शिफॉन की साड़ी हर उम्र की महिला के लिए होती है। आपका बॉडी शेप कैसा भी हो लेकिन शिफॉन की साड़ी पहनने के बाद आप उसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगती। शिफॉन की साड़ी भी कई तरह की होती हैं इसमें आपको फ्लोरल प्रिंट भी मिलेंगे और लहरिया डिज़ाइन की शिफॉन साड़ी भी मिलेगी इतना ही नहीं पार्टी वियर हैवी शिफॉन साड़ी से लेकर गोटा पट्टी शिफॉन साड़ी आपको इसमें फेब्रिक में सभी डिज़ाइन, कलर और स्टाइल मिलेंगे।
अगर आप शिफॉन की साड़ियों की ज्यादा वेरायिटी की बारे में नहीं जानती तो अब आपको हम बता रहे हैं। शिफॉन की साड़ी बॉलीवुड की हर हीरोइन पहनना पसंद करती है।
फ्लोरल प्रिंट की शिफॉन साड़ी
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को शिफॉन की साड़ी पहननी बहुत ही पसंद है। फैशन डिज़ाइनर शांतनु एंड निखिल के स्टोर में काजॉल इस फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी में स्पोट हुई थी। शिफॉन की साड़ी लाइट वेट होती है और इसे पहनने के बाद आपको गर्मियों में गर्मी का एहसास तक नहीं होता क्योंकि शिफॉन का फेब्रिक बहुत ही ठंडा होता है।
गोटा पट्टी वाली शिफॉन साड़ी
शिफॉन की साड़ियों में भी गोटा पट्टी की कारीगरी आपको आसानी से देखने के लिए मिल जाएगी। हालांकि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है लेकिन ये साडी आपको किसी भी पार्टी में काफी एलीगेंट लुक देती है। बॉलीवुड फिल्म ये जवानी है दीवानी में दीपिका पादुकोण
मुकेश वाली शिफॉन की साड़ी
रेड कलर की जो साड़ी करीना कपूर खान ने पहनी है ये भी शिफॉन की फेब्रिक में ही बनी हैं। मुकेश वर्क वाली शिफॉन साड़ी में करीना बहुत ही ग्लैमरस दिख रही हैं। वैसे आपको ये भी बता दें कि शिफॉन की साड़ियां ट्रांसपेरेंट होती हैं और इसमें लड़की पतली भी लगती है। तो आपको भी करीना की तरह साड़ी में ग्लैमरस लुक चाहिए तो आप शिफॉन की साड़ी जरुर पहनें।
लहरिया डिज़ाइन की शिफॉन साड़ी

सेल्फ प्रिंट फ्लोरल साड़ी

श्रीदेवी की मशहूर शिफॉन की साड़ियां

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों