how to make boots comfortable before wearing

सोल चुभने से लेकर हील के स्लिप होने तक, Boots पहनने में होती है परेशानी तो इन तरीकों से बनाएं कंफर्टेबल

नए बूट्स पहनने पर कभी उनका सोल पैरों में चुभता है तो कभी हील्स स्लिप होने का डर बना रहता है। कई बार बूट्स इतने सख्त होते हैं कि पैरों में छाले तक पड़ जाते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-28, 11:00 IST

सर्दियों का मौसम आते ही बूट्स हमारे स्टाइल का अहम हिस्सा बन जाते हैं। चाहे लॉन्ग बूट्स हों या एंकल लेंथ, ये न केवल ठंड से बचाते हैं बल्कि हमें एक स्मार्ट और स्टाइलिश लुक भी देते हैं, लेकिन अक्सर बूट्स पहनना जितना ग्लैमरस लगता है, उतना ही दर्दनाक भी हो सकता है। नए बूट्स पहनने पर कभी उनका सोल पैरों में चुभता है तो कभी हील्स स्लिप होने का डर बना रहता है। कई बार बूट्स इतने सख्त होते हैं कि पैरों में छाले तक पड़ जाते हैं। अगर आप भी इन परेशानियों की वजह से अपने पसंदीदा बूट्स को अलमारी में बंद करके रखती हैं तो अब वक्त आ गया है उन्हें बाहर निकालने का। यहां कुछ आसान और इफेक्टिव तरीके हम आपको बता रहे हैं जिनसे आप अपने बूट्स को आरामदायक बना सकती हैं।

सोल की चुभन को ऐसे करें दूर

अगर आपके बूट्स का सोल अंदर से सख्त है और चलते समय आपके तलवों में दर्द होता है तो सबसे अच्छा तरीका है 'कुशन इनसोल्स' (Cushion Insoles) का इस्तेमाल करना। बाजार में जेल वाले या मेमोरी फोम के इनसोल्स मिलते हैं जिन्हें आप बूट्स के अंदर फिट कर सकती हैं। ये न केवल चुभन कम करते हैं बल्कि पैरों को एक्स्ट्रा सपोर्ट भी देते हैं जिससे आप लंबे समय तक बिना थके चल सकती हैं।

way to make boots comfortable before wearing

हील स्लिप होने की समस्या का समाधान

कई बार बूट्स की हील्स चिकनी होती हैं जिससे फर्श पर फिसलने का खतरा रहता है। इससे बचने के लिए आप बूट्स के सोल के नीचे 'सैंडपेपर' (रेगमाल) रगड़ सकती हैं। इससे सोल थोड़ा खुरदरा हो जाएगा और जमीन पर आपकी पकड़ मजबूत बनेगी। इसके अलावा, आप बाजार में मिलने वाले 'एंटी-स्लिप पैड्स' भी हील के नीचे चिपका सकती हैं जो आपको गिरने से बचाएंगे।

यह भी पढ़ें: बाथरूम के नलों पर जम गया है खारा पानी? सफेद सिरके का यह छोटा सा हैक दागों को जड़ से मिटा देगा

जूतों के कटने या छालों से बचाव

नए बूट्स अक्सर पीछे की तरफ से पैर को काटते हैं जिससे छाले पड़ जाते हैं। इससे बचने के लिए आप मोटे मोजों का इस्तेमाल करें। अगर बूट्स ज्यादा टाइट हैं तो प्रभावित जगह पर थोड़ा सा पेट्रोलियम जेली या कोकोनट ऑयल लगा दें इससे चमड़ा नरम हो जाएगा। साथ ही, जूतों के पिछले हिस्से पर अंदर की तरफ 'हील ग्रिप्स' चिपकाने से भी पैर और जूते के बीच रगड़ कम होती है।

tips to make boots comfortable before wearing

टाइट बूट्स को ऐसे करें लूज

अगर आपके बूट्स थोड़े टाइट हैं और पैरों को भींच रहे हैं तो 'ब्लो ड्रायर' का नुस्खा आजमाएं। मोटे मोजे पहनकर बूट्स पहनें और फिर हेयर ड्रायर की गर्म हवा को टाइट जगहों पर घुमाएं। गर्मी से चमड़ा हल्का सा फैलता है और आपके पैर के आकार में ढल जाता है। ध्यान रखें कि ड्रायर को बहुत पास न ले जाएं वरना पॉलिश खराब हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Leftover Soap Reuse: अरे रुकिए! बचे हुए साबुन के टुकड़ों को फेंके नहीं, बनाएं Toilet Cleaner

आर्च सपोर्ट की कमी को करें पूरा

जिन लोगों के पैर फ्लैट होते हैं उन्हें बूट्स में अक्सर आर्च सपोर्ट न मिलने के कारण दर्द होता है। इसके लिए आप 'आर्च सपोर्ट पैड्स' का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये छोटे पैड्स जूते के अंदर फिट हो जाते हैं और पैर के बीच के हिस्से को सहारा देते हैं। इससे आपके पैरों का संतुलन बना रहता है और एड़ी में होने वाला दर्द भी काफी हद तक कम हो जाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।