Latest Eye Makeup : इस करवा चौथ ट्राई करें ये सिंपल आई मेकअप, जानें टिप्स 

Easy Eye Makeup Tips : आई मेकअप करने के लिए आपको केवल सही तरीके को मालूम करना जरूरी होता है।

eye makeup tips karwa chauth

(Latest Eye Makeup For Karwa Chauth)मेकअप करना तो लगभग सभी महिलाओं को पसंद होता है। इसके लिए वे इंटरनेट की मदद से तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स भी खरीद लेती हैं और उन्हें रोजाना इस्तेमाल भी करती हैं।

लगभग सभी महिलाओं को आई मेकअप करने का शौक होता है। लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसी महिलाएं होंगी जिन्हें आई मेकअप करना सही तरह से आता होगा।अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो ट्राई कीजिए ये आई मेकअप और इस करवा चौथ के मौके पर दिखें बेहद खूबसूरत।

स्मोकी आई मेकअप (Smokey Eye Makeup)

Smokey Eye Makeup
  • इस तरह का आई मेकअप आप सितारों वाली किसी भी ड्रेस के साथ ट्राई कर सकती हैं।
  • साथ ही लिप्स को न्यूड रखें।ऐसा करने से आपका आई मेकअप उभरकर दिखाई देगा।
  • स्मोकी आई करने के लिए आप सीधे ब्लैक कलर की आई शैडो का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें।
  • इस तरह का आई मेकअप आप साड़ी के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :आई मेकअप करना नहीं आता है, तो इन स्टेप्स को करें फॉलो

ग्लिटर आई मेकअप (Glitter Eye Makeup)

Glitter Eye Makeup
  • इस तरह का आई मेकअप देखने में बेहद क्लासी दिखाई देता है।
  • लिप्स के लिए आप कोई भी न्यूड कलर को ही चुनें।
  • इस तरह का आई मेकअप आप हर तरह की ड्रेस के साथ ट्राई कर सकती हैं।
  • बेस मेकअप को आप मैट में ही रखें।

इसे भी पढ़ें :सावधानी से करें आई मेकअप और अपनी आंखों को इंफेक्शन से बचाएं

कट-क्रीज आई मेकअप (Cut-Crease Eye Makeup)

Cut Crease Eye Makeup
  • इस तरह का आई मेकअप देखने में बेहद मुश्किल लगता है।
  • लेकिन अगर आपको इसे करने की सही तकनीक का पता हो तो आप इसे मिनटों में कर सकती हैं।
  • इस तरह के आई मेकअप के लिए आप ज्यादा डार्क कलर का इस्तेमाल न करें।
  • कोशिश करें कि आप बेस मेकअप को ग्लॉसी रखें।

अगर आपको हमारी बताई ये आई मेकअप टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP