herzindagi
transfer proof lipstick tip

Lipstick Tips : इन बातों का रखेंगी ख्याल तो लिपस्टिक रहेगी ट्रांसफर-प्रूफ, जानें 

Lipstick Transfer Proof : लिपस्टिक लगाते समय अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो बेहतरीन तरीके से लिपस्टिक को लगाना बेहद आसान होता है।
Editorial
Updated:- 2022-08-22, 16:07 IST

(Tips To Make Your Lipstick Transfer Proof) महिलाओं में मेकअप करने का शौक हमेशा से ही देखा गया है। जिसके लिए वे मेकअप के काफी सारे प्रोडक्ट्स मार्केट से खरीद लेती हैं और ट्राई भी करती हैं।

वहीं कई महिलाएं मेकअप में केवल लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं और उसी को वे परफेक्ट तरीके से लगाना चाहती हैं। लेकिन कई महिलाओं को ये शिकायत रहती है कि उनकी लिपस्टिक बेहद फैली हुई दिखाई देती हैं, जिसके कारण उनका पूरा लुक खराब हो जाता है और लिपस्टिक ज्यादा समय तक लॉन्ग-लास्ट नहीं करती हैं।

इसलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी टिप्स जिसे फॉलो कर आप भी अपनी लिपस्टिक को ट्रांसफर-प्रूफ कर सकती हैं।

 

इस तरह की लिपस्टिक को खरीदें  (Buy Matt Lipstick)

Buy Matt Lipstick

मार्केट में कई तरह की लिपस्टिक की वैरायटी आपको देखने को मिल जाएगी लेकिन आप कोशिश करें कि मैट लिपस्टिक को ही खरीदें। क्योंकि मैट लिपस्टिक मार्केट में मौजूद बाकी तमाम लिपस्टिक के मुकाबले में कम फैलती हैं।

 

इसे भी पढ़ें : पतले होंठों पर लिपस्टिक लगाते समय इन टिप्स को करें फॉलो

 

पाउडर से करें सेट  (Use Powder To Set Lipstick)

Use Powder To Set lips

अगर आपकी लगाई हुई लिपस्टिक बेहद क्रीमी है और फैलने लगती है तो आप पाउडर की मदद से उसको सेट कर लें। ऐसा करने से आपकी लिपस्टिक ट्रांसफर नहीं होगी और लॉन्ग-लास्ट भी करेगी। पाउडर आपके लिप्स पर मौजूद प्रोडक्ट को उसी जगह पर सेट कर देगा। जिसके बाद आप कुछ भी खाएं या पिएं  लेकिन आपकी लिपस्टिक टस से मस नहीं होगी।

 

इसे भी पढ़ें : Lipstick Color : रेड कलर नहीं है पसंद तो इस करवा चौथ पर ट्राई कीजिए ये कलर ऑप्शन

 

 

ब्रश का करें इस्तेमाल (Use Brush To Apply Lipstick)

use brush to apply

अगर आपकी लगाई हुई लिपस्टिक बेहद फैलती रहती है तो आप ब्रश का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से लिपस्टिक एक सीमित मात्रा तक ही आपके लिप्स तक पहुंचेगा और कम फैलेगा। साथ ही आप लिप्स को परफेक्ट शेप देने में भी कामयाब होगी।

 

इसी के साथ आप भी फॉलो करें इन लिपस्टिक लगाने की टिप्स को जिससे आपकी लिपस्टिक रहे ट्रांसफर-प्रूफ। अगर आपको हमारी बताई गई ये लिपस्टिक टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें। साथ ही हरजिंदगी को फॉलो करना बिल्कुल भी न भूलें। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।