हाई नेक ब्लाउज़ के साथ स्टाइल करें ये ज्वेलरी, लगेंगी खूबसूरत

अगर आप हाई नेक ब्लाउज अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर रही हैं तो इसके साथ आप अलग-अलग तरह की ट्रेंडी ज्वेलरी को पेयर कर सकती हैं।

Jewellery designs idea high neck blouse

ब्लाउज डिजाइन अलग-अलग तरह के होते हैं, जिन्हें हम सभी महिलाएं अपनी पसंद के हिसाब से स्टाइल करती हैं, चाहे वो ज्वेलरी के साथ हो या फिर साड़ी या लहंगे के साथ। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि, हमें समझ नहीं आता की किस ब्लाउज के साथ कौन सी ज्वेलरी को स्टाइल करें ताकि लुक पूरा हो सके।

इस तरह का सवाल सबसे ज्यादा हाई नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ आता है। कई बार होता है कि, आप सिंपल लुक चाहती हैं लेकिन समझ नहीं आता की क्या ज्वेलरी वियर करें जो अच्छी भी लगे और सिंपल भी हो। इसके लिए आप इन डिजाइनर ज्वेलरी पर नजर डाल सकती हैं। इस तरह की ज्वेलरी पहनने में काफी कंफर्टेबल होती हैं साथ ही आपके लुक को अच्छा बनाती हैं।

स्टोन ज्वेलरी सेट

Stone jewllery set

अगर आपका मन गोल्ड या फिर हैवी ज्वेलरी पहनने का नहीं है तो ऐसे में आप स्टोन वर्क वाले सेट पहन सकती हैं। ये सेट दिखने में जितने सुंदर होते हैं पहनने में उतने ही अच्छे लगते हैं। आप इन्हें अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं। हाई नेक ब्लाउज डिजाइन के लिए आप कलर के हिसाब से ज्वेलरी खरीदें। इस बात पर ध्यान दें कि, अगर आपका नेकलेस चोड़े डिजाइन में है तो इसके साथ छोटे इयरिंग्स को पेयर करें। इससे लुक परफेक्ट लगेगा।

इसे भी पढ़ें: हाउस पार्टी में नहीं पड़ेगा आपका लुक फीका, अपनाएं ये स्टाइलिंग टिप्स

चेन सेट

Chain set designs

आजकल कई तरह के चेन सेट आपको मार्केट के साथ-साथ ऑनलाइन भी मिल जाएंगे। जिसमें आपको कई सारी अलग-अलग वैरायटी देखने को मिलेगी। अगर आपको हाई नेक ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल करने का मन है तो आप इसमें सिंपल डिजाइन खरीद सकती हैं। ये डिजाइन दिखने में भी काफी क्लासी लगते हैं और पहनने के बाद ब्लाउज का एक अलग लुक क्रिएट करते हैं। इस तरह के नेकलेस को आप पार्टी या फिर किसी फैमिली फंक्शन में पहन सकती हैं।

बीड्स सेट

Beads design

अक्सर हम पर्ल के सेट पहनना पसंद करते हैं। लेकिन इस बार आप अपने ब्लाउज के कलर को मैच करके बीड्स सेट को स्टाइल करें। ये सेट काफी क्लासी लगते हैं साथ ही रॉयल लुक क्रिएट करते हैं। इस तरह के लुक के लिए आप छोटे बीड्स या बड़े बीड्स डिजाइन को अपने फेस कट के हिसाब से खरीद सकती हैं और स्टाइल कर सकती हैं। इसके डिजाइन आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: इन 7 डीप बैक ब्‍लाउज डिजाइन्‍स में आप दिखेंगी बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस जैसी स्‍टाइलिश

आपको ये डिजाइन कैसे लगे इसके बारे में हमारे साथ जानकारी जरूर शेयर करें।

आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो, इसे शेयर करना ना भूले और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP