जब बात बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की होती है तो उसमें ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम भी शामिल होता है। ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेहतरीन एक्टिंग के हुनर के साथ-साथ युवा महिलाओं के बीच अपने फैशनेबल अंदाज के चलते भी काफी चर्चा में रहती हैं। वैसे तो ऐश्वर्या राय बच्चन वेस्टर्न और एथनिक दोनों ही तरह के आउटफिट्स में खूबसूरत नजर आती हैं, मगर ऐश्वर्या के साड़ी लुक्स कमाल के होते हैं। साड़ी में किस तरह ग्रेसफुल दिखा जा सकता है, यह कोई ऐश्वर्या से सीख सकता है। डिजाइनर साड़ी के साथ ऐश्वर्या ब्लाउज भी बेहद खूबसूरत पहनती हैं, जो उनके साड़ी लुक को और भी ग्रेसफुल बना देते हैं।
अगर आप भी ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह साड़ी में एलिगेंट नजर आना चाहती हैं तो उनके द्वारा पहने गए ब्लाउज डिजाइन को रीक्रिएट करवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: लाल रंग में खिलती हैं ऐश्वर्या राय बच्चन , देखें उनकी Wardrobe की एक झलक
सिंपल राउंड नेकलाइन ब्लाउज
आजकल ब्लाउज में तरह-तरह की नेकलाइन बनवाने का ट्रेंड है, मगर राउंड शेप नेकलाइन का फैशन एवरग्रीन है। इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन ने फैशन डिजाइनर जोड़ी स्वाति और सुनैना की डिजाइन की हुई रेड सिल्क साड़ी(सिल्क साड़ी पहनते समय रखें इन 5 बातों का खयाल) पहनी है। इस साड़ी के साथ ऐश्वर्या ने बेहद सिंपल राउंड नेकलाइन वाला मैंचिंग ब्लाउज पहना है। अपने इस साड़ी लुक में ऐश्वर्या राय बेहद ग्रेसफुल नजर आ रही हैं। आप भी उनके इस ब्लाउज डिजाइन को आसानी से किसी भी अच्छे टेलर से रीक्रिएट करवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: 45+ उम्र है तो ऐश्वर्या राय बच्चन के ये 3 मेकअप लुक्स आपको देंगे यूथफुल लुक
फुल स्लीव लेस ब्लाउज
इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन ने फैशन डिजाइनर तरुण तेलिहानी की डिजाइन की हुई खूबसूरत बेज कलर की नेट साड़ी पहनी है। साड़ी के साथ ऐश्वर्या ने लेस फैब्रिक से बना बोट नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना है। इस ब्लाउज में ओवरऑल लेस डिटेलिंग देखी जा सकती है, जो ब्लाउज को बेहद खूबसूरत अंदाज दे रही है। अगर ऐश्वर्या राय बच्चन का यह ब्लाउज आपको पसंद आया हो तो आप भी इसे अपने लिए किसी अच्छे लोकल टेलर से स्टिच करवा सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज(7 डीप बैक ब्लाउज डिजाइन्स) आप किसी भी लाइट वेटेड साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
ब्रालेट ब्लाउज
इस तस्वीर में ऐश्वर्या ने फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की हुई खूबसूरत बेल्ट साड़ी पहनी है और इस साड़ी के साथ ऐश्वर्या ने मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज पहना है। आपको बता दें कि ब्रालेट ब्लाउज का फैशन इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं और इसमें कई तरह के स्टाइल आपको देखने को मिल जाएंगे। आप अपने कम्फर्ट के हिसाब से ब्रालेट ब्लाउज स्टाइल को चुन सकती हैं। ब्रालेट ब्लाउज को आप हैवी और लाइट किसी भी तरह के वर्क वाली साड़ी के साथ पेअर अप कर सकती हैं।
गोटा वर्क ब्लाउज
इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की हुई रेड सिल्क साड़ी में नजर आ रही हैं। इस साड़ी के साथ ऐश्वर्या राय ने मैचिंग रेड सिल्क ब्लाउज पहना है। इस ब्लाउज में बंद गला नेकलाइन है, जिसे एक खूबसूरत चोकर नेकलेस के साथ ऐश्वर्या ने कवर कर रखा है।
इस ब्लाउज पर साड़ी से मैच करती हुई गोटा डिटेलिंग स्लीव्ज पर की गई है, इससे ब्लाउज और भी खूबसूरत नजर आ रहा है। आपको बता दें कि किसी भी सिंपल लुक वाली साड़ी के साथ आप गोटा डिटेलिंग वाला ब्लाउज अगर पहनती हैं तो साड़ी को शानदार लुक मिलता है।
ऐश्वया राय के ब्लाउज डिजाइन आप को अच्छे लगे तो उन्हें अपने लिए रीक्रिएट जरूर करवाइएगा। फैशन और स्टाइलिस से जुड़ी और भी रोचक टिप्स के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों