बालों को ब्रश करने का भी होता है एक तरीका, जानिए

अगर आप अपने बालों को हेल्दी बनाए रखना चाहती हैं तो आपको उसे सही तरह से ब्रश करना आना चाहिए।

how to brush your hair right m

यह तो हम सभी जानते हैं कि बाल हमारी पर्सनैलिटी का एक अहम् हिस्सा होते हैं और इसलिए उन्हें स्टाइल करके हम हर दिन एक न्यू लुक क्रिएट करना चाहते हैं। आप चाहें बालों से कोई भी स्टाइल बनाए, उसका सबसे पहला स्टेप होता है। बालों की कंघी करना। जी हां, बालों को स्टाइल करते समय सबसे पहले उनकी कंघी की जाती है। पर क्या आप जानती हैं कि बालों को कॉम्ब करने का भी अपना एक तरीका होता है और अगर आप बालों को सही तरह से कॉम्ब करना जानती हैं तो आप बालों के टूटने व दोमुंहे कई बालों की समस्याओं से छुटकारा खुद ब खुद मिल जाता है।

बालों को कंघी करने को लेकर कई तरह की बातों का ध्यान रखना पड़ता है। जैसे अगर आप गीले बालों में कंघी करती हैं तो इससे बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं और उनके टूटने की समस्या शुरू हो जाती है। ठीक इसी तरह, हम आमतौर पर स्टाइल के समय अपने बालों को कंघी करती हैं, लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि नियमित रूप से कंघी करने के अपने फायदे हैं। वहीं दूसरी ओर, बालों को ओवर ब्रश भी नहीं करना चाहिए। इससे भी बाल टूटने लग जाते हैं।

इसे भी पढ़ें-सर्दियों में इन छोटी-छोटी गलतियों से झड़ते हैं आपके खूबसूरत बाल

तो चलिए आज हम आपको बालों को कंघी करने का सही तरीका बता रहे हैं। इसे जानने के बाद आपके बाल हेल्दी रहेंगे-

आखिरी से शुरूआत

how to brush your hair right lower strand

अमूमन हम सभी बालों को कॉम्ब करते समय हमेशा स्कैल्प से करते हैं, लेकिन उलझे हुए बालों में कंघी हमेशा आखिरी सिरे से करनी चाहिए। इसके लिए आप पहले बालों के छोटे हिस्से को पकड़ें और फिर आखिरी से बालों को सुलझाना शुरू करें। याद रखें कि आप बालों की कंघी करते समय बहुत अधिक जोर ना लगाएं।

जल्दबाजी नहीं

how to brush your hair right no hurry

जब बाल उलझे हुए होते हैं तो यकीनन बालों को सुलझाने में काफी frustation होता है। इस स्थिति में हम कई बार बालों को जल्दी से सुलझाने के लिए उन्हें जोर से खींचते हैं। जिसके कारण बाल टूटने लग जाते हैं। बहुत जोर से अपने बालों को कंघी करने से बचें। यह सिर्फ और सिर्फ आपके बालों को नुकसान ही पहुंचाएगा। बालों को कंघी करते समय आपको धैर्य रखने की जरूरत होती है।

बचें ओवर-ब्रशिंग से

how to brush your hair right overbrushing

बालों को सही तरह से ब्रश करने के के साथ-साथ यह भी जरूरी है कि आप बालों को ओवर ब्रश ना करें। ओवर-ब्रशिंग से बालों को फायदा कम और नुकसान ज्यादा होता है। इससे बालों के टूटने की समस्या होती है। साथ ही बालों के स्ट्रैंड्स डैमेज और डल नजर आते हैं। इसलिए बालों को ब्रश करें लेकिन ओवर ब्रशिंग नहीं।

अगर हों कर्ली हेयर

how to brush your hair right curly hair

बालों को कॉम्ब करते समय आपको यह भी देखना होता है कि आपके बाल कैसे हैं। मसलन, अगर आप बालों वेवी या कर्ली हैं तो आपको सूखे बालों में कॉम्ब का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। सूखे कर्ली हेयर्स में कॉम्ब का इस्तेमाल करने से उनके टूटने व दोमुंहे बालों की समस्या शुरू हो जाती है।

इसे भी पढ़ें-Hair Care Tips: सिल्की और शाइनी बाल चाहती हैं तो रात में सोने से पहले जरूर करें ये 5 काम

इस स्थिति में आप कॉम्ब की जगह उंगलियों का प्रयोग करें। वहीं अगर आप कॉम्ब का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो आप इसका इस्तेमाल तभी करें, जब वह हल्के गीले हों।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP