महिलाओं के लिए बाल सबसे प्रिय गहना होता है। हर महिला चाहती हैं कि उसे बाल लंबे घने और सुंदर हों और हर कोई उनकी तारीफ करें। मगर, हर महिला का यह ख्वाब पूरा नहीं होता है। किसी के बाल पतले होते हैं तो किसी के ड्राय, किसी को हेयर फॉल की समस्या होती हैं तो किसी को डैंड्रफ की। मगर, समस्या आम है और यह लगभग हर महिला के साथ होती है। यह समस्या है बाल उलझने की।
जी हां, बालों के बार-बार उलझने से कई महिलाओं को दिक्कत होती है। खासतौर पर जिन महिलाओं के बाल लंबे होते हैं वह इस समस्या से हर दिन जूझती हैं। बालों के उलझने से हेयर फॉल, उनकी चमक और ग्रेस सभी खत्म हो जाता है। वैसे इसकी कई वजह हो सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बालों के बार-बार उलझने की वजह और इस समस्या का हल बताते हैं।
बालों में नमी कम होना
जिन महिलाओं के बालों में नमी कम हाती है वह बहुत ज्यादा रूखे हो जाते हैं। रूखें होने पर बाल आपस में ही बुरी तरह से उलझ जाते हैं। इन बालों को आसानी से सुलझाना मुश्किल होता है। सुलझाते वक्त उलझे हुए बाल टूटते भी बहुत हैं। बाल रूखे होते हैं तो उनका बॉन्ड और भी कमजोर होता है। इससे कई बार बाल बीच से ही टूटने लग जाते हैं। बालों में नमी कम होने की सबसे बड़ी वजह होती है हाइड्रेशन लवल कम होना। ऐसा न हो इसके लिए पानी खूब पीना चाहिए और मॉइश्चराइजर युक्त शैंपू से बालों को वॉश करना चाहिए। बालों को शैंपू से वॉश करने के बाद उनमें कंडीशनर भी लगाना चाहिए। आपका शीरर हाइडेटेड रहेगा तो बालों में भी नमी बनी रहेगी।
इसे जरूर पढ़ें : बालों के लिए इस खास तेल का इस्तेमाल करती हैं अमृता अरोड़ा
बालों का पतला होना
किसी-किसी के बाल जरूरत से ज्यादा पतले होते हैं। भारीपन नहीं होने की वजह से वह आपस में ही उलझ जाते हैं। अगर बाल पतले होते हैं तो सबसे पहले उन्हें खुला रखना बंद करिए। इन बालों को हमेशा बांध कर रखा करें और ढीली पोनीटेल बनानी चाहिए। बालों को घना बनाने के लिए घरेलू नुस्खे आजमाने चाहिए। बाल पतले हों तो उनमें आराम आराम से कंघी करनी चाहिए। बालों के उलझने पर उन्हें आराम से सुलझाना चाहिए।
ठीक से बालों में कंघी न करना
जिस तरह एक्सरसाइज करने पर शरीर स्वास्थ रहता है उसी प्रकार बालों में कंघी करना बालों के एक्सरसाइज होती है। मगर, गीले बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा बाल गीले हों तब ही उन्हें उंगलियों के सहारे आराम आराम से सुलझा लेना चाहिए। बालों को वॉश करने के बाद उन्हें तुरंत बांधना चाहिए। जब बाल सूख जाएं तब ही उसे बांधें। लंबे समय तक बालों में कंघी न करने पर बालों में गांठ पड़ जाती है। बाल उलझ जो हैं तो इन्हें सुलझाने पर यह टूटते भी हैं। बालों को दिन में कम से कम दो बाल कंघी से सुलझाना चाहिए। रात को सोने से पहले बालों में कंघी जरूरी करनी चाहिए और बालों को हल्का सा बांध कर सोना चाहिए ताकि बाल उलझें नहीं।
इसे जरूर पढ़ें : सीरम और कंडीशनर भी हो जाएंगे फेल अगर शैम्पू से पहले बालों में लगाएंगी ये तेल
बालों में तौलिया बंधना
कई महिलाओं के आदत होती है कि बालों को धोने के बाद वह उसे तौलिया से बांध देती हैं और सूखने के लिए छोड़ देती हैं। तौलिया में बंधे बंधे बाल भी उलझ जाते हैं । कई महिलाएं तौलिया से बालों को झटक कर सुखती हैं। इससे भी बाल आपस में उलझ जाते हैं। वैसे इस प्रक्रिया से बालों को सुखाने से वह कमजोर भी हो जाते हैं।
एल्कोहल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
एल्कोहल युक्त हेयर केयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने से भी बचें। शैम्पू, कंडिशनर से लेकर हेयर स्टाइलिंग प्रॉडक्ट्स तक में जो प्रोडक्ट एल्कोहल फ्री हो उसी का इस्तेमाल करें। प्रोडक्ट्स को खरीदने से पहले उनके लेबल को चैक कर लें। अल्कोहल युक्त प्रॉडक्ट्स के नियमित इस्तेमाल से बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं और इसलिए आपस में उलझने भी लगते हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों