कुछ रंग के आउटफिट हमेशा लड़कियों के वार्डरोब का हिस्सा होते हैं। जब कोई आउटफिट समझ नहीं आता तो हम इसे ही ऑप्शन के तौर पर कहीं भी कैरी कर लेते हैं। इन्हीं कलर में से एक है ब्लैक, जिसका फैशन हर मौसम में ट्रेंड में बना रहता है। यह न सिर्फ आपको क्लासी लुक देता है बल्कि जब आप इस रंग के आउटफिट को पहनेंगी तो स्लिम और फिट भी नजर आएंगी। यही वजह है कि ज्यादातर महिलाओं को ब्लैक काफी पसंद है।
इसके अलावा कई ऐसी वजह हैं जिससे ब्लैक हमेशा फैशन ट्रेंड में बना रहता है। इसकी तुलना में बाकी कलर के आउटफिट की रौनक फीकी पड़ जाती है। अगर आप इसे किसी के साथ मैच कर के कैरी करती हैं तो भी यह आपके लुक को स्टाइलिश बना सकता है। हम यहां बात करेंगे कि आखिर क्यों ब्लैक का फैशन हमेशा ट्रेंड में रहता है।
सर्दी का मौसम हो या गर्मी का आप हमेशा ब्लैक आउटफिट कैरी कर सकती हैं। यह कलर एवरग्रीन है, जिसे आप पूरे साल किसी भी समय पहन सकते हैं। जबकि हरे, ऑरेंज या फिर पीले जैसे रंग गर्मी के मौसम में ठंडक का एहसास दिलाते हैं लेकिन ब्लैक हमेशा पसंद किया जाता है। सर्दियों के मौसम में गर्म कपड़ों के लिए ब्लैक कलर चूज कर सकती हैं, यह आपके लुक को न सिर्फ क्लासी बनाएगा बल्कि इसमें आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी।
अगर आप गॉर्जियस दिखना चाहती हैं और समझ नहीं आ रहा कि क्या पहना जाए तो ब्लैक ट्राई कर सकती हैं, क्योंकि ब्लैक आपकी पर्सनैलिटी को निखारने की क्षमता रखता है। खास बात है कि हर उम्र के लोग इसे अपने वार्डरोब का हिस्सा बना सकते हैं। वहीं पार्टी या फिर किसी शादी फंक्शन में समझ नहीं आ रहा है क्या पहनें तो आप बिना किसी कनफ्यूजन के इसे पहन सकती हैं। इसके अलावा आप बोल्ड और हॉट लुक चाहती हैं तो यह परफेक्ट ऑप्शन है।
अगर आप मीटिंग या फिर डेट पर जा रही हैं और बिल्कुल अलग दिखना चाहती हैं तो ब्लैक ट्राई करें। यह कैजुअल से लेकर ऑफिशियल लुक तक के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। ब्लैक आउटफिट के साथ सिंपल मेकअप करती हैं तो भी आप स्टाइलिश और एलिगेंट नजर आएंगी। इसलिए ज्यादातर लोग ब्लैक आउटफिट के साथ नॉर्मल मेकअप करना पसंद करते हैं या फिर ओकेशन के अनुसार इसे स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:सिल्वर ज्वेलरी में दिखना है और भी खूबसूरत तो इन एक्ट्रेसेस से लें टिप्स, लुक को ऐसे बनाएं आकर्षक
ब्लैक को आप किसी भी रंग के साथ मैच कर सकती हैं। डेनिम जींस और ब्लैक टॉप, साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज, या फिर टैंक टॉप और ब्लैक स्कर्ट हर किसी में आप अपने लुक को निखार सकती हैं। खास बात है कि ब्लैक कलर के कपड़े आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। मौजूदा समय में ट्रेंड को देखते हुए आप ब्लैक कलर के आउटफिट का चुनाव कर सकती हैं। कई लोगों को अलग-अलग कलर के कपड़ों को मैच करने में समस्या होती है लेकिन ब्लैक के साथ ऐसा कुछ नहीं है।
इसे भी पढ़ें:विंटर्स की शादी में बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह करें लहंगा और साड़ी स्टाइल
आउटफिट के अलावा ब्लैक एसेसरीज भी आप किसी के साथ मैच कर सकती हैं। वैसे ब्लैक कलर की एसेसरीज काफी चलन में है, वॉच, हैंडबैग या फिर ज्वैलरी हर किसी में आपको शानदार कलेक्शन आसानी से मिल जाते हैं। इसे आप चाहें तो किसी के भी साथ मैच कर सकती हैं। ट्रेडिशनल हो या फिर पार्टी वियर अपने लुक के साथ कैरी कर सकती हैं। ब्लैक एसेसरीज में हैंडबैग और वॉच काफी कॉमन है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।