ब्लैक का फैशन कभी नहीं होता आउट, ये हैं इसकी 5 वजहें

ब्लैक का फैशन हमेशा ट्रेंड में रहता है, पार्टी हो या फिर कोई शादी फंक्शन हर जगह आप इसे कैरी कर सकती हैं।

black with fashion

कुछ रंग के आउटफिट हमेशा लड़कियों के वार्डरोब का हिस्सा होते हैं। जब कोई आउटफिट समझ नहीं आता तो हम इसे ही ऑप्शन के तौर पर कहीं भी कैरी कर लेते हैं। इन्हीं कलर में से एक है ब्लैक, जिसका फैशन हर मौसम में ट्रेंड में बना रहता है। यह न सिर्फ आपको क्लासी लुक देता है बल्कि जब आप इस रंग के आउटफिट को पहनेंगी तो स्लिम और फिट भी नजर आएंगी। यही वजह है कि ज्यादातर महिलाओं को ब्लैक काफी पसंद है।

इसके अलावा कई ऐसी वजह हैं जिससे ब्लैक हमेशा फैशन ट्रेंड में बना रहता है। इसकी तुलना में बाकी कलर के आउटफिट की रौनक फीकी पड़ जाती है। अगर आप इसे किसी के साथ मैच कर के कैरी करती हैं तो भी यह आपके लुक को स्टाइलिश बना सकता है। हम यहां बात करेंगे कि आखिर क्यों ब्लैक का फैशन हमेशा ट्रेंड में रहता है।

एवरग्रीन है ब्लैक का फैशन

deepika in black

सर्दी का मौसम हो या गर्मी का आप हमेशा ब्लैक आउटफिट कैरी कर सकती हैं। यह कलर एवरग्रीन है, जिसे आप पूरे साल किसी भी समय पहन सकते हैं। जबकि हरे, ऑरेंज या फिर पीले जैसे रंग गर्मी के मौसम में ठंडक का एहसास दिलाते हैं लेकिन ब्लैक हमेशा पसंद किया जाता है। सर्दियों के मौसम में गर्म कपड़ों के लिए ब्लैक कलर चूज कर सकती हैं, यह आपके लुक को न सिर्फ क्लासी बनाएगा बल्कि इसमें आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी।

लुक को बनाएं खास

gorgeas

अगर आप गॉर्जियस दिखना चाहती हैं और समझ नहीं आ रहा कि क्या पहना जाए तो ब्लैक ट्राई कर सकती हैं, क्योंकि ब्लैक आपकी पर्सनैलिटी को निखारने की क्षमता रखता है। खास बात है कि हर उम्र के लोग इसे अपने वार्डरोब का हिस्सा बना सकते हैं। वहीं पार्टी या फिर किसी शादी फंक्शन में समझ नहीं आ रहा है क्या पहनें तो आप बिना किसी कनफ्यूजन के इसे पहन सकती हैं। इसके अलावा आप बोल्ड और हॉट लुक चाहती हैं तो यह परफेक्ट ऑप्शन है।

बेस्ट ऑप्शन है ब्लैक

black in tradition wear

अगर आप मीटिंग या फिर डेट पर जा रही हैं और बिल्कुल अलग दिखना चाहती हैं तो ब्लैक ट्राई करें। यह कैजुअल से लेकर ऑफिशियल लुक तक के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। ब्लैक आउटफिट के साथ सिंपल मेकअप करती हैं तो भी आप स्टाइलिश और एलिगेंट नजर आएंगी। इसलिए ज्यादातर लोग ब्लैक आउटफिट के साथ नॉर्मल मेकअप करना पसंद करते हैं या फिर ओकेशन के अनुसार इसे स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:सिल्वर ज्वेलरी में दिखना है और भी खूबसूरत तो इन एक्ट्रेसेस से लें टिप्स, लुक को ऐसे बनाएं आकर्षक

किसी भी रंग के साथ करें मैच

different color

ब्लैक को आप किसी भी रंग के साथ मैच कर सकती हैं। डेनिम जींस और ब्लैक टॉप, साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज, या फिर टैंक टॉप और ब्लैक स्कर्ट हर किसी में आप अपने लुक को निखार सकती हैं। खास बात है कि ब्लैक कलर के कपड़े आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। मौजूदा समय में ट्रेंड को देखते हुए आप ब्लैक कलर के आउटफिट का चुनाव कर सकती हैं। कई लोगों को अलग-अलग कलर के कपड़ों को मैच करने में समस्या होती है लेकिन ब्लैक के साथ ऐसा कुछ नहीं है।

इसे भी पढ़ें:विंटर्स की शादी में बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह करें लहंगा और साड़ी स्टाइल

एसेसरीज भी कर सकते हैं मैच

black accessries

आउटफिट के अलावा ब्लैक एसेसरीज भी आप किसी के साथ मैच कर सकती हैं। वैसे ब्लैक कलर की एसेसरीज काफी चलन में है, वॉच, हैंडबैग या फिर ज्वैलरी हर किसी में आपको शानदार कलेक्शन आसानी से मिल जाते हैं। इसे आप चाहें तो किसी के भी साथ मैच कर सकती हैं। ट्रेडिशनल हो या फिर पार्टी वियर अपने लुक के साथ कैरी कर सकती हैं। ब्लैक एसेसरीज में हैंडबैग और वॉच काफी कॉमन है।

Recommended Video

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP