
इस समय लड़कियों के फैशन में एक स्टाइल सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। वह जैकेट, स्वेटर हो या कोट, इन सभी स्टाइल के साथ बूट कैरी करना महिलाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है। सर्दियों में बूट्स न सिर्फ ठंड से बचाते हैं, बल्कि पूरे लुक को स्टाइलिश भी बनाते हैं। शॉर्ट बूट्स हों या लॉन्ग बूट्स, दोनों ही आपके आउटफिट को निखारते हैं और यह आपकी हाइट को लंबा दिखाने में भी मदद करते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको अलग-अलग स्टाइल के लेदर बूट्स डिजाइन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इन बूट्स की सबसे खास बात यह है कि लेदर या सुएड मटेरियल से बने बूट्स लंबे समय तक चलते हैं।
इसे ब्लैक एंकल बूट्स (Ankle Boots) डिजाइन कहा जाता है। यह आजकल बहुत ट्रेंड में हैं। इस बूट्स में ब्लॉक हील्स और जिपर डिजाइन है, जो इन्हें स्टाइलिश और कंफर्टेबल दोनों बनाता है। आपको चलने में पैरो में दर्द नहीं होगा। ये बूट्स 'स्किनी जींस' या 'एंकल लेंथ जींस' के साथ अच्छा लगता है। अगर आप इन्हें डेनिम जींस और एक टॉप या शर्ट के साथ पहनती हैं, तो भी यह अच्छा लगेगा।

image credit- XE Looks Store/ amazon
यह बूट्स थोड़े ज्यादा फैशनेबल और बोल्ड लुक देते हैं। इसमें लेस (Laces) और गोल्डन बकल (Buckles) का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे एक 'रफ-एंड-टफ' और प्रीमियम लुक देते हैं। यह पार्टी या आउटिंग के लिए ज्यादा बेहतर है। इसे आप शॉर्ट ड्रेस या स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं।

image credit- Longwalk Store/ amazon
ये बूट्स दिखने में काफी क्लासी और गर्म भी होते हैं। ब्लैक लेगिंग्स इन बूट्स के साथ सबसे बेस्ट लगती हैं। ये पैरों को लंबा और पतला फील देती हैं। लाइट ब्लू या डार्क डेनिम स्किनी जींस के साथ भी बूट्स अच्छी लगती है। अगर आप थोड़ा स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो इन्हें शॉर्ट स्कर्ट और ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा ब्लैक जींस और व्हाइट स्वेटर एक क्लासिक चॉइस है।
इसे भी पढे़ं- न्यू ईयर पार्टी में बिखेरना है हुस्न का जलवा? ट्राई करें ये लेटेस्ट शॉर्ट स्कर्ट लुक्स
image credit- overland/ pinterest
यह एक स्मूथ लेदर फिनिश वाला बूट है जिसमें साइड में चेन है। ये बूट्स शॉर्ट या मिडी ड्रेस के साथ बहुत एलिगेंट लगते हैं। गर आप लंबा ऊनी कोट (Trench Coat) पहन रही हैं, तो ये बूट्स उसे एक प्रोफेशनल और रॉयल लुक देंगे।
इसे भी पढ़ें- Party Wear Midi Dress: पार्टी में चाहती हैं क्लासी लुक तो, वियर करें ये 3 मिडी ड्रेसेस
image credit-Holly Barnes/pinterest
image credit- Calf Boots/pinterest, freepeople/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।