हमारे घर में ऐसी कई चीजें होती हैं, जिनकी क्लीनिंग पर हमारा ध्यान कम ही जाता है। ऐसी ही एक चीज है टूथब्रश होल्डर। दिन की शुरूआत में हम सभी अपने दांतों की क्लीनिंग के लिए टूथब्रश का इस्तेमाल करती हैं और फिर अपने टूथब्रश को क्लीन करती हैं, लेकिन टूथब्रश होल्डर को क्लीन करना हमें जरूरी नहीं लगता, जबकि यह भी उतना ही जरूरी है। दरअसल, जब आप अपने दाँत को ब्रश करती हैं और अपने टूथब्रश को वापस टूथब्रश होल्डर में रखती हैं, तो ब्रश अभी भी गीला होता है। उपयोग के बाद, ब्रश से पानी टपकता है और टूथब्रश होल्डर के बॉटम पर जमा हो जाता है, जो वास्तव में बैक्टीरिया के लिए प्रजनन स्थल बन जाता है और समय के साथ यह और भी ज्यादा गंदा होता चला जाता है।
ऐसे में जब आप अपने दाँतों को ब्रश करती हैं, तो ब्रश होल्डर के बैक्टीरिया ब्रश पर लग जाते हैं और फिर यह बैक्टीरिया आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं, जिसके कारण आपको बीमारी हो सकती है। अब तो आपको यह समझ आ गया होगा कि टूथब्रश होल्डर को क्लीन करना कितना जरूरी है। तो चलिए आज हम आपको टूथब्रश होल्डर को क्लीन करने के कुछ आसान स्टेप्स के बारे में बता रहे हैं-
ऐसे करें साफ
टूथब्रश होल्डर को क्लीन करने के लिए आप एक बाल्टी लेकर उसे आधा गर्म पानी से भरें। अब अपने टूथब्रश होल्डर को इसमें 10 मिनट के लिए भिगोएँ। इसके बाद आप एक बाउल में गर्म पानी लें और उसमें डिशवाशिंग लिक्विड की 2-3 बूंदें मिलाएं। इस साबुन के घोल में एक साफ कपड़ा डुबोएं।
इसे भी पढ़ें:बीमारियों को रखना है घर से दूर, तो इन चीजों को करें हर दिन साफ
अब पहले टूथब्रश होल्डर को पानी की बाल्टी से बाहर निकालें और फिर अपने टूथब्रश होल्डर के सभी हिस्सों को अंदर और बाहर दोनों जगह अच्छी तरह से साफ करने के लिए इसका उपयोग करें। आखिरी में आप टूथब्रश होल्डर को पानी की मदद से साफ करें ताकि डिशवाशिंग लिक्विड अच्छी तरह साफ हो जाए। अगर टूथब्रश होल्डर सही तरह से साफ ना हो तो आप इस प्रोसेस को दोबारा दोहराएं। आखिरी में आप इसे अच्छी तरह धूप में या फिर पंखे की हवा में सुखाएं। जब यह अच्छी तरह सूख जाए, तभी इसे दोबारा इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें:जले हुए लोहे के तवे को साफ करना लगता है मुश्किल तो अपनाएं यह टिप्स, आजाएगी चमक
रखें इसका ध्यान
यदि आपका टूथब्रश होल्डर डिशवॉशर सुरक्षित है, तो आप इसे 10 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगोकर रख सकते हैं, ताकि तल पर जमी गंदगी बाहर निकल सके। फिर, इसे अपने डिशवॉशर में नार्मल तरीके से साफ करें। आखिरी में आप इसे एक साफ कपड़े से पोंछे और फिर अच्छी तरह सूखने दें।
वहीं अगर आपका टूथब्रश होल्डर डिशवॉशर के लिए उपयुक्त नहीं है या यदि आपके पास डिशवॉशर नहीं है, तो ऐसे में आप डिशवॉशर की जगह हैंड वॉश का भी यूज कर सकती हैं। हालांकि टूथब्रश होल्डर को क्लीन करने के लिए आप उपर लिखे स्टेप्स ही दोहराएं। टूथब्रश होल्डर को क्लीन करना काफी आसान है और इसलिए आपको महीने में कम से कम दो बार इसे जरूर साफ करना चाहिए।
अगली बार यकीनन जब आप टूथब्रश करेंगी तो टूथब्रश होल्डर को भी जरूर क्लीन करेंगी और टूथब्रश होल्डर को क्लीन करने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों