शादी की बात हो और साड़ी का नाम न आए। ऐसा तो हो नहीं सकता है क्योंकि हर होने वाली दुल्हन अपनी ट्रूजो पैकिंग में कुछ साड़ियां जरूर शामिल करती है। इतना ही नहीं, साड़ी खरीदते वक्त हर लड़की के मन में यह विचार जरूर आता है कि इसका ब्लाउज डिजाइन कैसा होना चाहिए। खासतौर पर कुछ साड़ियां ऐसी होती हैं, जिनके साथ स्टाइलिश ब्लाउज क्लब कर लिया जाए तो आपके लुक्स में चार-चांद लग सकते हैं।
ऐसी साड़ियों के लिए हर लड़की ब्लाउज के लेटेस्ट और ग्लैमरस डिजाइन तलाशती है। हम आपकी इस तलाश में मदद करते हुए बिग बॉस सीजन 14 की बेहद स्ट्रॉन्ग और स्टाइलिश कंटेस्टेंट एवं टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक के कुछ ऐसे ब्लाउज डिजाइन दिखाएंगे, जिन्हें देखने के बाद आप उन्हें रीक्रिएट करवाने से खुद को रोक नहीं पाएंगी।
आपको बता दें कि रुबीना दिलाइक ने बिग बॉस हाउस के अंदर अपने स्टाइलिश साड़ी लुक्स से धमाल मचा रखा है। वैसे तो रुबीना कोई भी आउटफिट पहन लें वह कमाल ही नजर आती हैं, मगर साड़ी में वह कुछ ज्यादा ही अच्छी लगती हैं। रुबीना की साड़ी जितनी खूबसूरत होती हैं, उससे ज्यादा स्टाइलिश होते हैं उनके ब्लाउज।
तो चलिए हम आपको रुबीना दिलाइक के कुछ ऐसे ब्लाउज डिजाइन दिखाते हैं, जो आप भी रीक्रिएट करवा सकती हैं-
इसे जरूर पढ़ें: एक्ट्रेस हेली शाह के ग्लैमरस ब्लाउज डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं न्यू ब्राइड्स
रुबीना दिलाइक सिंपल-सोबर ब्लाउज डिजाइन
इस तस्वीर में रुबीना दिलाइक ने फैशन ब्रांड 'K A D H U W A' की डिजाइनर बनारसी सिल्क साड़ी पहनी है। इस साड़ी के साथ रुबीना ने सिंपल-सोबर ब्लाउज पहना है। अगर आप भी सिंपल-सोबर ब्लाउज डिजाइन तलाश रही हैं तो रुबीना की तरह जूलियट स्लीव्ज और डीप वी नेक स्टाइल वाला ब्लाउज स्टिच करवा सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज आप किसी भी सिल्क साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
रुबीना दिलाइक विंग रफल स्लीव्ज ब्लाउज डिजाइन
इस तस्वीर में भी रुबीना दिलाइक ने फैशन ब्रांड 'K A D H U W A' की डिजाइनर शिफॉन साड़ी पहनी है। पिस्ता कलर की इस साड़ी में रुबीना की खूबसूरती और भी निखर रही है। इस सिंपल-सोबर प्रिंटेड साड़ी के साथ रुबीना ने मैचिंग कलर का विंग रफल स्लीव्ज ब्लाउज पहना है। यह ब्लाउज डिजाइन बेहद स्टाइलिश नजर आ रहा है। बेस्ट बात तो यह है कि आप इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को किसी भी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज डिजाइन आपके साड़ी लुक को और भी एलिगेंट और सोबर टच देगा।
रुबीना दिलाइक ऑफ-शोल्डर रफल स्लीवज ब्लाउज
ब्लाक एंड व्हाइट प्रिंटेड शिफॉन साड़ी के साथ मैचिंग प्रिंटेड ऑफ-शोल्डर रफल स्लीवज ब्लाउज को भी पेयरआप किया जा सकता है। यह आप रुबीना दिलाइक की इस तस्वीर में साफ देख सकते हैं। इस तरह का ब्लाउज जब आप कैरी करें तो रुबीना की तरह साड़ी के पल्लू को गले में क्रॉसओवर स्टाइल में ड्रेप करें। यह ब्लाउज डिजाइन और पल्लू ड्रेपिंग स्टाइल आपको बेहद ग्लैमरस लुक देगा।
रुबीना दिलाइक सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज
अगर आप साड़ी के साथ सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो आपको एक बार रुबीना दिलाइक की यह तस्वीर जरूर देखनी चाहिए। इस तस्वीर में रुबीना दिलाइक ने फैशन डिजाइनर स्वाति नरुका की डिजाइन की हुई पिस्ता ग्रीन कलर की शिफॉन साड़ी पहनी है। इस साड़ी पर फ्लोरल बूटियां बनी हुई हैं। साड़ी के साथ रुबीना ने सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज पहना है, जो उन्हें बहुत ही अमेजिंग लुक दे रहा है। आप भी इस तरह के ब्लाउज को किसी भी अच्छे टेलर से स्टिच करवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Blouse Designs: पवित्रा पुनिया के इन बैकलेस ब्लाउज डिजाइन्स से अपने साड़ी लुक को दें नया अंदाज
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह के और भी फैशन टिप्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों