Puff Sleeves Blouse Design: मोटी से लेकर पतली बाजू के लिए बेस्ट हैं ब्लाउज के लिए ये पफ स्लीव्स, सिंपल साड़ी लुक दिखेगा स्टाइलिश

सिंपल साड़ी को स्टाइलिश अवतार देने के लिए आप ब्लाउज की नेकलाइन और स्लीव्स के लिए मॉडर्न स्टाइल का डिजाइन चुन सकती हैं।
image

साड़ी लुक को आकर्षक बनाने के लिए हम इसे कई तरह से स्टाइल करते हैं। आए दिन फैशन के बदलते दौर में सिंपल साड़ी को स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देने के लिए हम ब्लाउज की नेकलाइन और स्लीव्स के लिए आकर्षक डिजाइन ढूंढें जा सकते हैं।
आजकल स्लीव्स की बात करें तो ब्लाउज को आकर्षक लुक देने के लिए आप पफ डिजाइन बनवा सकते हैं। आइये देखते हैं सिंपल साड़ी लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए पफ डिजाइन स्लीव्स की लेटेस्ट डिजाइंस और जानेंगे इन्हें स्टाइलिश बनाने का आसान तरीका-

नेट पफ स्लीव्स डिजाइन

net sleeves

नेट डिजाइन आजकल काफी चलन में है। इस तरह की स्टाइलिश स्लीव्स बनवाने के लिए आप पतले डिजाइन के नेट फैब्रिक इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहें तो सिंपल नेट में मीडियम साइज के पर्ल्स लगवाकर फैंसी लुक दे सकती हैं। इस तरह की स्लीव्स आप किसी भी पुरानी स्लीवलेस ड्रेस में भी लगवा सकती हैं।

सिंपल पफ स्लीव्स डिजाइन

puff sleeves (3)

अगर आप सिंपल से लुक में भी रॉक करना चाहती हैं तो इस तरह के स्टाइलिश डिजाइन की पफ स्लीव्स बनवा सकती हैं। देखने में इस तरह का डिजाइन काफी रॉयल और क्लासी लुक देने का काम करता है। इस तरह की स्लीव्स के साथ में आप साड़ी की ड्रेपिंग प्लीट्स में कर सकती हैं।

फ्रिल पफ स्लीव्स डिजाइन

frill sleeves

स्लीव्स को फैंसी लुक देने का सोच रहे हैं तो इस तरह की रफल डिजाइन वाले स्लीव्स आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। इसमें आप चाहें तो बारीक वाले बीड्स या लटकन की मदद लेकर स्लीव्स को स्टाइलिश लुक दे सकते हैं। इस तरह की स्लीव्स को बनवाने के लिए आप किसी भी फैब्रिक की मदद ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Blouse Designs: ब्लाउज के ये डिजाइंस हैवी ब्रेस्ट के लिए रहेंगे खास

अगर आपको स्लीव्स के डिजाइंस पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


Image Credit: house of blouse, myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP