बॉलीवुड हीरोइन्स की तरह अगर आप भी बॉडी शेप के हिसाब से जींस पैंट पहनेंगी तो करीना कपूर से लेकर कृति सनन, सोनाक्षी सिन्हा जैसी एक्ट्रेस की तरह स्टाइलिश ही दिखेंगी। हर किसी की बॉडी शेप अलग होती है इसलिए सबके लिए एक जैसी जींस नहीं होती। मार्केट में भी कई तरह के स्टाइल की जींस मिलती हैं। आपकी बॉडी पर किस तरह की जींस पैंट अच्छी लगेगी जानिए
हाई वेस्ट जींस पैंट
Image Courtesy: @cjr.multimarcas/Instagram
जिन लड़कियों की हाइट कम होती है उन्हें हाई वेस्ट जींस पहननी चाहिए। अगर आपकी कमर पतली है लेकिन हिप हैवी हैं तो आपको हाई वेस्ट जींस पहननी चाहिए। इस तरह की जींस में आप ज्यादा स्टाइलिश दिखेंगी।
बूट कट जींस पैंट
Image Courtesy: @veganpixiechic/Instagram
अगर आपके पांव मोटे हैं तो आप बूट-कट जींस पहन सकती हैं। ये जीन्स ऊपर से फिट और नीचे से हल्की चौड़ी होती है, जिससे मोटे पैरों को जींस में परफेक्ट शेप मिलती है। हैवी हिप्स वाली महिलाएं भी बूट कट पहन सकती हैं।
दार्क कलर जींस पैंट
Image Courtesy: @cjr.multimarcas/Instagram
दार्क कलर की जींस पैंट में हर लड़की पतली लगती है। अगर आपकी बॉडी की शेप बिगड़ रही है और इधर-उधर से स्किन लटकने लगी है तो आपको दार्क कलर की जींस पहननी चाहिए। दार्क कलर की जींस में लड़कियां पतली भी लगती हैं और लंबी भी लगती है। इस तरह की जींस हर लड़की के वॉर्डरोप में जरुर होनी चाहिए।
लो वेस्ट जींस पैंट
Image Courtesy: Wikimedia.com
लो वेस्ट जींस फिट फिगर वाली लड़कियों और जिन लड़कियों का पेट बाहर आ रहा है उन लड़कियों दोनों ही पहन सकती हैं। नाभि ने नीचे जींस में लड़कियां ज्यादा ग्लैमरस लगती हैं और इसमें आप स्टाइलिश भी दिखती हैँ।
अगर आपका पेट बाहर आ रहा है और लो वेस्ट जींस पहनती हैं तो इसके साथ जब आप टॉप पहनेंगी तो लोगों का ध्यान आपके पेट पर कम लेकिन कमर पर ज्यादा जाएगा। कमर की बोन्स पर जींस की पैंट पहनने में आपको भी अलग से कॉन्फीडेंस महसूस होगा।
स्ट्रेट लेग जींस पैंट
Image Courtesy: Instagram
अगर आपका मोटापा बढ़ता ही जा रहा है और आप जींस पहनने में हिचकिचा रही हैं या आप पर कोई भी जींस नहीं जच रही तो आपको स्ट्रेट फिट जींस पैंट पहननी चाहिए। इस तरह की जींस खासतौर पर मोटी और हैवी हिप्स वाली महिलाओं पर भी अच्छी लगती है।
मिड वेस्ट जींस पैंट
Image Courtesy: @keygajiya/Instagram
कमर मोटी और हिप्स हैवी है तो फ़िक्र की कोई बात नहीं आपके लिए लो टु मिड-वेस्ट जीन्स बेस्ट हैं। इस तरह की जींस पैंट में कमर और हिप्स दोनों कम चौड़े नज़र आते हैं। अगर आपका पेट बड़ा है तो भी आप ये जीन्स पहन सकती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों