सूट तो आप और हम सभी पहनना पसंद करते हैं। इसमें आपको कई तरह की वैरायटी मिल जाएगी। वहीं कई बार हम अपनी बढ़ती उम्र को छिपाने के लिए कई तरह के ट्रेंड्स को फॉलो करते हैं। ऐसे में कई बार हम और आप अपने लिए सही तरह के ऑउटफिट चुनते समय काफी कंफ्यूज भी हो जाते हैं और जल्दबाजी के कारण बिना सोचे-समझे कुछ भी खरीद लेते हैं।
अगर आप भी हमारी तरह यही गलती कर देती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं मैरून कलर के लेटेस्ट सूट डिजाइंस जिन्हें आप कर सकती हैं तरह-तरह से स्टाइल।
बता दें कि यह पाकिस्तानी सूट खासकर प्लस साइज बॉडी टाइप के लिए बेस्ट रहता है। इस तरह का मिलता-जुलता डिजाइन आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये में मिल जाएगा। (ऐसे रखें सिल्क साड़ी का ख्याल)
HZ Tip : अगर इस तरीके का सूट आप किसी फंक्शन के लिए पहन रही हैं तो आप कुंदन ज्वेलरी को साथ में स्टाइल करें। साथ ही मेकअप को मिनिमल ही रखें। आप चाहे तो पंजाबी जूती से लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : ऐसे करें पटियाला सूट को स्टाइल, दिखेंगी लाजवाब
आजकल प्लेन अनारकली सूट को काफी सराहा जा रहा है। इस तरह का सूट आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। ऐसा डिजाइन आप खुद टेलर की मदद से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ आप स्ट्रैट प्लाजो बनवा सकती हैं। साथ ही हैवी दुपट्टे के साथ लुक को कंप्लीट करें। वहीं मेकअप के लिए आप पिंक कलर को चुनें और बेस को ड्युई रखें।
इसे भी पढ़ें : ऐसे चुनेंगी ऑउटफिट तो 45 साल की उम्र में भी दिखेंगी 40 की
दुपट्टे के लिए हैवी वर्क कैरी करना आजकल नया ट्रेंड सा बन गया है। बता दें कि इस तरीके के सूट आपको करीब 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। साथ ही आप चाहे तो सलवार की जगह पेंट भी सिल्वा सकती हैं। इस तरीके का सूट हर बॉडी टाइप के लिए बेस्ट रहता है। बता दें कि इस तरह का डिजाइन आप किसी भी छोटे-मोटे फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं। (पटियाला सूट के नए डिजाइन)
HZ Tip : इस तरीके के सूट के साथ आप लिप्स के लिए बोल्ड कलर चुनें। साथ ही आप आई मेकअप के लिए न्यूट्रल कलर चुनें। आप चाहे तो गोटा-पट्टी लैस से सूट को यूनीक लुक दे सकती हैं।
इसी के साथ अगर आपको ये मैरून कलर सूट के डिजाइन और उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही अपनी राय कमेंट बॉक्स में हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Courtesy : theloom, perniaspopupshop, utsavfashion
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।