ऑयल आदि के इस्‍तेमाल से बालों को गहराई से कंडीशनिंग करें। आप इन्हें हेयर मास्क के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए बालों में इनमें से कोई भी एक ऑयल को लगाकर 10-15 तक के लिए बालों में वैसे ही छोड़ दें और फिर अच्छे से धो लें। इससे बाल आसानी से सुलझ जाएंगे और उनमें चमक बनी रहेगी। अगर आप बालों के लिए नारियल तेल घर बैठे खरीदना चाहती हैं तो अच्‍छी क्‍वालिटी का नारियल तेल आप ऑफर प्राइस में यहां से 189 रुपये में खरीद सकती हैं

चौड़े दांतों वाली कंघे का इस्‍तेमाल करें

comb for curly hair inside

बालों की जड़ों या बीच में से कभी भी कंघा नहीं करना चाहिए। इससे बाल और भी ज्यादा टूटने लगते हैं और दोमुंहे बालों की भी समस्या होने लगती है। बालों को हमेशा पहले नीचे की ओर से कंघा करें और धीरे-धीरे ऐसे ही जड़ों तक जाए। घुंघराले बालों की केयर ऐसे ही की जानी चाहिए।

क्लीनिंग और कंडीशनिंग

conditioner for curly hiar inside

घुंघराले बालों के हिसाब से अच्‍छे शैम्पू, कंडीशनर और सीरम का इस्‍तेमाल करें। एक्‍स्‍ट्रा पोषण और कंडीशनिंग के लिए ऐसे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जिसमें थोड़ा गाढ़ापन हो। हमारे स्कैल्प से जो ऑयल निकलता है, वह बालों तक सही तरीके से पहुंच नहीं पाता हैं। जबकि घुंघराले बालों को अधिक नमी की जरूरत होती है। इसलिए घुंघराले बाल ज्यादा उलझे हुए और बेजान दिखाई देते हैं। बालों की डीप कंडीशनिंग को अपनी आदत बना लें। घुंघराले बालों के लिए मिल्क क्रीम कंडीशनर भी काफी फायदेमंद हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: लंबे टाइम तक कर्ली हेयर की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स

हीट व स्टाइलिंग प्रोडक्‍ट से बचें

heating tools inside

घुंघराले बाल काफी सेंसेटिव होते हैं, ऐसे में इन्हें सुखाने के लिए ब्लो डायर्स का इस्‍तेमाल न करें। इनके अलावा स्टाइलिंग प्रोडक्‍ट जैसे स्प्रे या जैल का भी इस्तेमाल करने से बचें, इससे बाल और भी जल्दी खराब हो जाते हैं। बेहतर परिणाम के लिए टॉवल की हेल्‍प से बालों को कुछ देर के लिए टैप करें और इन्‍हें नेचुरल तरीके से ड्राई करने और स्टाइलिंग के लिए हल्का सा कोई ऑयल छिड़क दें।

इसके अलावा रात में सोने से पहले बालों को ऊपर की ओर अच्छे से जुड़ा बना लें। अगर आप भी इन टिप्‍स को अपनाएंगी तो घुंघराले बाल भी हेल्‍दी और आकर्षक दिखाई देंगे।

Source: IANS

Image Credit: Instagram.com (@pandeysaudamini)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP