Foundation Hack : डार्क शेड का फाउंडेशन खरीद लिया है तो इस तरह से करें इस्तेमाल

Tips To Use Wrong Shade Foundation : फेस मेकअप करने के लिए आपको ब्लेंडिंग करने पर खास ध्यान देना चाहिए।

foundation hack makeup

(Tricks To Use Wrong Shade Foundation) मेकअप प्रोडक्ट खरीदने से लेकर मेकअप करने तक महिलाएं अपनी खूबसूरती से जुड़ी हर चीज पर खास ध्यान देती हैं। इसके लिए वे ज्यादातर इंटरनेट की मदद भी लेती हैं और नए से नए मेकअप लुक ट्राई करती हैं।

कई बार महिलाएं मेकअप की ज्यादा जानकारी न होने के कारण ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए अपने स्किन कलर से डार्क टोन का फाउंडेशन खरीद लेती हैं।ऐसे में वे फाउंडेशन का शेड उनकी स्किन टोन से मैच नहीं करता और वो मेकअप फाउंडेशन ऐसे ही रखा रह जाता है।

अगर आप भी इसी तरह की गलती कर चुकी हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप उस बेकार पड़े फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं, जानें।

मॉइस्चराइजर के साथ मिक्स करें (Use It As Moisturizer)

Use It As Moisturizer

  • अगर आपने गलती से फाउंडेशन का शेड एक या दो टोन डार्क खरीद लिया है तो आप उसे मॉइस्चराइजर में मिक्स करें।
  • मिक्स करने के बाद आप इसे रोजाना बी.बी क्रीम की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • साथ ही ये आपकी स्किन को नमी भी प्रदान करेगा।

इसे भी पढ़ें :Sunburn को चुटकियों में दूर करने के लिए ये easy और घरेलू नुस्खे अपनाएं

कॉन्टूरिंग की तरह इस्तेमाल करें (Use It As Contouring)

Use It As Contouring

  • आप चाहे तो डार्क शेड के फाउंडेशन को कॉन्टूरिंग करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • कॉन्टूरिंग करने के लिए आप फाउंडेशन को किसी भी डार्क कलर के कंसीलर में मिक्स करें।
  • आप चाहे तो कॉन्टूरिंग की जगह पर ब्रोजिंग भी कर सकती हैं।
  • कोशिश करें कि कम से कम प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।
  • ऐसा करने से गलती होने के अवसर कम रहेंगे।

इसे भी पढ़ें :Eye Makeup Tips: आई मेकअप के लिए इस्तेमाल करें टिंटेड प्राइमर, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

कंसीलर में मिलाएं (Use It As Concealor)

Use It As Concealor

  • आप चाहे तो डार्क शेड के फाउंडेशन को कंसीलर में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसका उपयोग आप डार्क स्पॉट्स को छुपाने के लिए भी कर सकती हैं।
  • कोशिश करें कि कंसीलर में फाउंडेशन को मिलाते समय फाउंडेशन की मात्रा को कम रखें।

तो अब आप भी इसी तरह से मेकअप वैनिटी में पड़े हुए डार्क कलर के फाउंडेशन को इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई ये बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

Recommended Video

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP