हर महिला चाहती है कि उसकी स्किन बेदाग और खूबसूरत दिखाई दे। इसके लिए महिलाएं कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स खरीद लेती हैं। लेकिन वह अक्सर कलर करेक्टर को इतना महत्व नहीं देतीं। आपको बता दें कि मेकअप स्टेप्स का एक अहम हिस्सा कलर करेक्टर भी है। इसे इस्तेमाल करने की सही जानकारी न होने के कारण महिलाएं अपनी स्किन प्रॉब्लम्स को कलर करेक्ट नहीं करतीं।
कलर करेक्टर को कंसीलर और फाउंडेशन से पहले लगाया जाता है, जिसके कारण कलर करेक्टर आसानी से स्किन टोन को न्यूट्रल कर सके।
अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाला है, क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि कब, कहां और कौन-सा कलर करेक्टर इस्तेमाल करना चाहिए।
पीच कलर करेक्टर
पीच कलर करेक्टर का इस्तेमाल आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल्स और चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट्स को छिपाने के लिए किया जाता है। यह कलर करेक्टर लाइट स्किन टोन से लेकर मीडियम स्किन टोन वाली महिलाओं के लिए बेस्ट है। ज्यादातर पीच कलर करेक्टर पिगमेंटेशन को छिपाने के लिए किया जाता है।
ऑरेंज कलर करेक्टर
ऑरेंज कलर करेक्टर का इस्तेमाल आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल्स और चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट्स को छिपाने के लिए किया जाता है। यह कलर करेक्टर टैन स्किन टोन से लेकर डार्क स्किन टोन वाली महिलाओं के लिए बेस्ट है।
ध्यान रहे कि आप ऑरेंज कलर करेक्टर को बेहद कम मात्रा में इस्तेमाल करें क्योंकि अधिक मात्रा में इस प्रोडक्ट को लगाने पर आपका मेकअप खूबसूरत दिखने की जगह भद्दा दिख सकता है। साथ ही ऑरेंज कलर करेक्टर पिगमेंटेशन को छिपाने में बेहद मददगार है।
इसे भी पढ़ें -चेहरे की इन जगहों पर करें हाइलाइटर का इस्तेमाल
रेड कलर करेक्टर
रेड कलर करेक्टर का इस्तेमाल अक्सर डीप स्किन टोन वाली महिलाएं करती हैं। यह कलर करेक्टर आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल्स और चेहरे के डार्क स्पॉट्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
ग्रीन कलर करेक्टर
ग्रीन कलर करेक्टर का इस्तेमाल चेहरे पर मौजूद रेडनेस को छिपाने के लिए किया जाता है। इस कलर करेक्टर का इस्तेमाल पिंपल्स और मुंहासों जैसे दागों को छिपाने के लिए किया जाता है। ग्रीन कलर करेक्टर चेहरे की रेडनेस छिपाकर स्किन कलर को न्यूट्रल करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें -स्किन टोन के अनुसार कंसीलर की सही शेड को है चुनना तो इन टिप्स का लें सहारा
येलो कलर करेक्टर
येलो कलर करेक्टर का इस्तेमाल चेहरे को चमकदार दिखाने के लिए किया जाता है। साथ ही यह कलर करेक्टर चेहरे पर मौजूद हल्के-फुल्के पिंपल्स और मुंहासों की रेडनेस को छिपाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। येलो कलर करेक्टर पर्पल अंडरटोन वालों के लिए बेस्ट होता है।
Recommended Video
आप भी बिना किसी मेकअप एक्सपर्ट की मदद लिए इन्हीं में से मौजूद कलर करेक्टर का इस्तेमाल अपनी स्किन प्रॉब्लम के हिसाब से कर सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत। । इसी तरह की और टिप्स को जाननें के लिए जुड़े रहिए हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों