Eye Makeup Tips: आई मेकअप के लिए इस्तेमाल करें टिंटेड प्राइमर, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

Eye Makeup Primer : आई मेकअप करने के लिए आपको केवल सही तकनीक का मालूम होना बेहद जरूरी होता है।

makeup primer for eyes

(Best Tinted Primers For Eyes) मेकअप करना तो सभी महिलाओं को बेहद पसंद होता है। इसके लिए वे मार्केट से काफी तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स भी खरीदती हैं और इंटरनेट की सहायता से अलग-अलग मेकअप लुक ट्राई करती हैं।

लेकिन अगर आपका आई मेकअप ही परफेक्ट तरह से नहीं किया होगा तो ये आपके पूरे लुक को खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

साथ ही आई मेकअप करने से पहले आपको एक अच्छे ब्रांड का टिंटेड प्राइमर इस्तेमाल करना चाहिए।

क्या आप जानती हैं कि आई मेकअप करने के लिए टिंटेड प्राइमर क्यों होता है जरूरी?

आई मेकअप को हाइलाइट करता है (Highlight Your Eye Makeup)

Highlight Your Eye Makeup

  • आपको बता दें टिंटेड प्राइमर आई मेकअप को हाइलाइट करने में मदद करता है।
  • इसमें मौजूद ग्लिटर आई मेकअप को नैचुरली एन्हांस करने में बेहद लाभदायक होता है।
  • आप इसे मेकअप करने के बाद फिनिशिंग टच के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :Latest Eye Makeup : इस करवा चौथ ट्राई करें ये सिंपल आई मेकअप, जानें टिप्स

आई बेस की तरह इस्तेमाल करें (Use It As Eye Base)

Makes Eye Makeup Creaseless

  • टिंटेड प्राइमर को आप आई बेस में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • ध्यान रहे कि आप कम से कम मात्रा में प्राइमर को आई बेस में डालें।
  • बेस में मिलाने के लिए कोशिश करें कि आप अपनी स्किन कलर के हिसाब से ही टिंटेड कलर प्राइमर के शेड का चुनाव करें।

इसे भी पढ़ें :कैट आई के बजाय इस बार ट्राई करें आईलाइनर के ये डिजाइन

आई मेकअप को बनाए क्रीजलेस (Makes Eye Makeup Creaseless)

Use It As Eye Base

Recommended Video

  • आपको बता दें कि टिंटेड प्राइमर आई मेकअप में क्रिसिंग होने से बचाता है।
  • इस तरह के प्राइमर का इस्तेमाल करने से ई शैडो का कलर भी खिलकर दिखाई देता है।
  • साथ ही इसका इस्तेमाल करने पर आपका आई मेकअप लॉन्ग-लास्ट भी करेगा।
  • इस तरह का प्राइमर आपके आई मेकअप को स्मूथ भी बनाता है।

अगर आपको हमारी बताई ये आई मेकअप टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP