साड़ी में दिखना चाहती हैं लाजवाब तो कैटरीना कैफ से लें इंस्पिरेशन

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको सबसे पहले अपने अपने बॉडी टाइप के हिसाब से ही परफेक्ट साड़ी का चुनाव करना होगा ताकि आपका लुक युनिक नजर आए।

katrina kaif inspired saree looks in hindi

साड़ी पहनना तो हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन अपने लिए नए से नए डिजाइन की साड़ी को खरीदकर स्टाइल करना भी बेहद पसंद करते हैं। वहीं रोजाना फैशन ट्रेंड तेजी से बदल रहा है और कुछ नया देखने को मार्किट में मिल रहा है। बात अगर स्टाइलिश दिखने की करें तो आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपने साड़ी लुक्स को सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आ रही हैं।

अगर आप भी एक्ट्रेस की तरह साड़ी लुक में स्टाइल क्वीन की तरह दिखना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं कैटरीना कैफ के पहनें कुछ बेहतरीन साड़ी लुक्स जिसे आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स।

पेस्टल कलर साड़ी में कैटरीना कैफ

इस स्टाइलिश ब्लू कलर पेस्टल साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती डिजाइनर साड़ी आपको 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।(व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप पर्ल या अमेरिकन डायमंड स्टाइल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो बालों के लिए मेसी बन हेयर स्टाइल बनाकर उसे फ्लोरल हेयर एक्सेसरीज से स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :कृति सैनन के ग्लैमरस साड़ी अवतार कर देंगे आपके दिल पर वार

नेट साड़ी में कैटरीना कैफ

katrina kaif in net saree

इस तरह की मिलती-जुलती नेट साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी, लेकिन बता दें कि कैटरीना की पहनी यह नेट साड़ी डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन की है।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी को आप नाइट पार्टी लुक के लिए चुन सकती हैं। साथ ही चाहे तो बालों के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :दिखना चाहती हैं रॉयल तो कांजीवरम साड़ी के इन डिजाइंस पर डालें नजर

प्लेन बॉर्डर वर्क साड़ी में कैटरीना कैफ

बॉर्डर वर्क वाली इस प्लेन साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप हैवी इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। साथ ही ट्रेडिशनल लुक को पूरा करने के लिए बालों में बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं और उसे ताजे गजरे की मदद से सजा सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारी दिखाई गई कैटरीना कैफ के स्टाइलिश साड़ी लुक्स पसंद आए तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिलकुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP