herzindagi
aishwarya blouse designs

Aishwarya Rai Blouse Design: ये ब्लाउज डिजाइन हर महिला पर खूब फबेंगे

ब्‍लाउज की सिंपल और सोबर डिजाइन तलाश रही हैं तो एक बार ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के ब्‍लाउज डिजाइन पर नजर डालें। 
Editorial
Updated:- 2020-09-14, 17:48 IST

जब बात बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेसेस की होती है तो उसमें ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन का नाम भी शामिल होता है। ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन अपनी बेहतरीन एक्टिंग के हुनर के साथ-साथ युवा महिलाओं के बीच अपने फैशनेबल अंदाज के चलते भी काफी चर्चा में रहती हैं। वैसे तो ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन वेस्‍टर्न और एथनिक दोनों ही तरह के आउटफिट्स में खूबसूरत नजर आती हैं, मगर ऐश्‍वर्या के साड़ी लुक्‍स कमाल के होते हैं। साड़ी में किस तरह ग्रेसफुल दिखा जा सकता है, यह कोई ऐश्‍वर्या से सीख सकता है। डिजाइनर साड़ी के साथ ऐश्‍वर्या ब्‍लाउज भी बेहद खूबसूरत पहनती हैं, जो उनके साड़ी लुक को और भी ग्रेसफुल बना देते हैं। 

अगर आप भी ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की तरह साड़ी में एलिगेंट नजर आना चाहती हैं तो उनके द्वारा पहने गए ब्‍लाउज डिजाइन को रीक्रिएट करवा सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: लाल रंग में खिलती हैं ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन , देखें उनकी Wardrobe की एक झलक

red saree blouse

सिंपल राउंड नेकलाइन ब्‍लाउज 

आजकल ब्‍लाउज में तरह-तरह की नेकलाइन बनवाने का ट्रेंड है, मगर राउंड शेप नेकलाइन का फैशन एवरग्रीन है। इस तस्‍वीर में ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने फैशन डिजाइनर जोड़ी स्‍वाति और सुनैना की डिजाइन की हुई रेड सिल्‍क साड़ी (सिल्क साड़ी पहनते समय रखें इन 5 बातों का खयाल) पहनी है। इस साड़ी के साथ ऐश्‍वर्या ने बेहद सिंपल राउंड नेकलाइन वाला मैंचिंग ब्‍लाउज पहना है। अपने इस साड़ी लुक में ऐश्‍वर्या राय बेहद ग्रेसफुल नजर आ रही हैं। आप भी उनके इस ब्‍लाउज डिजाइन को आसानी से किसी भी अच्‍छे टेलर से रीक्रिएट करवा सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: 45+ उम्र है तो ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के ये 3 मेकअप लुक्‍स आपको देंगे यूथफुल लुक

lace blouse fashion

फुल स्‍लीव लेस ब्‍लाउज 

इस तस्‍वीर में ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने फैशन डिजाइनर तरुण तेलिहानी की डिजाइन की हुई खूबसूरत बेज कलर की नेट साड़ी पहनी है। साड़ी के साथ ऐश्‍वर्या ने लेस फैब्रिक से बना बोट नेकलाइन वाला ब्‍लाउज पहना है। इस ब्‍लाउज में ओवरऑल लेस डिटेलिंग देखी जा सकती है, जो ब्‍लाउज को बेहद खूबसूरत अंदाज दे रही है। अगर ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन का यह ब्‍लाउज आपको पसंद आया हो तो आप भी इसे अपने लिए किसी अच्‍छे लोकल टेलर से स्टिच करवा सकती हैं। इस तरह का ब्‍लाउज (7 डीप बैक ब्‍लाउज डिजाइन्‍स) आप किसी भी लाइट वेटेड साड़ी के साथ पहन सकती हैं।  

belt saree blouse

ब्रालेट ब्‍लाउज 

इस तस्‍वीर में ऐश्‍वर्या ने फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की हुई खूबसूरत बेल्‍ट साड़ी पहनी है और इस साड़ी के साथ ऐश्‍वर्या ने मैचिंग ब्रालेट ब्‍लाउज पहना है। आपको बता दें कि ब्रालेट ब्‍लाउज का फैशन इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं और इसमें कई तरह के स्‍टाइल आपको देखने को मिल जाएंगे। आप अपने कम्‍फर्ट के हिसाब से ब्रालेट ब्‍लाउज स्‍टाइल को चुन सकती हैं। ब्रालेट ब्‍लाउज को आप हैवी और लाइट किसी भी तरह के वर्क वाली साड़ी के साथ पेअर अप कर सकती हैं। 

gota work blouse

गोटा वर्क ब्‍लाउज 

इस तस्‍वीर में ऐश्‍वर्या राय फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की हुई रेड सिल्‍क साड़ी में नजर आ रही हैं। इस साड़ी के साथ ऐश्‍वर्या राय ने मैचिंग रेड सिल्‍क ब्‍लाउज पहना है। इस ब्‍लाउज में बंद गला नेकलाइन है, जिसे एक खूबसूरत चोकर नेकलेस के साथ ऐश्‍वर्या ने कवर कर रखा है।

 

इस ब्‍लाउज पर साड़ी से मैच करती हुई गोटा डिटेलिंग स्‍लीव्‍ज पर की गई है, इससे ब्‍लाउज और भी खूबसूरत नजर आ रहा है। आपको बता दें कि किसी भी सिंपल लुक वाली साड़ी के साथ आप गोटा डिटेलिंग वाला ब्‍लाउज अगर पहनती हैं तो साड़ी को शानदार लुक मिलता है। 

 

ऐश्‍वया राय के ब्‍लाउज डिजाइन आप को अच्‍छे लगे तो उन्‍हें अपने लिए रीक्रिएट जरूर करवाइएगा। फैशन और स्‍टाइलिस से जुड़ी और भी रोचक टिप्‍स के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।