
सर्दियों के मौसम में पार्टी आउटफिट चुनते समय अक्सर हम स्टाइल और ठंड के बीच उलझ जाते हैं। ऐसे में 'हाईनेक' एक ऐसा आप्शन है जो आपको गर्म रखने के साथ-साथ बेहद क्लासी और मॉडर्न लुक भी देता है। चाहे आप कैजुअल लुक के लिए जींस पहन रही हों या फिर फेमिनिन और ग्रेसफुल लुक के लिए स्कर्ट, हाईनेक हर आउटफिट के साथ बखूबी जमता है। आजकल मार्केट्स में या फिर ऑनलाइन हाईनैक के कई लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइंस मौजूद हैं जो आपके पार्टी लुक में चार चांद लगाने में मदद कर सकते हैं।
कलर ब्लॉक्ड हाईनेक आजकल काफी ट्रेंड में है। इसमें दो या तीन अपोजिट कलर्स जैसे रेड एंड वाइट, ब्लू एंड पिंक, ब्लैक एंड क्रीम आदि का बड़े ब्लॉक्स में इस्तेमाल किया जाता है।

अगर आप क्रिसमस, न्यू ईयर या फिर किसी भी पार्टी के लिए जा रही हैं तो आप ऐसे ही कलर ब्लॉक्ड हाईनेक को अपने पार्टी वियर के तौर पर चूज कर सकती हैं। यह न केवल आपके लुक को वाइब्रेंट बनाता है, बल्कि तस्वीरों में भी बहुत अच्छा लगता है। इसके साथ आप मिनी स्कर्ट और लॉन्ग बूट्स भी पेयर कर सकती हैं।
अगर आपको सादगी पसंद है, तो 'सेल्फ स्ट्रिप्ड रिब्ड हाईनेक' आपके लिए बेस्ट है। इसमें कपड़े के अंदर ही धारियां (रिब्स) बनी होती हैं जो शरीर को एक अच्छी फिटिंग देती हैं। यह काफी स्ट्रेचेबल और आरामदायक होता है।

इसे आप अपनी हाई-वेस्ट जींस के साथ टक-इन करके पहनें। स्कर्ट के साथ यह काफी सोफिस्टिकेटेड लुक देता है, खासकर अगर आप इसके साथ एक पतली बेल्ट और हील्स कैरी करें।
यह भी पढ़ें: Winter Long Blazer Looks: जींस के साथ स्टाइल करें ये लॉन्ग ब्लेजर, देखें ट्रेंडी डिजाइंस
ओंब्रे इफ़ेक्ट का मतलब है एक ही रंग के अलग-अलग शेड्स का शेडिंग वाला स्टाइल। इसमें अक्सर ऊपर की तरफ हल्का रंग और नीचे जाते-जाते गहरा रंग होता है। पार्टी के लिए आप इस आप्शन को चुन सकते हैं।

जैसा कि आप फोटो में भी देख सकते हैं कि डार्क ब्लू और लाइट ब्लू के ये कॉम्बिनेशन वाला हाईनैक कितना सुंदर लग रहा है और आपके लिए एक दम परफेक्ट चॉइस है। यह डिजाइन देखने में काफी प्रीमियम लगता है और आपको एक एलिगेंट पार्टी लुक देता है।
यंग और ट्रेंडी लुक के लिए क्रॉप कटिड हाईनेक सबसे शानदार है। इसकी लंबाई कमर तक होती है जो इसे मॉम जींस या घेरदार स्कर्ट के साथ पहनने के लिए परफेक्ट बनाती है।

अगर आप पार्टी में थोड़ा बोल्ड लुक चाहती हैं तो इस स्टाइल को जरूर ट्राई करें। इसके साथ गले में एक स्लीक पेंडेंट पहनकर आप अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Winter Co-ord Set For Women: ठंड में ऑफिस लुक लगेगा स्टाइलिश पहनें को-ऑर्ड सेट, देखें डिजाइंस
आप प्लेन स्वेटर्स से बोर हो गई हैं तो प्रिंटेड हाईनेक ट्राई करें। इसमें फ्लोरल, एनिमल प्रिंट या जियोमेट्रिक पैटर्न काफी ट्रेंड में हैं।

चूंकि हाईनेक खुद में एक प्रिंटेड पीस है इसलिए इसे हमेशा प्लेन जींस या सिंगल कलर की स्कर्ट के साथ ही पहनें। यह आपके लुक को बैलेंस रखेगा और आपको एक स्टाइलिश 'फैशनिस्टा' वाली फील देगा।
कॉलर बोन हाईनेक डिजाइन आजकल फैशन में काफी छाया हुआ है, जो स्टाइल और ग्रेस का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। इसकी खास बात यह है कि गार्डन के पास से ये कॉलर की तरह फोल्ड हो जाता है और ऑफिशियल लुक देता है।

इसे आप सिर्फ पार्टी के दौरान ही नहीं बल्की किसी ऑफिस मीटिंग के दौरान भी पहन सकती हैं। ये डिजाईन वाले हाईनैक पहन ने से आपकी गर्दन लंबी और सुंदर नजर आती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।