मौसम अब ठंडा हो चुका है। सुबह-शाम मौसम काफी सर्द हो गया है और दिन में भी ठंडक महसूस होने लगी है। बदलते मौसम के साथ हमारे वार्ड्रोब में भी काफी बदलाव आ जाता है। गर्मियों के कपड़ों की जगह ऊनी कपड़ों ने ले ली है। लेकिन इस मौसम में फैशनेबल और स्टाइलिश दिखना थोड़ा चैलेंजिंग हो जाता है। खुद को ठंड से बचाना और उसके साथ स्टाइल मेंटेन करना आसान नहीं होता। लेकिन अगर आप कुछ आसान से फैशन हैक्स अपनाएं तो आप ठंड से भी बची रहेंगी और स्टाइलिश भी दिखेंगी। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ विटर फैशन हैक्स के बारे में-
इन फैशन हैक्स से आप दिखेंगी अट्रैक्टिव
- भारी-भरकम जैकेट्स पहनने से भले ही आपकी ठंड बच जाए, लेकिन देखने में ये बहुत अनकूल नजर आते हैं। ऐसे में खुद को ठंड से सुरक्षित रखते हुए फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो लेयरिंग को सहारा लें। हल्के और पतले स्वेटर के साथ फैशनेबल टॉप काफी अच्छे दिखेंगे। इसके अलावा आप फुल स्लीव वाली टीशर्ट्स के ऊपर एक स्वेट-शर्ट पहन सकती हैं और इसके ऊपर लंबे स्वेटर्स पहनकर एक अलग लुक में नजर आ सकती हैं।
- अगर डेनिम जैकेट की बात करें तो ये लॉन्ग, शॉर्ट, हॉफ स्लीव्स, लॉन्ग स्लीव्स, कोल्ड शोल्डर और कई तरह की आती हैं।आप इन्हें अपनी ड्रेस के हिसाब से अलग-अलग तरह से पेयर कर सकती हैं। अगर आप घर बैठे 500 से कम की रेंज में ब्रांडेड डेनिम जैकेट पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। FUNDAY FASHION Self Design Stone Women Denim Jacket, जिसकी कीमत लगभग ₹1,399.00 है, आप सिर्फ ₹499.00 में घर बैठे पा सकती हैं।
- विंटर फैशन के लिहाज से स्टोल काफी महत्वपूर्ण है। फ्लॉवर प्रिंट, डॉटेड प्रिंट और अलग-अलग तरह के कलर कॉम्बिनेशन वाले स्टोल्स आप पर काफी फबेंगे। इन्हें आप एथनिक और कंटेंपरेरी तरह की ड्रेसेस के साथ कंबाइन कर सकती हैं। स्टोल्स को आप जीन्स के साथ पहनते हुए गले में अलग-अलग तरीके से रैप कर सकती हैं। आप चाहें तो न्यूज पेपर प्रिंट वाले स्टोल्स कैरी कर सकती हैं, ये काफी डिफरेंट लुक देते हैं।

- सर्दियों में किसी स्पेशल फंक्शन में अगर कोट या शरीर को पूरी तरह से ढंक लेने वाले जैकेट्स पहन लें, तो ड्रेसेस पूरी तरह से छिप जाती है। इसकी जगह आप वुलन पार्टी वियर कुर्तीज पहनें तो स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ ठंड से भी आप पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगी।
- वेलवेट ड्रेसेस अब सिर्फ रोमांटिक और शाम को गोथिक शैली की पार्टी में पहने जाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसका दायरा काफी ज्यादा बढ़ गया है। इस तरह के ड्रेसेस पहनने पर आप काफी जीवंत दिखती हैं। इन ड्रेसेस को दिन में भी पहना जा सकता है। वेल्वेट से बने ट्राउजर, बूट, ब्लेजर आदि पहनने पर शाम की पार्टी में आप सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आएंगी और हर किसी की निगाहें बस आप पर ही होंगी।
- सर्दियों में बच्चों के कपड़े चुनते हुए भी आपको विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। डार्क कलर्स जैसे की काले और कत्थई जैसे कलर्स के बजाय आप रंगों के साथ प्रयोग कर सकती हैं। बच्चे के लिए आप पीले, भूरे, लाल, हरे, नारंगी और बेज जैसे रंगों के कपड़े खरीद सकती हैं।
- हाई वेस्ट पैंट्स पहन रही हैं तो उसके साथ सही तरह के टॉप का चयन करें। हाई-वेस्ट पैंट्स के साथ क्रॉप टॉप, ब्लेजर और श्रग्स खूब जंचते हैं। क्रॉप टॉप के साथ हाई हील्स पहनें का लुक काफी अच्छा लगता है।
- हाई वेस्ट बॉटम पहनते हुए आप फुटवियर के कई अंदाज आजमा सकती हैं। इसके साथ स्टीलेटोज और न्यूड पम्प्स सबसे अच्छे अट्रैक्टिव लगते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों