हर लड़की अपनी शादी के खास मौके पर सबसे लेटेस्ट फैशन कैरी करना चाहती है। ट्रेडिशनल ब्राइडल साड़ी या लहंगा का लुक ब्लाउज़ के बिना अधूरा है। अगर आपब्राइडल ब्लाउज़ के लेटेस्ट डिज़ाइन ढूंढ रही हैं तो आप इन्हें जरुर देखिये। शादी के आउटफिट को लेकर हर दुल्हन की अपनी पसंद होती है। किसी को अल्ट्रा ग्लैमरस ब्लाउज़ के डिज़ाइन पसंद होते हैं तो किसी को ट्रेडिशनल और किसी को लेटेस्ट डिज़ाइन के ब्लाउज़ पहनना पसंद होता है। ऐसे में जब आप अपनी शादी पर इतना खर्चा कर रही हैं और आपने महंगी साड़ी या लहंगा खरीदा है तो आप उसके साथ ब्लाउज़ तो जरूर खास बनवाना चाहेंगी। फैशन के साथ अगर आप चलेंगी तो हमेशा ही स्टाइलिश कहलाएंगी। इतना ही नहीं आपको दुल्हन के लिबास में सजा देख दूसरी लड़कियां भी आपको कॉपी जरूर करना चाहेंगी। अगर आप अपनी शादी के इस बेहद खास आउटफिट को और भी खास बनाना चाहती हैं तो ये ब्लाउज़ के इन डिज़ाइन्स में से आपको एक डिज़ाइन तो जरूर पसंद आएगा।
रफ्फल स्लीव्स डिज़ाइन ब्राइडल ब्लाउज़
इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस साड़ी हो या फिर ब्लाउज़ रफ्फल स्टाइल को कुछ ज्यादा ही कैरी कर रही हैं। आप अगर अपने लिए लेटेस्ट डिज़ाइन का ब्राइडल ब्लाउज़ सिलवाने जा रही हैं तो आप इस तरह की रफ्फल स्लीव्स और बैक साइड में फ्रिंज डिज़ाइन लेस लगाकर उसे बनवा सकती हैं। फ्रिंज लेट को आप ब्लाउज़ में आगे की तरफ नीचे की साइड भी लगवा सकती हैं। इससे आपके ब्लाउज़ को और भी हैवी लुक मिलेगा।
रॉयल लुक ब्राइडल ब्लाउज़ डिज़ाइन
ट्रेडिशनल डिज़ाइन के सिंपल ब्लाउज़ की बैकसाइड पर आप लटकन की तरह इस तरह की डिज़ाइनर मोती और कुंदन वाली लड़ी लगवाकर उसे और भी स्टाइलिश बनवा सकती हैं। ब्राइडल ब्लाउज़ का ये डिज़ाइन आपको रॉयल लुक देगा।
इसे जरूर पढ़े-साड़ी के साथ ब्लाउज़ पहनने का फैशन हो चुका है पुराना
ब्राइडल साड़ी ब्लाउज़ डिज़ाइन
अगर आप अपनी शादी के दिन सिल्क साड़ी पहन रही हैं तो आप उसके साथ ब्लाउज़ सिलवाते समय कुछ बातों का खास ख्याल जरूर रखें। सबसे पहले तो ये कि आप साड़ी का पल्ला कैसे कैरी करने वाली हैं। किस तरह की ब्राइडल ज्वेलरी पहनेंगी। इसके बाद आप अपने ब्लाउज़ का डिज़ाइन सलेक्ट करें। वैसे बन्द गला डिज़ाइन के ब्लाउज़ रॉयल ब्राइड लुक देते हैं। इश ब्लाउज़ के डिजा़इन की तरह आप ब्लाउज़ की स्लीव्स के नीचे और ब्लाउज़ के नीचे लेस लगवा सकती हैं। फ्रिंज डिज़ाइन की लेस इन दिनों काफी ट्रेंड कर रही है। वैसे इस तरह के डिज़ाइन का ब्लाउज़ आप सिर्फ 456 रुपये में भी मिल रहा है। आप इसे ऑनलाइन यहां से खरीद सकती हैं।
मॉर्डन ब्राइडल ब्लाउज़ डिज़ाइन
अगर आप अपनी शादी के दिन लाइट और मॉर्डन लुक चाहती हैं तो आप साड़ी के साथ लेटेस्ट डिज़ाइन का मॉर्डन ब्लाउज़ जरूर पहनना चाहेंगी। कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ और कीहोल नेक डिज़ाइन ब्लाउज़ इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। इस तरह के डिज़ाइन आपको जरूर पसंद आएंगे। ये पहनने में बेहद आरामदायक तो हैं ही साथ ही ये आपको स्टाइलइिश लुक भी देते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-बॉलीवुड एक्ट्रेस जो ट्यूब ब्लाउज़ पहनती हैं वो गिरते क्यों नहीं ?
हाई नेक बेल स्लीव्स ब्राइडल ब्लाउज़ डिज़ाइन
आप फुल स्लीव्स ब्राइडल ब्लाउज़ भी बनवा सकती हैं। बेल स्लीव्स इन दिनों काफी पॉपुलर है। उल्टे पल्ले की साड़ी के साथ आप इस तरह के ब्लाउज़ कैरी कर सकती हैं। ये आप सिंपल और एलीगेंट लुक देते हैं। इस तरह के ब्राइडल ब्लाउज़ अगर आप अपनी शादी के दिन पहन रहीं है तो आपको इसके साथ ब्राइडल ज्वेलरी या चूड़ियां पहनने की जरूरत भी नहीं है। इस ब्लाउज़ में प्लेटिड बेल डिज़ाइन स्लीव्स के बॉटम पर बना है।
वैसे आप इस तरह के और इसके अलावा भी कई नए लेटेस्ट डिज़ाइन के ब्लाउज़ 249 रुपये से लेकर 999 रुपये तक में यहां से खरीद सकती हैं। ऑनलाइन के ज़माने में तो आप घर बैठे-बैठ शॉपिंग कर सकती हैं। रेडीमेड ब्लाउज़ में आपको सिलवाने का झंझट भी नहीं रहता। तो आप भी अगर चाहें तो यहां से ब्लाउज़ खरीदें।
तो आप अब इनमें से किसी भी डिज़ाइन का ब्राइडल ब्लाउज़ अपनी शादी के लहंगे या साड़ी के साथ सिलवा सकती हैं। ब्लाउज़ के डिज़ाइन के साथ हमेशा ब्राइडल ज्वेलरी के डिज़ाइन के बारे में जरूर ध्यान रखें ये आपके लुक को स्टाइलिश भी बना सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों