शादी हो या फिर कोई पार्टी ट्रेडिशनल अवतार की अपनी खास बात है। साड़ी हो या फिर लहंगा हम इसे खरीद तो लाते है, लेकिन इसे खरीदते समय हमारे दिमाग में एक ही बात आती है कि आखिर इसका ब्लाउज डिजाइन कैसे बनवाना है। जिससे हमें परफेक्ट लुक मिलें। फैशन की इस दौर में कोई भी पीछे नहीं है। हर महिला ट्रेंडी ब्लाउज बनवाना चाहती है। गर्मियों के इस सीजन में डीप बैक ब्लाउज फैशन में हैं और हमारी बॉलीवुड की ज्यादातर एक्ट्रेसेस साड़ी के साथ इसे कैरी कर रही हैं। यह सभी लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन बेहद ही अच्छे है। अगर आपको भी साड़ी पहनना हैं और कुछ अलग और ट्रेंडी बनवाने का है मूड है तो यहां दिए एक्ट्रेसेस के ये खूबसूरत डीप बैक ब्लाउज ट्राई करें। ये डिजाइन आपको देंगे परफेक्ट लुक।
इसे जरूर पढ़ें:शादी में पहनना चाहती हैं साड़ी, बॉलीवुड दीवाज की तरह ब्लाउज को बनाएं स्टाइलिश
आइए इस लेटेस्ट डीप बैक ब्लाउज के साथ शुरुआत करते हैं, प्रियंका चोपड़ा ने फ्रांस में जोनास और सोफी टर्नर की शादी के लिए सब्यसाची की डिजाइन की हुई पिंक पेस्टल कढ़ाई वाली साड़ी पहनी थी। प्रियंका ने अपनी इस खूबसूरत साड़ी को एक शानदार नेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था। इसका डीप वी बैक था। इसमें प्रियंका बेही ही खूबसूरत लग रही थी। आप भी नेट कढ़ाई वाली साड़ी के साथ इसे कैरी कर सकती हैं।
ईशा अंबानी की शादी के लिए, दीपिका पादुकोण ने Faabiiana द्वारा डिजाइन की सुंदर रेड कलर की साड़ी पहनी थीं। यह एक प्लेन रेड साड़ी थी जिसमें रफ़ल और लंबा पल्लू था। उनकी साड़ी को हाल्टर नेक ब्लाउज, जिसमें बैक में जोड़ा स्ट्रैप था, के साथ पेयर किया गया था। जो अपनी साड़ी के साथ हाल्टर स्टाइल का ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं उनके लिए यह एक शानदार डिजाइनहो सकता है।
मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर समरी व्हाइट साड़ी में देखा गया। उसने अपनी साड़ी को एक कट स्लीव्स प्लेन ब्लाउज के साथ पेयर किया है। कंगना के ब्लाउज का ये बैक पोटली बटन हुक डिजाइन बहुत अच्छा लग रहा है। अगर आप साड़ी के साथ ब्लाउज को सिंपल लेकिन स्टाइलिश रखना चाहती हैं तो यह डिजाइन आपके बहुत काम आएगा।
कट आउट बैक डिजाइन कभी भी फैशन से बाहर नहीं हुआ। पहले की तरह आज भी इसे बहुत पसंद किया जाता है। यह एक ब्लाउज डिज़ाइन ऐसा है जो हर बॉडी टाइप पर अच्छी लगती है। आप अपनी पसंद के अनुसार बैंड की थीकनेस पर काम कर सकते हैं। करीना कपूर ने भी इस स्टाइल को कैरी किया है।
इसे जरूर पढ़ें:जाह्नवी कपूर के ग्लैमरस ब्लाउज़ डिज़ाइन, जिन्हें देखकर धड़कता है हर फैन का दिल
सोनाक्षी सिन्हा के दबंग 3 सेट की एक फोटो पोस्ट करने के बाद से ही सिंगल डोरी ब्लाउज डिजाइन काफी फेमस हो गया है। फिल्म में अपने किरदार रज्जो के लिए, सोनाक्षी ने बहुत सारी साड़ी पहनी हैं और उनके ब्लाउज के ज्यादातर डिजाइन इसी तरह के थे। यह सच में बहुत सिंपल है, लेकिन अगर आप इसे थोड़ा सा स्टाइलिश करना चाहती हैं तो आप इसमें सुंदर लैटकन्स लगा सकती हैं।
जोफी की शादी के लिए आलिया भट्ट ने सब्यसाची की डिजाइन की रेड कलर की साड़ी पहनी थीं। आलिया ने इस खूबसूरत साड़ी को क्लासिक रेड डीप बैक ब्लाउज के साथ पेयर किया है। यह एक बहुत ही सिंपल डिजाइन है, लेकिन बहुत ही अद्भुत लग रही है।
डोरी ब्लाउज डिजाइन भी इस सीजन में बेहद पसंद किया जा रहा है। कृति सनोन ने इस खूबसूरत ब्लू कलर की इम्बिलिश्मन्ट साड़ी लहंगे के साथ डोरी ब्लाउज के पहना है। इसमें सुंदर ब्लू tassels के साथ पीछे दो डोरिस है।
आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के इन डीप बैक ब्लाउज को अपनाकर साड़ी में स्टाइलिश दिख सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।