डेनिम की जीन्स पैंट के साथ डेनिम की शर्ट का फैशन लौट आया है

बॉलीवुड स्टार्स से किसी भी फैशन का नया ट्रेंड सेट होता है। ये तो सब जानते हैं कि फैशन कितना भी पुराना क्यों ना हो लौटकर जरुर आता है। हर बार जो फैशन लौटता है उसका स्टाइल जरुर बदल जाता है 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-08-01, 18:00 IST
alia bhatt denim on denim main

बॉलीवुड हीरोइन्स से किसी भी फैशन का नया ट्रेंड सेट होता है। ये तो सब जानते हैं कि फैशन कितना भी पुराना क्यों ना हो लौटकर जरुर आता है। डेनिम की जीन्स पैंट तो सभी लड़कियां पहनती हैं फिर वो किसी भी उम्र की क्यों ना हों अगर आप भी उन्हीं लड़कियों में से हैं जिन्हें जींस पैंट पहनना सबसे ज्यादा पसंद है तो आप डेनिम की पैंट के साथ डेनिम की शर्ट पहनें ये फैशन इन दिनों ट्रेंड में फिर से लौट आया है।

alia bhatt denim on denim inside

आलिया भट्ट ने जब से एक मैगज़ीन के लिए डेनिम ऑन डेनिम फोटोशूट करवाया उसके बाद ये फैशन धीरे-धीरे फिर ट्रेंड में लौट आया। अब जीन्स पैंट के साथ टॉप या टी-शर्ट नहीं बल्कि जीन्स की पैंट के साथ में जीन्स की शर्ट पहनने का फैशन आ गया है। अगर आप जीन्स की पैंट के साथ टीशर्ट पहन रही हैं तो मैचिंग की जीन्स की जैकेट का फैशन भी काफी पॉपुलर हो रहा है।

alia bhatt denim on denim inside

अगर आपको जीन्स पसंद है लेकिन आप उसे स्टाइलिश और ग्लैमरस तरीके से पहनना पसंद करती हैं को भी डेनिम ऑन डेनिम का फैशन आपके लिए परफेक्ट है। आलिया भट्ट ने लो वेस्ट जीन्स पैंट के साथ क्रॉप टॉप पहना है ये क्रॉप टॉप उनकी जीन्स के मैचिंग का ही है। इसके अलावा आप जीन्स की हॉट पैंट अगर पहनकी हैं तो अब आप उसके साथ आलिया भट्ट की तरह जीन्स की कूल जैकेट भी साथ में पहनकर और भी स्टाइलिश दिख सकती हैं।

जीन्स पैंट के साथ जीन्स की शर्ट को पहनने का फैशन भले ही पुराना है लेकिन इस बार ये नए स्टाइल के साथ लौटकर आया है। जीन्स के कपड़े में भी इतनी वेरायटी आपको मार्केट में मिलेंगी कि आप कन्फ्यूज़ हो जाएंगी। वैसे डेनिम ऑन डेनिम फैशन को कैरी करने के लिए ये जरुरी नहीं है कि आप सेम टू सेम डेनिम पैट के साथ डेनिम की जैकेट या शर्ट पहनें आप मिक्स मैच करके भी इसे कैरी कर सकती हैं।

Read more:बॉडीशेप के हिसाब से पहनेंगी जींस पैंट तो दिखेंगी स्टाइलिश

alia bhatt denim on denim inside

डेनिम ऑन डेनिम का ये क्रेज़ बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भी काफी पसंद है। अब स्टाइल की बात आती हैं तो बॉलीवुड के स्टार्स हमेशा ही एक कदम आगे होते हैं दीपिका ने रिप्पड डेनिम जीन्स का जंपसूट पहना है जो बेहद स्टाइलिश है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP