Readymade Style Blouse: 1000 रुपये से कम में भी मिल सकते हैं ये रेडीमेड ब्लाउज, प्लेन से लेकर फैंसी साड़ी लुक बन जाएगा खास

ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के लिए इसे सिंपल से फैंसी भी बनाया जा सकता है। इसके लिए लेटेस्ट फैशन ट्रेंड और अपने बॉडी के शेप का खास्तौर से ध्यान रखें।
image

साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए सही स्टाइलिंग करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए सही स्टाइल और डिजाइन का ब्लाउज चुनना भी बहुत जरूरी होता है। ऐसे में फैशन का दौर रोजाना तेजी से बदल रहा है और मार्केट में कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है।
आजकल की बात करें तो मार्केट में आपको रेडीमेड स्टाइल के ब्लाउज आसानी से देखने को मिल जाएंगे। तो आइये देखते हैं रेडीमेड स्टाइल ब्लाउज डिजाइंस, जो आपको सस्ते से सस्ते में आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही, बताएंगे इन ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-

वेलवेट डिजाइन ब्लाउज

velvet blouse

बदलते मौसम में फैंसी डिजाइन वाले ब्लाउज को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसमें आपको काफी फैंसी लुक देने वाले ब्लाउज देखने को मिल जाएंगे। इसमें मैरून कलर को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस तरह के वेलवेट ब्लाउज में आपको गोल्डन लेस वर्क वाले डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के ब्लाउज वेडिंग फंक्शन में देखने को मिल जाएगा।

डिजाइनर बैक डिजाइन ब्लाउज

back blouse

आजकल हर तरह के ब्लाउज मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। ऐसे में आजकल बैक में डिजाइन वाले ब्लाउज देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के ब्लाउज में आपको हैवी वर्क वाले डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इसे आप हर तरह की साड़ी के साथ में स्टाइल कर सकती हैं। आप चाहें तो इस तरह के ब्लाउज की स्लीव्स भी अपने हिसाब से कस्टमाइज करवा सकते हैं।

मल्टी-कलर ब्लाउज

multi color blouse

अगर आप प्लेन या सिंपल साड़ी को डिजाइनर लुक देना चाहती हैं तो मार्केट में मिलने वाले जयपुरी वर्क वाले ब्लाउज खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको ब्लू, रेड, पिंक जैसे अन्य कई कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे। इसे खासकर शिफॉन और जॉर्जेट साड़ी के साथ में पहनना पसंद किया जाता है।

multi color blouse design

इसे भी पढ़ें: Puff Sleeves Blouse Design: मोटी से लेकर पतली बाजू के लिए बेस्ट हैं ब्लाउज के लिए ये पफ स्लीव्स, सिंपल साड़ी लुक दिखेगा स्टाइलिश

अगर आपको ब्लाउज की ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: salwarstudio, mameraa, royskart, aayuracreation

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP