साड़ी के इन खास डिजाइंस में आप दिखेंगी लंबी

साड़ी के डिजाइन को चुनते समय आपको लेटेस्ट फैशन के साथ-साथ अपनी बॉडी शेप का खास ध्यान रखना जरूरी होता है। लुक को आकर्षक बनाने के लिए ब्लाउज के लिए स्टाइलिश डिजाइन चुन सकती हैं।

saree designs that will make you look tall in hindi

हम सभी अक्सर साड़ी को पहनना पसंद करते हैं। इसके कई डिजाइन भी आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। वहीं क्या आप जानती हैं कि साड़ी को भी स्टाइल करने के कई तरीके होते हैं और इसे बॉडी शेप के हिसाब से स्टाइल करना चाहिए?

अक्सर हम लंबी दिखने के लिए साड़ी पहनते हैं। वहीं लंबी दिखने के चक्कर में आपको बॉडी शेप का खास ख्याल रखना चाहिए। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं साड़ी के कुछ ऐसे पैटर्न जो आपकी बॉडी को सही शेप देकर आपकी हाइट को लम्बा दिखाने में मदद करेंगे। वहीं ऐसा करने से आपका लुक बेहद स्टाइलिश नजर आएगा।

सिल्क साड़ी

silk saree ankita lokhande

इस खूबसूरत सिल्क साड़ी को डिजाइनर ब्रांड Samyakk Sarees द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2500 रुपये से लेकर 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के आप बालों के लिए बन हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। साथ ही ग्रीन कलर की ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :साड़ी में दिखना चाहती हैं लाजवाब तो कैटरीना कैफ से लें इंस्पिरेशन

बॉर्डर वर्क साड़ी

बॉर्डर वर्क साड़ी देखने में काफी ग्लैमरस लुक देने में मदद करती है। इस खूबसूरत रेड साड़ी को डिजाइनर अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप गोल्डन कलर के हैवी ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :क्लासी और मॉडर्न दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी, देखें डिजाइंस

क्लासी ब्लैक साड़ी

kriti sanon black saree

ब्लैक कलर बॉडी को परफेक्ट शेप देने में मदद करता है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती सी थ्रू साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है।

HZ Tip : लुक को क्लासी बनाने के लिए आप गोल्डन या ग्रीन स्टोन वाली ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों में एक्सेसरीज की तरह लाल रंग के गुलाब को स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आपको लंबी दिखने के लिए साड़ी के ये लेटेस्ट डिजाइंस और उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP