विंटर वेडिंग में सबसे ज्यादा दिक्कत ऑउटफिट सलेक्शन को लेकर होती है। दरअसल, इस मौसम में हमको ऐसे कपड़ों को पहनना होता है। जिसमें हम ठंड से बचने के साथ अट्रैक्टिव और खूबसूरत भी नजर आएं। ऐसे में कभी-कभी लुक को स्टाइलिंग करने का तरीका सोचना पड़ता है। अक्सर शादी फंक्शन्स में पहनने के लिए लोगों की पहली पसंद एथनिक ऑउटफिट्स ही होते हैं। इंडियन लुक वेडिंग के लिए सबसे बेस्ट होता है।
बाजारों में कई तरह के रेडीमेड ब्लाउज मिल रहे हैं। जिसमें सर्दियों के लिए हाई नेक ब्लाउज बेस्ट है। ये आपको अलग-अलग डिजाइन्स और प्रिंट में मिल जाएंगे। इन ब्लाउज को आप, सिल्क, बनारसी, नेटिड, शिफॉन, जॉर्जेट हर तरह की साड़ी के संग वियर कर सकती हैं। यदि आप भी सर्दियों के मौसम में किसी शादी में शामिल होने जा रही हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ यूनिक हाई नेक ब्लाउज का कलेक्शन लेकर आए हैं। जिन्हें हम आपको किस तरह की साड़ी के साथ और कैसे स्टाइल करना है। उसका तरीका बताएंगे।
वेलवेट फुल स्लीव्स हाई नेक ब्लाउज
विंटर के लिए वेलवेट फैब्रिक सबसे बेस्ट होता है। यह हम ठंड से तो बचाता ही है। साथ ही, पार्टी में ग्लैमरस लुक भी देता है। आप इस तरह का ब्लाउज अपनी किसी भी कंट्रास्ट कलर की नेटिड साड़ी के संग स्टाइल करके खुद को स्मार्ट टच दे सकती हैं। इसके संग आप सिल्वर कलर का नेकलेस और मैचिंग इयररिंग कैरी करें। साड़ी का पल्लू आप ओपन रखें।
ये भी पढ़ें : Printed Blouse Designs: ऐसे प्रिंटेड ब्लाउज से सिंपल साड़ी को दें नया और स्टाइलिश टच, दिखेंगी सबसे जुदा
प्रिंटेड हाई नेक ब्लाउज
प्लेन शिफॉन साड़ी के संग प्रिंटेड हाई नेक ब्लाउज आपको विंटर वेडिंग में स्टनिंग लुक देगा। प्लेन साड़ी के साथ प्रिंटेड ब्लाउज परफेक्ट मैच रहेगा। कुंदन ज्वेलरी पेयर करके इसमें आपका लुक एकदम रॉयल दिखेगा। इस तरह की साड़ियां साड़ी के किसी छोटे फंक्शन में पहनी जा सकती हैं। पौनी हेयर स्टाइल और ओपन हेयर इसके संग बेस्ट रहेंगे। इसके पल्लू में आप प्लेट्स बना सकती हैं।
कॉलर विद हाई नेक ब्लाउज
View this post on Instagram
कृति सेनन का चिकन वर्क मरून कलर की साड़ी के साथ कॉलर विद हाई नेक ब्लाउज क्लासी लुक दे रहा है। आप भी इसको अपनी किसी चिकनकारी साड़ी के साथ या तो रेडीमेड खरीद सकती हैं या फिर स्टिच करा सकती हैं। सर्दियों में इस तरह के ब्लाउज परफेक्ट चॉइस हैं। इनको आप अपने किसी लहंगे के साथ भी वियर कर सकती हैं। इनके साथ आपको नेकपीस पहनने की जरूरत नहीं होती है। केवल इयररिंग से आपका लुक कंप्लीट हो जाएगा। साथ ही इसमें आपको पल्लू लूज रखना होगा।
एम्ब्रॉयडरी हाई नेक ब्लाउज
आप सिल्क या बनारसी साड़ी के संग ऐसे एम्ब्रॉयडरी वाले साउथ कॉटन हाई नेक ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपका लुक शानदार दिखेगा। साथ में गोल्डन कलर की पेंडेंट ज्वेलरी मैचिंग झुमकी इयररिंग आपको खूबसूरत लुक देंगे। इस साड़ी का पल्लू या तो आप ओपन रख सकती हैं या फिर बंगाली स्टाइल में भी ड्रेप कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें : साड़ी के साथ स्टाइल किए जा सकते हैं ये खूबसूरत वूलन ब्लाउज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit: Instagram/ kriti sanon/ Shae by SASSAFRAS/Studio Shringaar/SALWAR STUDIO
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों