बॉलीवुड एक्ट्रेस से ज्यादा ग्लैमरस कोई नहीं, जाह्नवी कपूर के फैशन की बात करें तो ना सिर्फ उनका लहंगे के स्टाइल करने का अंदाज़ लाजवाब है बल्कि उनके ग्लैमरस ब्लाउज़ के डिज़ाइन्स भी जबरदस्त हैं। अगर आप फैशन लवर हैं और लेटेस्ट डिज़ाइन के ब्लाउज़ पहनना चाहती हैं जो आपकी फेवरेट हीरोइन्स पहनती हैं तो आपको ये फैशन टिप्स उन्हीं से लेने चाहिए।
फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर ने फिल्म के प्रमोशन से लेकर पार्टी, फैशन शो, रैम्प वॉक, वेडिंग जैसी कई जगहों पर कई बार ग्लैमरस ब्लाउज़ पहनें। उनके ब्लाउज़ के डिज़ाइन आगे से जितने हॉट दिखते हैं पीछे से वो उतना ही ग्लैमरस लुक भी देते हैं तो आइए आपको जाह्नवी के टॉप 10 ग्लैमरस ब्लाउज़ डिज़ाइन दिखते हैं जो उन्होंने इस साल पहनें और आप उन्हें आने वाले साल में भी जरुर पहनना चाहेंगी।
जाह्नवी कपूर का बैकलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन
ग्लैमरल लुक के लिए बैकलेस ब्लाउज़ से बेस्ट और कुछ नहीं हो सकता। जाह्नवी कपूर हर तरह के फैशन को कैरी करती हैं। ग्लैमर लुक को एलीगेंट कैसे बनाया जाए और उसमें स्टाइलिश कैसे दिखा जाए ये फैशन टिप्स आप श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर से ले सकती हैं। जिस तरह से फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा करीना कपूर को कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों में बैकलेस ब्लाउज़ पहनाकर उनके लुक को आइकॉनिक लुक बना चुके हैं अब उसी तरह से जाह्नवी भी इस तरह के ब्लाउज़ पहनकर अपना स्टाइल ट्रेंड सेट कर रही हैं।
Read more:बॉलीवुड एक्ट्रेस जो ट्यूब ब्लाउज़ पहनती हैं वो गिरते क्यों नहीं ?
जाह्नवी कपूर का हॉल्टर नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन
हॉल्टर नेक ब्लाउज़ का ये डिज़ाइन जिस तरह से जाह्नवी कपूर को ग्लैमरस लुक दे रहा है उसी तरह से आप भी इस तरह के ब्लाउज़ अपने लिए बनवा सकती हैं हॉल्टर नेक ब्लाउज़ में स्लीव्स नहीं होती। फ्रंट से बैक की तरफ कपड़ा होता है और गले में उसे होल्ड करने के लिए डिज़ाइन दिया जाता है। आप इस तरह के हॉल्टर नेक ब्लाउज़ को ना सिर्फ क्रॉप टॉप की तरह स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं बल्कि आप इसे साड़ी और लहंगे के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
Read more:लहंगे के साथ off-shoulder ब्लाउज पहनकर आप भी दिख सकती हैं इन हीरोइनों जैसी हॉट
जाह्नवी कपूर का डीप नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन
डीप नेक ब्लाउज़ हमेशा ही लड़कियों को ग्लैमरस लुक देते हैं। लेकेिन इस तरह के ब्लाउज़ पहनने से पहले आपको ब्लाउज़ की फिटिंग पहले से ही चेक कर लेनी चाहिए। गोल्डन कलर के लहंगा ब्लाउज़ में जाह्नवी कपूर का ये लुक इस ब्लाउज़ डिज़ाइन की वजह से ही ग्लैमरस लुक रहा है। ये ब्लाउज़ आगे से डीप नेक तो है ही लेकिन पीछे से भी डोरी वाले ब्लाउज़ का ये डिज़ाइन काफी डीप है।
जाह्नवी कपूर के Keyhole ब्लाउज़ डिज़ाइन
जाह्नवी कपूर एक दो बार नहीं बल्कि कई बार keyhole डिज़ाइन के ब्लाउज़ पहन चुकी हैं। इस तस्वीर के ब्लाउज़ की बात करें तो इसे फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने डिज़ाइन किया है। ये लहंगा चोली जाह्नवी कपूर ने ईशा अंबानी की शादी में पहना था। इससे पहले सोनम कपूर की शादी में भी जाह्नवी कपूर सेम टू सेम इसी डिज़ाइन का ब्लाउज़ पहन चुकी हैं।
सोनम कपूर की शादी दिन में उनकी आंटी के घर पर हुई थी जिसमें बॉलीवुड के सभी सेलेब्स और उनकी क्लोज़ फैमिली शामिल हुई थी। जाह्नवी कपूर सोनम की कज़िन सिस्टर हैं इसलिए उनकी शादी के हर फंक्शन पर जाह्नवी ने खूबसूरत डिज़ाइनर लहंगा पहना था। मल्टी कलर्ड इस लहंगे का साथ जाह्नवी ने जो ब्लाउज़ पहना है उसके डिज़ाइन की बात करें तो वो डोरी वाला keyhole ब्लाउज़ डिज़ाइन है जो यंग लड़कियों को या फिर जिन महिलाओं का टोन्ड फिगर है उन पर खूब जचता है।
जाह्नवी कपूर का डोरी स्लीव्स ब्लाउज़ डिज़ाइन
डोरी स्लीव्स ब्लाउज़ डिज़ाइन्स दरअसल दूर से देखने पर ऐसे लगते हैं जैसे आपने ट्यूब ब्लाउज़ पहना हो। जाह्नवी कपूर ने सोनम कपूर की वेडिंग रिसेप्शन पर जो डिज़ाइनर लहंगा पनहा था उसके ब्लाउज़ का डिज़ाइन बेहद हॉट लुक दे रहा था। ये ब्लाउज़ डीप नेक तो था ही लेकिन सिंपल डोरी स्टाइल स्लीव्स से इसे ग्लैमरस लुक मिल रहा था।
फैशन डिज़ाइन मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में जाह्नवी कपूर ने ये ब्लाउज़ पहना था। स्किन कलर नेट फेब्रिक से पैडिड ब्लाउज़ बनाया गया था और ब्लाउज़ के बैड के ऊपर एम्ब्रॉयडरी के डिज़ाइन को इस तरह से बनाया था जिसे दूर से देखने पर लगा रहा था कि बीच में फेब्रिक ही नहीं है।
अवार्ड नाइट के रेड कार्पेट पर भी जाह्नवी कपूर इन दिनों इस तरह के ग्लैमरस इंडियन लुक में नज़र आती हैं। हाइ वेस्ट लहंगा और डीप नेक ग्लैमरस ब्लाउज़ आप जाह्नवी कपूर का स्टाइल स्टेटमेंट ही बनते जा रहे हैं। अगर आपको लेटेस्ट डिज़ाइन के ब्लाउज़ के फैशन से अपडेट रहना है तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को जरुर फोलो करें।
जाह्नवी कपूर का फैशन बॉलीवुड में इस साल डेब्यू करने वाली हीरोइन्स को पीछे छोड़ रहा है। जिस तरह से उन्होंने साल 2018 में अपने फैशन से लाइमलाइट बटौरी उसे देखकर लगता है कि आने वाले साल में करीना कपूर खान से लेकर आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफी जैसी हर स्टाइल डीवा को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों