बालों में सही तरह कंघी करने से आ सकती है शाइन

घने और रेशम से मुलायम बालों के लिए आपको अपने बालों को सही तरीके से कंघी करना जरूरी है। आइए जानें शाइनी बालों के लिए दिन में कितनी बार कंघी करनी चाहिए। 

healthy hair how to comb hair main

हर महिला चाहती है कि उसके बाल स्ट्ऱॉन्ग और सिल्की नजर आएं। लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और स्ट्रेस की वजह से महिलाएं अक्सर बालों की बहुत ज्यादा केयर नहीं कर पातीं। अगर आप बालों को हेल्दी और मुलायम रखने के लिए नियमित रूप से ऑयल‍िंग, मसाज, हेयरपैक, स्‍टीमिंग और स्‍पा का सहारा लेती हैं और इसके बावजूद बालों रूखे हैं तो आपको इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि आप बाल कंघी किस तरह से करती हैं।

दरअसल बालों को हेल्दी रहने के ल‍िए उनकी एक्सरसाइज की भी जरूरत होती है। जिस तरह शरीर हेल्दी रखने के लिए आपको एक्सरसाइज करनी चाहिए उसी तरह बालों को स्वस्थ रखने के लिए बालों को हेल्दी रखने में एक्सरसाइज से मदद मिलती है। आइए ब्यूटी एक्सपर्ट मोनिका राणा से जानें बालों में कंघी करने के तरीके के बारे में।

कंघी से होती है बालों की एक्सरसाइज

healthy hair inside

अगर आप बालों को सही तरीके से कंघी करती हैं तो उनकी सही एक्सरसाइज संभव है। अच्छी क्वालिटी के शैंपू, कंडिशन और ऑयल का इस्तेमाल करने के साथ सही तरह से कंघी करने से भी बालों की ग्रोथ अच्छी होने लगती है।

इसे जरूर पढ़ें:दो मुंहे बालों के लिए ये होममेड हेयर मास्क है बेहद फायदेमंद

दिन में इतनी बार बालों को कंघी करें

पॉपुलर हेयर स्टाइलिस्ट सुझाव देते हैं कि महिलाओं को एक दिन में तीन-चार बार कंघी करने से फायदा होता है। लेकिन कंघी करते हुए इस बात का ध्यान रखें कि कंघी बालों के सिरों तक जाए। इससे सिर में ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव करने में भी मदद मिलती है। बालों को रोज-रोज अलग तरह से स्‍टाइल करने या नॉट बनाने की तुलना में सीधे कंघी करना ज्‍यादा अच्छे रिजल्ट देता है। इससे बाल मजबूत होते हैं और बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। अच्छी बात ये है कि नियमित रूप से अच्छी तरह से कंघी करने से दो मुंहे बालों की प्रॉब्लम में भी धीरे-धीरे कमी आती है।

इस तरह से बालों की होगी अच्छी एक्सरसाइज

अगर आपके बाल पहले से ही बहुत ज्यादा रूखे हैं तो उन्हें कंघी करने से पहले मुलायम बना लें। रूखे बालों को अगर आप बहुत रफ तरीके से सुलझाएंगी तो उससे भी बालों को नुकसान होता है। बेहतर होगा कि बालों की रफनेस को कम करने के लिए बालों को सीरम लगाकर पहले मुलायम बनाएं। अगर बालों में गांठें पड़ गई हैं तो धीरे-धीरे कंघी या उंगलियों से बाल सुलझाएं। अगर आप चाहती हैं कि आपके बालों को कम से कम नुकसान हो, बाल कंघी करने के दौरान ज्यादा ना टूटें तो कंघी से सुलझाने के बजाय पहले बालों को हाथों से सुलझा लें।

रात में करें हेयर वॉश तो इन बातों का ध्यान रखें

अगर आपको रात में बाल धोना जरूरी हो तो बालों के सूखने पर उन्हें रात में ही सुलझा कर कवर कर लें, इससे सुबह उठने पर ना तो बाल उलझेंगे और ना ही टूटेंगे। तौलिए से बालों को सुखाते वक्त इस बात पर ध्यान दें कि आपका तौलिया ड्राई हो। तौलिए से बालों को हरगिज ना झाड़ें, क्योंकि इससे भी बाल टूटते हैं। बालों पर तौलिए को बांध लें, इससे बालों की नमी अपने आप तौलिए में चली जाएगी। इसके बाद आप बालों को हाथों से सुलझा लें, इससे बाल पूरी तरह से सूख जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें:बालों में अच्छे रंग के लिए मेहंदी में मिलाई जा सकती हैं ये 5 चीज़ें

बालों को इस तरह बांधें

बालों को सुलझा लेने के बाद उन्हें सही तरीके से बांधना भी जरूरी है। कई महिलाएं बालों को बहुत कसकर बांध लेती हैं। इससे बाल ज्यादा टूटते हैं और इस कारण सिर दर्द की समस्या भी हो सकती है। बेहतर होगा कि आप बालों को लूज करके बांधें ताकि उन पर बहुत ज्यादा प्रेशर नहीं पड़े।

Recommended Video

इन तरीकों से बालों को कंघी करके आप बालों की चमक तो बढ़ा ही सकती हैं। बालों को मजबूती भी प्रदान कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP