अगर आपकी जींस पुरानी हो गई हैं तो आप उसे फेंकने से पहले ये स्टोरी पढ़ लें। आप अपनी पुरानी जींस से इतना फैंसी सामान बना सकती हैं जो आपको बाज़ार में काफी महंगा मिलेगा।
आप अपनी पुरानी जींस से कुशन कवर, डोर मैट्स, शूज़, बैग्स जैसी ना जाने कितनी ही काम की चीज़ें आसानी से बना सकती हैं। बस आपको अपनी पुरानी जींस को कैसे इस्तेमाल करना है इसका आइडिया होना चाहिए।
पुरानी जींस से बनाएं घर के इंटिरियर का सामान
पुरानी जींस से आप अपने घर के इंटिरियर का सामान भी बना सकती हैं। अगर आपकी जींस पुरानी हो गई है और जगह-जगह से घिसने लगी है तो आप उसे काटकर डोरमेट बना सकती हैं। इसके अलावा और पॉकेट और बेल्ट वाले जींस के कुशन कवर भी अपनी पुरानी जींस से ही बना सकती हैं। अगर आपके पास को टेबल है तो आप उस पर गद्दी रखकर उसके ऊपर जींस का कवर बना सकती हैं। वैसे पुरानी जींस से फैंसी बैग्स सभी बन जाते हैं जो मजबूत भी रहते हैं और आपके ज्यादातर आउटफिट के साथ मैच भी हो जाते हैं। अगर आप चाहें तो अपनी पुरानी जींस से फैंसी बैग की जगह सब्जी या घर का सामान लाने वाला बड़ा बैग भी बना सकती हैं।
पुरानी जींस से बनाएं रसोई का सामान
रसोई में भी कई तरह के कपड़ों की जरुरत होती है। आप अपनी पुरानी जींस सेकिचन में रखे माइक्रोवेव के ग्लव्स, एप्रन, किचन वाले शूज़ भी बना सकती हैं। इतना ही नहीं आप चाहें तो माइक्रोवेव को ढकने के लिए उसका फैंसी कवर भी बनवा सकती हैं।
पुरानी जींस से बनाएं फैंसी सामान

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों