Full Sleeves Blouse Designs: ब्लाउज की ये फुल स्लीव्स डिजाइंस आपको ठंड से भी बचाएंगी और स्‍टाइलिश भी दिखाएंगी

सर्दियों के मौसम में साड़ी और लहंगे के साथ फुल स्‍लीव्‍ज ब्‍लाउज पहनना चाहती हैं, तो आपको हम कुछ लेटेस्‍ट और ट्रेंडी डिजाइन इस आर्टिकल में दिखाएंगे और इसे स्‍टाइल करने का तरीका भी बताएंगे। 

full sleeves latest blouse designs for winters pics

मौसम कोई भी हो बात अगर कोई तीज त्‍यौहार या शादी जैसे अवसर की होती है तो एथनिक लुक के अलावा और कुछ नहीं समझ आता है और अच्‍छा एथनिक लुक साड़ी और लहंगे अतिरिक्त किसी और आउटफिट में कहां मिल पाता है। ऐसे में सर्दियों में जब साड़ी या फिर लहंगा पहनने के लिए हम सोचते हैं, तो ब्‍लाउज डिजाइन का चुनाव करने में हमें सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत आती है क्‍योंकि ठंड के मौसम में ग्लैमरस और स्टाइलिश नजर आने के लिए हम स्लीवलेस या फिर कोई भी ऐसी ब्‍लाउज डिजाइन का चुनाव नहीं कर सकते हैं, जिसमें हम ठंड से ठिठुर जाएं। इसलिए फुल स्‍लीव्‍ज के अलावा हमारे पास कोई विकल्प ही नहीं बचता है, मगर अब आप फुल स्‍लीव्‍ज ब्‍लाउज में भी ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं, मगर आपको इन्‍हें स्‍टाइल कैसे करना है और स्टिच कराते वक्‍त किन बातों का ध्‍यान रखना है, चलिए हम आपको बताते हैं।

saree blouse designs

डबल लेयर्ड ब्‍लाउज

इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस विद्या बालन ने डबल लेयर्ड ब्लाउज पहना है। आजकल यह काफी ट्रेंड में है। इसके लिए आपको स्‍पोर्ट ब्रा लुक में स्लीवलेस या फिर स्‍ट्रैप वाला ब्लाउज सिलवाना होगा और फिर आप ऊपर से डीप वी-नेकलाइन फुल स्‍लीव्‍स वाला ब्‍लाउज भी कैरी कर सकती हैं। आप इसके लिए वेल्‍वेट फैब्रिक का चुनाव कर सकती हैं। बाजार में आपको स्ट्रेचेबल फैब्रिक भी मिल जाएंगे आप उससे भी इस तरह का ब्‍लाउज बनवा सकती हैं। अब यह ब्‍लाउज इतने ज्यादा पॉपुलर हो चुके हैं कि आपको रेडीमेड भी मिल जाएंगे, मगर रेडीमेड में फिटिंग की समस्या आ सकती है, इसलिए बेहतर होगा कि आप इस तरह के ब्लाउज को स्टिच करवा लें।

स्टाइल टिप- यह ब्‍लाउज आपको थोड़ा स्पोर्टी लुक देते हैं। इसलिए आप डे पार्टी या फिर किसी छोटे-मोटे फंक्शन में इसे कैरी कर सकती हैं। जब आप इस तरह का ब्‍लाउज कैरी करें तो गले में किसी भी तरह का कोई नेकपीस न पहनें क्योंकि इससे ब्लाउज की डिजाइन उभरकर नहीं दिखेगी।

इसे जरूर पढ़ें- Blouse Design For 2024: ब्‍लाउज की ये डिजाइंस इस साल आपको देंगी ग्‍लैमरस लुक

blouse with full sleeves

ज्‍वेल्‍ड नेकलाइन ब्लाउज

इस वर्ष ज्‍वेल्‍ड नेकलाइन वाले ब्लाउज काफी ट्रेंड में रहेंगे। आप इस तरह के ब्‍लाउज को लहंगे और साड़ी दोनों के साथ कैरी कर सकती हैं। आप इनमें बंद गला नेकलान या फिर वी-नेकलाइन भी बनवा सकती हैं। आपको ज्‍वेलड नेकलाइन ब्लाउज में इतनी सारी डिजाइंस मिल जाएंगी कि आपके लिए किसी एक का चुनाव करना मुश्किल होगा। बस यह आपको तैय करना है कि आपको नेकलाइन कितनी हैवी चाहिए। वैसे तो इस तरह के ब्‍लाउज का ट्रेंड काफी पुराना है, मगर एक बार फिर से यह ट्रेंड में है और इसमें आपको काफी प्रयोग भी नजर आएंगे। आप स्‍लीव्‍ज की हेम लाइन पर भी थोड़ा बहुत ज्‍वेल्‍ड वर्क करा सकती हैं।

स्‍टाइल टिप- आपको इस तरह के ब्‍लाउज के साथ हैवी ज्‍वेलरी पहनने की कोई जरूरत नहीं है और न ही बहुत ज्‍यादा वर्क या हैवी स्‍टोन या सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी आपको इस तरह के ब्‍लाउज के साथ कैरी करनी चाहिए। हां, आप हैवी वर्क वाले लहंगे इस तरह के ब्‍लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।

full sleeves designs

सिल्‍क फुल स्‍लीव्‍ज ब्‍लाउज

आप सिल्‍क या साटन फैब्रिक से भी फुल स्‍लीव्‍ज ब्‍लाउज स्टिच करा सकती हैं। आजकल शॉर्ट चोली का ट्रेंड है और उसमें भी आप फुल स्‍लीव्‍ज बनवा सकती हैं। इस तस्‍वरी में आप कंगना रनौत को ध्‍यान से देखें उन्‍होंने सिल्‍क की साड़ी के साथ बहुत ही खूबसूरत फुल स्‍लीव्‍ज ब्‍लाउज कैरी किया हुआ है और इस ब्‍लाउज को डिजाइनर लुक देने के लिए चोली में साटन और स्‍लीव्‍ज में टिशू फैब्रिक का इस्‍तेमाल किया गया है। आप भी इस तरह से ब्‍लाउज को डिजाइन करके स्टिच करा सकती हैं।

स्‍टाइल टिप- आप इस तरह के ब्‍लाउज को सिल्‍क और रॉव सिल्‍क साड़ी के अलावा चंदेरी सिल्‍क, टिशू और ऑर्गेंजा सिल्‍क साड़ी या लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। इसे और भी डिजाइनर लुक देने के लिए इसकी स्‍लीव्‍ज पर हैवी पैच वर्क भी करा सकती हैं।

winter blouse collection

बस्टर स्‍टाइल ब्‍लाउज डिजाइन

इस तस्‍वीर में आप कृति सेनन के ब्‍लाउज डिजाइन को देख सकती हैं। आजकल बस्टर स्‍टाइल ब्‍लाउज को काफी पसंद किया जा रहा है और आप इस तरह के ब्‍लाउज को साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं और लहंगे के साथ भी। आप इस तरह के ब्‍लाउज में फुल स्‍लीव्‍ज भी बनवा सकती हैं। यह ब्‍लाउज आप किसी भी फैब्रिक से तैयार करा सकती हैं, मगर बात सर्दियों के मौसम की है तो आप वेल्‍वेट, सिल्‍क और साटन जैसे फैब्रिक का चुनाव कर सकती हैं।

स्‍टाइल टिप- इस तरह के ब्‍लाउज में हैवी वर्क न कराएं बल्कि इसके साथ आप हैवी वर्क वाली साड़ी या लहंगा कैरी करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP