डेनिम एक ऐसा स्टाइल है, जिसे किसी भी मौसम में आसानी से कैरी किया जा सकता है। इतना ही नहीं, इसे कैरी करने के भी कई तरीके हो सकते हैं। आप चाहे माने या ना माने, लेकिन सिर्फ डेनिम की मदद से ही आप अपना लुक पूरा चेंज कर सकती हैं। यही कारण है कि बॉलीवुड दीवाज भी इसे पहनना काफी पसंद करती हैं। लेकिन अगर आपने नोटिस किया हो तो हर एक्ट्रेस का डेनिम पहनने का तरीका अलग होता है। अगर आप भी डेनिम पहनना चाहती हैं और हर बार इसे सिर्फ जींस के रूप में पहनकर आप बोर हो गई हैं तो आपको बॉलीवुड दीवाज के यह लुक्स जरूर पसंद आएंगे।
इसे जरूर पढ़ें-हर लड़की की वार्डरोब में होनी चाहिए ये 11 चीजें
बात चाहे बेबो यानी करीना कपूर की हो या फिर उनकी step daughter सारा अली खान की, हर एक एक्ट्रेस डेनिम पहनना पसंद करती है। हो सकता है कि आपको एक एक्ट्रेस का स्टाइल पसंद ना आए, इसलिए इस लेख में हम आपके लिए डेनिम पहनने के अलग-अलग स्टाइल लेकर आए हैं। आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लुक्स को देखकर अपना खुद का स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं डेनिम पहनने के कुछ कूल तरीके-
करीना कपूर
करीना कपूर खान को डेनिम पहनना काफी पसंद है और अक्सर वह इसमें अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट करती हैं। अगर आप डेनिम ऑन डेनिम पहनेंगी तो यकीनन आपके दिमाग में जैकेट और जींस का ख्याल ही आएगा, लेकिन बेबो ने इस लुक में डेनिम ऑन डेनिम स्टाइल को एक बेहद डिफरेंट और स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया। इस लुक में करीना ने tommy Hilfiger द्वारा डिजाइन नेवी ब्लू वेस्ट डेनिम कोट के साथ लाइटर शेड की फ्लेयर्ड जींस पहनी है।
इस लुक में एसिड वाश्ड डेनिम स्टाइल करीना को और भी अधिक स्टाइलिश बना रहा हैं। अपने इस केजुअल लुक को कंप्लीट करने के लिए करीना ने मिनिमम मेकअप किया है। साथ ही हेयर्स में करीना ने मिडिल पार्टिंग के साथ बीची वेव्स रखे हैं। इसके साथ करीना ने बोल्ड नियान कलर के हील्स कैरी किए है, जो उनके स्टाइल को काफी कलरफुल और ट्रेंडी बना रहा है।
सारा अली खान
सारा का डेनिम पहनने का अंदाज थोड़ा डिफरेंट है। सारा ने डेनिम को अपने कपड़ों की जगह फुटवियर में जगह दी। इस लुक में सारा ने व्हाइट आउटफिट के साथ ब्लू कलर के डेनिम थाई हाई बूट्स पहने, जो यकीनन उनके लुक को काफी अलग और खास बना रहे थे। अगर आप विंटर्स में डेनिम को एक ट्रेंडी तरह से कैरी करने का मन बना रही हैं तो आप सारा के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा का यह लुक देखने में भले ही केजुअल हो, लेकिन केजुअल में अगर आप खुद को स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो यकीनन अनुष्का का यह लुक आपको पसंद आएगा। इस लुक में अनुष्का ने ब्लैक क्रॉप टॉप विद व्हाइट जींस कैरी की। जिसके साथ अनुष्का ने ओवरसाइज्ड ब्लू डेनिम जैकेट पहनी। अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए अनुष्का ने ब्लैक स्नीकर्स और डार्क सनग्लासेज भी पहने।
यह भी है तरीका
यकीनन आपको इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स पसंद आए होंगे, लेकिन इसके अलावा भी आप डेनिम को अन्य कई तरीकों से अपने स्टाइल में कैरी कर सकती हैं। मसलन-
अगर आप आउटफिट के रूप में डेनिम नहीं पहनना चाहतीं तो डेनिम बैग को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाएं।
इसी तरह आप डेनिम बेल्ट से भी अपने लुक्स में चेंज ला सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-पुराने डेनिम से बनाएं कुछ इस तरह बैग्स, बॉक्स और चप्पल
इतना ही नहीं, आजकल डेनिम में बूट्स के अलावा हील्स व फुटवियर मिलते हैं, आप उससे भी अपने लुक्स मंे एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
अगर आप सिर्फ डेनिम का एक टच देना चाहती हैं तो क्यों ना डेनिम मेनीक्योर करवाया जाए। इसमें आप नेल्स पर डेनिम फैब्रिक की तरह नेलपेंट लगाकर उस पर नेल आर्ट कर सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों