herzindagi
image

Winter Style Guide: शॉल को स्टाइलिश तरीके से ऐसे करें कैरी, हर आउटफिट में लगेंगी गॉर्जियस

सर्दियों में कपड़ों को लेकर ज्‍यादातर महि‍लांए कंफ्यूज रहती हैं। ऐसे में शॉल सबसे सही रहता है। ये आपके पूरे लुक को स्टाइलिश बना सकती है। बस इसे सही तरीके से कैरी करना आना चाह‍िए। यहां हम आपको शॉल कैरी करने के कुछ आसान और स्टाइलिश तरीके बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-18, 15:34 IST

सर्दियां आते ही सबसे ज्‍यादा द‍िक्‍कत पहनने-ओढ़ने की होती है। ज्‍यादातर लोगों को लगता है क‍ि ऊनी कपड़ों से स्‍टाइल‍िश लुक नहीं म‍िल पाता है, लेकि‍न ऐसा नहीं है। ओवरसाइज्‍ड स्‍वेटर से लेकर कोरि‍यन जैकेट तक, सब कुछ आपको एक बढ़ि‍या लुक देने का काम करते हैं। ये ऑफ‍िस वालाें के ल‍िए भी सही रहते हैं। सर्दियों में ज्‍यादातर लोग शॉल जरूर कैरी करते ह‍ैं।

अगर आप इसे सही तरीके से कैरी करेंगी तो आपको एक परफेक्‍ट लुक म‍िल सकता है। आज हम आपको बताएंगे क‍ि हर तरह के आउटफ‍िट्स पर आप शॉल कैसे कैरी कर सकती हैं? आइए जानते हैं-

क्लासिक ड्रेप स्टाइल

शॉल का ये सबसे आसान और हमेशा चलने वाला तरीका है। इसमें आपको शॉल को कंधों पर हल्के से डालना होता है और दोनों सिरे आगे की तरफ छोड़ने होते हैं। ये स्टाइल कुर्ती, सूट और साड़ी के साथ फ‍िट बैठता है। अगर शॉल हल्की कढ़ाई वाली हो, तो फ‍िर क्‍या ही कहना है। ये आपके लुक को ग्रेसफुल बना देगा।

shawl styling tips

यह भी पढ़ें- इन सेलिब्रिटीज से लें Eye Makeup Tips, परफेक्‍ट द‍िखेगा आपका विंटर ऑफिस लुक

बेल्‍ट के साथ स्‍टाइल करें शॉल

अगर आप थोड़ा मॉडर्न लुक चाहती हैं ताे शॉल को बेल्‍ट के साथ स्‍टाइल कर सकती हैं। शॉल को कंधों पर डालें और ऊपर से पतली बेल्ट लगा लें। ये स्टाइल लॉन्ग कुर्ती, ड्रेस या जींस-टॉप के साथ परफेक्‍ट लगती है। इससे आपका फ‍िगर भी सही लगता है।

shawl styling tips (1)

वन-शोल्डर लुक

इस स्टाइल में आपको शॉल को एक कंधे पर डालना होता है। दूसरे सिरे को पीछे की तरफ छोड़ना होता है। अगर आपको क‍िसी पार्टी में जाना ताे इस तरीके से शॉल को स्‍टाइल कर सकती हैं। साड़ी या अनारकली पर ये परफेक्‍ट लगेगा।

shawl styling tips (2)

स्कार्फ की तरह कैरी करें शॉल

अगर आप लाइट वेट वाली शॉल कैरी करना चाहती हैं तो इसे स्कार्फ की तरह गले में भी लपेट सकती हैं। अगर आप जींस, स्वेटर या कोट पहन रही हैं तो ये स्‍टाइल सही रहेगा। कॉलेज या ऑफिस जाने वालों के ल‍िए ये एकदम सही रहेगा।

shawl styling tips (3)

साड़ी के साथ कैसे कैरी करें शॉल?

सर्दियों में साड़ी के साथ ऊनी कपड़े पहनना थाेड़ा मुश्‍क‍िल होता है। ऐसे में शॉल सबसे बेहतरीन ऑप्‍शन होता हे। आप शॉल को पल्लू की तरह ड्रेप करें या फिर कंधों पर ओढ़ लें। इससे आपको ठंड भी नहीं लगेगी और लुक भी परफेक्‍ट रहेगा।

shawl styling tips (4)

इन बातों का रखें ध्‍यान

शॉल कैरी करते समय उसके रंग और कपड़े पर भी ध्यान देना जरूरी है। सिंपल कपड़ों के साथ प्रिंटेड या कढ़ाई वाली शॉल सही रहेगा। वहीं, हैवी आउटफिट के ल‍िए आप प्लेन शॉल सेलेक्‍ट कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Winter Night Suit Design: मह‍िलाओं के ल‍िए बेस्‍ट हैं ये ऊनी नाइट सूट, देखें लेटेस्‍ट ड‍िजाइंस

शॉल को स्टाइलिश तरीके से कैरी करना कोई मुश्किल काम नहीं है। बस थोड़ा सा एक्सपेरिमेंट करने की जरूरत होती है। सही ड्रेपिंग और सही आउटफिट के साथ शॉल आपके विंटर लुक को और भी खूबसूरत बना सकती है। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik/AI Generated

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।