इंडियन लुक में साड़ी के ऐसा पहनावा है। जिसका फैशन कभी नहीं आउट होता है। साड़ी को आप हर मौसम में और हर तरह के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। वहीं मार्केट में हर दिन साड़ी के नए-नए प्रिंट और स्टाइल करने के तरीके ट्रेंड करते रहते हैं। ऐसे में हर कोई अपना लुक अपडेट करना चाहता है। ताकि वो खुद को स्टाइलिश लुक दे पाए। प्लेन कपड़े दिखने में तो सिंपल लगते हैं, लेकिन इनको यदि आप सही तरीके से स्टाइल करते हैं तो आपका लुक गजब का दिखने लगता है।
यदि आपको भी प्लेन साड़ी पहनना पसंद है, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ स्टाइलिंग टिप्स देंगे। जिनको फॉलो करके आप खुद को गॉर्जियस लुक दे सकती हैं। दरअसल, आज हम आपको प्लेन साड़ी के साथ आप किस तरह के प्रिंटेड ब्लाउज पेयर करके खुद को फ्रेश लुक दे सकती हैं। उसके आइडियाज देने जा रहे हैं। आप इन ब्लाउज डिजाइन को एक बार जरूर अपनी किसी भी प्लेन साड़ी के साथ पेयर करके देखिएगा। इससे आपका लुक एकदम चेंज दिखने लगेगा।
अजरक प्रिंट कॉलर ब्लाउज
आजकल बाजारों में तरह-तरह के रेडीमेड ब्लाउज मिल रहे हैं। यह ब्लाउज आपको सिंपल और हैवी दोनों लुक में मिल जाएंगे। इस तस्वीर में दिखाया गया अजरक प्रिंट कॉलर ब्लाउज आप अपनी ब्लैक या रेड कलर की साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आपको आसानी से 200 से 400 की रेंज में मिल जाएंगे।
फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज
इस तरह का मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज आप अपनी किसी भी कलर की प्लेन साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। प्लेन साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज आपको एलिगेंट लुक देगा। इस तरह के डीपनेक ब्लाउज के संग गोल्डन पेंडेंट ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से मिल जाएंगे। अन्यथा आप इनको फैब्रिक लेकर टेलर से भी सिलवा सकती हैं।
ये भी पढ़ें : Readymade Blouse Designs: साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लगेंगे रेडीमेड ब्लाउज के ये नए डिजाइंस, नवरात्रि में करें ट्राई
सिल्क जरी वर्क डीप वी नेक ब्लाउज
यदि आप अपनी प्लेन शिफॉन साड़ी को रॉयल टच देना चाहती हैं, तो इस तरह एक सिल्क जरी वर्क ब्लाउज ऑप्शन में रख सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आजकल वेडिंग सीजन में आसानी से किसी लोकल मार्केट में मिल जाएंगे। इसके अलावा आपको ऐसा फैब्रिक भी मिल जाएगा। इन ब्लाउज को साड़ी के कंट्रास्ट कलर का पेयर करेंगी तो आपका लुक काफी अट्रैक्टिव दिखेगा।
लाइनिंग प्रिंट ब्लाउज
विद्या बालन ने पीच पिंक कलर की सिंपल साड़ी के साथ डार्क कलर का लाइनिंग प्रिंट ब्लाउज कैरी किया हुआ है। यदि आप भी एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत दिखने का सोच रही हैं, तो उनके लुक को कॉपी कर सकती हैं। इस तरह एक साड़ी ब्लाउज के संग ऑक्सीडाइज झुमके आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। आप भी डीवा की तरह वन फोर्थ स्लीव्स का ब्लाउज स्टाइल करें। आजकल ये खूब ट्रेंड में हैं।
ये भी पढ़ें : साड़ी के साथ स्टाइल किए जा सकते हैं ये खूबसूरत वूलन ब्लाउज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit: myntra/Instagram/THE WEAVE TRAVELLER/SALWAR STUDIO/Soch
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों