फैशन ट्रेंड्स में हर दिन कुछ न कुछ बदलाव होते रहते हैं। मगर एक ट्रेंड काफी समय से महिलाओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। यह है डीप नेक ब्लाउज का ट्रेंड। जाहिर है, सेलिब्रिटीज को देख कर आम महिलाओं का मन भी डीप नेक ब्लाउज पहनने का करता होगा, मगर डीप नेक ब्लाउज को कैरी करना सबके बस की बात नहीं है।
ऐसे में कुछ स्टाइलिंग टिप्स आजमा कर आप अपने इस शौक को पूरा कर सकती हैं। डीप नेक ब्लाउज पहनने के लिए आप सेलिब्रिटीज के लुक्स को देख कर इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जाहिर है, आप हर अवसर पर तो इस तरह के ब्लाउज नहीं पहन सकती हैं, मगर आप कुछ खास ईवेंट्स और फंक्शन में डीप नेक ब्लाउज पहन कर खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं।
आज हम आपको कुछ सेलिब्रिटीज की तस्वीरें दिखाएंगे, जिसमें उन्होंने डीप नेक ब्लाउज को बेहद एलिगेंट तरीके से कैरी किया है। आप भी इन तस्वीरों को देख कर खुद पर डीप नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
डीप वी-नेक ब्लाउज
इस तस्वीर में तारा सुतारिया ने डीप वी-नेक ब्लाउज पहना है। डीप वी-नेक ब्लाउज को कैरी करना बेहद आसान है। मगर आप यदि असहज महसूस कर रही हैं तो आप तारा की तरह शीर नेट फैब्रिक को नेकलाइन पर अटैच करवा सकती हैं।
इस तरह का ब्लाउज आप किसी अच्छे बुटीक डिजाइनर से ही सिलवाएं। इस तरह के ब्लाउज बनवाते वक्त बुटीक डिजाइनर को अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ शीर नेट फैब्रिक देना न भूलें या आप उससे भी रिक्वेस्ट कर सकती हैं कि वह अपने पास से इस तरह का फैब्रिक आपके ब्लाउज में लगा दे।
इससे आप सहजता के साथ डीप वी-नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। इस तस्वीर में तारा सुतारिया ने अपने फ्रेंट को दुपट्टे से कवर किया है और फॉल स्टाइल में दुपट्टा कैरी किया है। आप भी इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो देखें बिग बॉस हाउस में रुबीना दिलाइक के ये लुक्स
डीप ओवल शेप ब्लाउज
इस तस्वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फाल्गुनी शेन पिकॉक फैशन लेबल का बेहद खूबसूरत रेड लहंगा पहना है। इस लहंगे के साथ श्रद्धा ने डीप ओवल शेप की चोली पहनी है। यह चोली उन्हें बेहद ग्लैमरस लुक दे रही है।
इस डीप नेक ब्लाउज को स्टाइल करने के लिए श्रद्धा ने गले में हैवी चोकर और लेयर्ड नेकपीस पहना है। अगर आप भी श्रद्धा की तरह डीप ओवल शेप का ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो आप उसे हैवी और लेयर्ड ज्वेलरी से कवर कर सकती हैं।
दरअसल, हैवी ज्वेलरी न केवल आपके फ्रंट को कवर करेगी बल्कि सेंटर ऑफ अट्रैक्शन भी बनेगी। साथ ही आपके ब्लाउज की नेकलाइन भी खूबसूरती के साथ फ्लॉन्ट होगी।
इसे जरूर पढ़ें: शादी के बाद पहननी है साड़ी तो नई दुल्हन बनवा सकती हैं ये 5 लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन
डीप नेक ब्लाउज विद स्टाइलिश कट
इस तस्वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा ने भी डीप नेक ब्लाउज पहना है जिसकी नेकलाइन का शेप बेहद डिफ्रेंट है। आप इस तरह के ब्लाउज भी किसी अच्छे बुटीक डिजाइनर से सिलवा सकती हैं ।
इस तरह का ब्लाउज डिजाइन पहन रही हैं तो आप दुपट्टे को स्टाइलिश अंदाज में कैरी कर के नेक लाइन को फ्लॉन्ट कर सकती हैं। साथ ही आप लेयर्ड ज्वेल्री पहन सकती हैं। अगर फिर भी सहज महसूस नहीं कर रही हैं तो डिजाइनर केप्स को पेयरअप करके भी इस तरह के ब्लाउज पहन सकती हैं।
अगर आप भी डीप नेक ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इन स्टाइलिंग टिप्स को ध्यान में रख कर किसी अच्छे बुटीक डिजाइन से स्टिच करवा सकती हैं।
Recommended Video
इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करना न भूलें, साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों