कॉटन की साड़ी में जो एलिगेंस और ग्लैमर आता है, वो और किसी साड़ी में नजर नहीं आता है। यह बात समझने वाली महिलाओं की वॉर्डरोब में आपको एक नहीं अनेक कॉटन साडि़यां मिल जाएंगी। वैसे तो आपको कॉटन की अमूमन साडि़यों के साथ ब्लाउज पीस मिलेंगे, मगर कोई सिंपल सी दिखने वाली कॉटन साड़ी के साथ आप डिजाइनर प्रिंटेड ब्लाउज पहनने चाहती हैं, तो ऐसा भी कर सकती हैं। इसके लिए आपको अपनी साड़ी को कॉमप्लीमेंट करते हुए प्रिंट का ब्लाउज अपने लिए सिलवाना चाहिए।
प्रिंट वाले ब्लाउज के लिए बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। आपको बाजार में हर तरह का कपड़ा मिल जाएगा। हां, इस बात ध्यान रखें कि आप कॉटन साड़ी के साथ कॉटन के ब्लाउज ही सिलवाएं। आप अगर सिंपल साड़ी के साथ स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक पाना चाहती हैं, तो प्रिंटेड ब्लाउज के साथ उसे पेयर करें । ऐसे में, आइए जानते हैं कुछ आकर्षक और ट्रेंडी प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइंस के बारे में, जो आपकी सिंपल साड़ी को भी शानदार लुक दे सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-5 Dori Blouse Designs: ब्लाउज की बैक को आकर्षक लुक देने के लिए सुंदर-सी डोरी लगवाएं, देखें डिजाइंस
शेवरॉन प्रिंट ब्लाउज
शेवरॉन प्रिंट वाले ब्लाउज सिंपल साड़ी को स्टाइलिश अंदाज देने के लिए एक ट्रेंडी विकल्प है, यह प्रिंट जिगजैग पैटर्न में होता है, जो किसी भी साड़ी के साथ बेहद आकर्षक लगता है। शेवरॉन प्रिंट ब्लाउज में आपको तरह-तरह के पैटर्न देखने को मिलेंगे। यह ब्लाउज आपके फैशन सेंस को एक नई पहचान देने में मदद करेगा।
1. अजरक प्रिंट ब्लाउज
अजरक प्रिंट का खास पैटर्न और खूबसूरत रंगों का संयोजन इसे बेहद आकर्षक बनाता है। इस प्रिंट का इतिहास बहुत पुराना है और इसका उपयोग शिल्प कला में होता रहा है। अगर आपके पास कोई गुजराती लुक वाली सिंपल सी कॉटन साड़ी है, तो अजरक प्रिंट का ब्लाउज उस पर बहुत अच्छा लगेगा। यह कॉम्बिनेशन आपको एक शानदार एथनिक लुक देगा। आप इस तरह के ब्लाउज को सफेद, काले, नीले या लाल रंग की साड़ियों के साथ पहन सकती हैं।
2. मधुबनी प्रिंट ब्लाउज
मधुबनी प्रिंट की विशेषता यह है कि इसमें ग्रामीण जीवन, प्रकृति और पौराणिक कथाओं की झलक मिलती है। यह प्रिंट अपने जीवंत रंगों और जटिल डिजाइन के लिए प्रसिद्ध है। आपको बाजार में मधुबनी साड़ी में अच्छी वेराइटी मिल जाएगी। मगर यह महंगी होती हैं, इसलिए हर किसी के लिए यह पॉकेट फ्रेंडली नहीं है, फिर भी अपने शौक को पूरा करने के लिए आप मधुबनी प्रिंट वाला ब्लाउज किसी हल्के रंग की साड़ी के साथ पेयरअप करके अपनी सादगी में भी एक खास नयापन जोड़ सकती हैं। यह लुक खासकर पारंपरिक कार्यक्रमों और त्योहारों के लिए परफेक्ट है।
इसे जरूर पढ़ें-Tube Blouse Neckline Designs: साड़ी के साथ ट्यूब ब्लाउज पहनकर पाएं ग्लैमरस लुक, देखें डिजाइंस
3. कलमकारी प्रिंट ब्लाउज
कलमकारी प्रिंट का ब्लाउज एक और बेहतरीन विकल्प है, जो आपकी सिंपल लुक वाली साड़ी को डिजाइनर अंदाज दे सकता है। इस प्रिंट की खासियत इसकी अद्भुत कलात्मकता और रंगों का मेल है। कलमकारी प्रिंट्स में भगवानों, पशु-पक्षियों और पेड़ों के चित्र होते हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं। आप इसे विभिन्न रंगों की साड़ियों के साथ मिक्स एंड मैच कर सकती हैं, जिससे आपको एक स्टाइलिश और फ्यूजन लुक मिलेगा।
4. बाग प्रिंट ब्लाउज
बाग प्रिंट में रंगों और डिजाइनों का बेहतरीन तालमेल होता है, जो आपकी साड़ी को और भी आकर्षक बना सकता है। यह प्रिंट खासकर सूती कपड़े पर बेहद अच्छा लगता है। बाग प्रिंट ब्लाउज को आप हरे, लाल, पीले जैसे रंगों की साड़ियों के साथ पहन सकती हैं। यह लुक खासकर गर्मियों के मौसम में बहुत अच्छा लगता है, क्योंकि यह प्रिंट हल्का और आरामदायक होता है।
5. पोल्का डॉट्स प्रिंट ब्लाउज
अगर आप कुछ क्लासिक, रेट्रो और स्टाइलिश चाहती हैं, तो पोल्का डॉट्स प्रिंट ब्लाउज एक बेहतरीन विकल्प है। इस डिजाइन की खासियत यह है कि यह हमेशा फैशन में रहता है। पोल्का डॉट्स प्रिंट ब्लाउज को आप किसी भी रंग की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। यह लुक न केवल आपको स्टाइलिश बनाएगा, बल्कि आपको एक रेट्रो टच भी देगा। इस तरह के ब्लाउज को पहनकर आप अपनी सिंपल साड़ी को भी एक नया और आकर्षक लुक दे सकती हैं।
इन ट्रेंडी और स्टाइलिश प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइंस के साथ, आप अपनी सिंपल साड़ी को भी ग्लैमरस बना सकती हैं। चाहे आपको किसी खास मौके के लिए तैयार होना हो या फिर रोजमर्रा की दिनचर्या में थोड़ा अलग दिखना हो, इन ब्लाउज डिजाइंस को अपनाकर आप हमेशा फैशनेबल दिख सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों