herzindagi
new net saree design

सिंपल लुक पाने के लिए कृति सेनन की इन नेट साड़ियों से लें इंस्पिरेशन

किसी इवेंट में अगर आप साड़ी पहनन का सोच रही है और इस बात को कन्फ्यूज्ड हैं  कि किस तरह की साड़ी पहने तो आप इस आर्टिकल में बताए गये साड़ी डिज़ाइन से आइडिया ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-03-19, 13:10 IST

साड़ी अब अब हर तरह के अवसरों में पहनी जाने लगी है। शादी या अन्‍य फंक्शन में भी महिलाएं साड़ी पहनने से पीछे नहीं हटती हैं। साड़ी को लेकर महिलाओं में ये क्रेज इसलिए भी बढ़ रहा है,क्‍योंकि साड़ी में ढेरों वेराइटी आने लगी हैं। अब साड़ी आपको ऑफिस में पहननी हो या किसी धार्मिक आयोजन में, आपको सभी तरह के अवसरों पर अलग-अलग तरह की साड़ी डिजाइंस और पैटर्नस के विकल्‍प मिल जाएंगे। लेकिन कई बार महिलाएं ऐसी साड़ी की तलाश में रहती हैं,  जो सिम्पल हो और मगर पहनने के बाद लुक अट्रैक्‍टिव लगे। इस आर्टिकल में हम आपको एक्ट्रेस कृति सेनन की कुछ ऐसी ही डिजाइनर साड़ियों के बारे बताएंगे जिन्हें आप पार्टी या किसी इवेंट में कैरी कर सकती हैं। इन साड़ियों को कैरी करना आसान भी है और यह आपको मार्केट में सस्‍ते दामों में मिल भी जाएंगी।

गोल्डन नेट साड़ी

latest net saree designs kriti sanon

सिम्पल लुक के लिए एक्ट्रेस कृति सेनन की नेट वाली गोल्डन साड़ी से आइडिया ले सकते हैं। अगर आप स्लिम हैं,  तो आप इस तरह की साड़ी पार्टी या इवेंट में कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी को आप लाइट ज्वैलरी के साथ कैरी करेंगी तो लुक और भी ज्‍यादा बेहतर आएगा।अगर आप गोल्डन रंग की साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो आप इसी डिज़ाइन में और भी रंग की साड़ी चुन सकती हैं।

और पढ़ें : रोजाना पहनने के लिए साड़ी के ये डिजाइंस रहेंगे बेस्ट, देखें तस्वीरें

ब्लैक नेट साड़ी 

net saree design

स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक के लिए एक्ट्रेस की तरह ब्लैक रंग की साड़ी भी चुन सकती हैं। ये लाइट वेट साड़ी है और महिलाएं इस साड़ी को हैवी ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।  महिलाएं फुल स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ भी इस तरह की साड़ी को  कैरी कर सकती हैं। इससे पार्टी में उन्हें एक नया और खूबसूरत लुक देगा। इस तरह की साड़ी के कई सारे डिजाइन आपको मार्केट में बेहद ही कम दाम में मिल जाएंगे।

और पढ़ें : साड़ी के इन खास डिजाइंस में आप दिखेंगी लंबी

ब्लू नेट साड़ी 

latest net saree designs

नेट की साड़ी में आप ब्लू रंग की साड़ी भी चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी आप शॉर्ट ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती है दिन का समय हो या रात को होने वाले इवेंट्स में आपका साड़ी पहननी हो,  दोनों ही जगह आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं। ये साड़ी आप बाजार से खरीद सकते हैं, बाजार में इस तरह की साड़ी आपको 1000 रुपये से 1500 रुपये रेंज के अंदर मिल जाएगी।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें और इस आर्टिकल पर अपनी  राय ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हर जिंदगी को फॉलो करें।

Image source : Instagram (Kriti Sanon)

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।