लोग बीते कुछ समय से बाहर पार्टी करने से ज्यादा घर में पार्टी करने को तवज्जो दे रहे हैं। हाउस पार्टी में यह मजा होता है कि आप अपने दोस्तों के साथ कितनी भी देर तक मौज-मस्ती कर सकते हैं. खाने-पीने का आनंद ले सकते हैं और खुलकर बातें कर सकते हैं। हाउस पार्टी में आप हर तरह के कपड़े पहने सकते हैं। हॉट, स्टाइलिश, चिक और कंफर्टेबल फैंसी पजामा भी, जो बाहर पहन पाना मुश्किल है। अगर आप भी हाउस पार्टी में जाने वाली हैं और कुछ अच्छे ऑप्शन ढूंढ रही हैं, तो पहले हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ लें। इसमें हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से हाउस पार्टी के लिए रेडी हो सकती हैं। किन चीजों को और किन आउटफिट्स को आप कैरी कर सकती हैं।
ऑलवेज कूल इन डेनिम
डेनिम एक ऐसी चीज है, जो कभी गलत नहीं हो सकती है। हाउस पार्टी के लिए इससे अच्छा विकल्प हो ही नहीं सकता। जब इस कपड़े को स्टाइल करने की बात आती है तो विकल्पों की कोई कमी नहीं होती है। यह सुपर कंफर्टेबल और वर्सेटाइल है। आप अपने पसंद के अनुसार इसे किसी भी रंग, फिट, एंबलिशमेंट्स में पहन सकते हैं। आप डेनिम ऑन डेनिम लुक कैरी कर सकती हैं। इसके साथ कोई पॉप वाइब्रेंट कलर का टॉप पहन सकती हैं।
स्टाइलिश स्नीकर्स स्टाइल
क्या आप उनमें से हैं, जो पार्टी के लिए हील्स तो पहन लेती हैं, लेकिन थोड़ी देर में अपने स्नीकर्स को याद करने लगती हैं? स्नीकर्स हाउस पार्टी के लिए एक बेस्ट चॉइस हैं। कमाल की बात यह है कि यह ड्रेस, जीन्स-टॉप, स्कर्ट्स आदि सब में चलते हैं। आप कुछ कलरफुल स्नीकर्स चूज कर सकती हैं या फिर व्हाइट स्नीकर्स पहन सकती हैं, जो हमेशा फैशनेबल और कंफी दिखते हैं। तो अब हाउस पार्टी में हील्स को कहें बाय और स्नीकर्स को अपनाएं।
को-ऑर्ड सेट्स
कई बार ऐसा होता है कि बहुत जद्दोजहद के बाद भी समझ नहीं आता कि हम पहनें क्या? किस तरह अपने आउटफिट को स्टाइल करें? ऐसे में सबसे अच्छा ऑप्शन है कि आप को-ऑर्ड्स सेट्स पहन लें। यह सुपर कंफर्टेबल होते हैं और आप कई तरह के प्रिंट्स और रंगों में मिलेंगे। स्कर्ट्स से लेकर पैंट्स और शॉर्ट्स तक आपको मिल जाएंगे, तो इस बार हाउस पार्टी में इन्हें पहनें। इनके साथ फंकी से स्नीकर्स और चंकी ज्वेलरी में दोस्त की पार्टी में स्वैग दिखाएं।
इसे भी पढ़ें :इन 5 फैशन टिप्स से पाएं स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक
कैजुअल लव
जी बिल्कुल कैजुअल फैशन ट्रेंड से कभी बाहर नहीं जा सकता है। हाउस पार्टी के लिए आप भी कैजुअल और चिक स्टाइल कैरी कर सकती हैं। आप अपनी हाउस पार्टी के लिए सुंदर सी शर्ट ड्रेस या सीक्वन्स टी-शर्ट ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा कूल बॉयफ्रेंड टी-शर्ट या हुड के साथ बॉयफ्रेंड जीन्स पहन सकती हैं। क्यूट टॉप के साथ फैंसी स्कर्ट भी एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। यह कंफर्टेबल लुक आपको पार्टी में एकदम कूल लुक देगा।
इसे भी पढ़ें :डेनिम में दिखना है खास, इन बॉलीवुड दीवाज के लुक्स से लें इंस्पिरेशन
प्ले विद शिमर
बिना ग्लिटर और ब्लिंग के भी भला कोई पार्टी हुई? कैजुअल के साथ स्टेटमेंट पीस को पेयर करके इंटिमेट सेटिंग को ध्यान में रखते हुए अपने आउटफिट में कुछ स्पार्कल जोड़ें। आप एक शिमरी ड्रेस के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी पहन सकती हैं। शिमरी सीक्वन स्कर्ट के साथ स्ट्राइप्ड शर्ट पहन सकती हैं। इसे थोड़ा स्पाइस-अप करने के लिए अपने आई मेकअप को बोल्ड रखें और बिन ज्वेलरी और स्टेलाटोज के साथ अपने इस गॉर्जियस लुक को पूरा कर सकती हैं।
आप भी इनसे थोड़ी इंस्पिरेशन लेकर अपनी नेक्स्ट हाउस पार्टी में स्टाइलिश दिख सकती हैं। हमें उम्मीद है आपको यह स्टाइलिंग टिप्स पसंद आएंगे। अगर यह लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर करें। इस तरह के फैशन टिप्स जानने के लिए विजिट करते रहें हरजिंदगी।
Recommended Video
Image Credit: freepik, ajio, instagram &ipinimg
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों