herzindagi
pavitra punia blouse

Blouse Designs: पवित्रा पुनिया के इन बैकलेस ब्लाउज डिजाइन्स से अपने साड़ी लुक को दें नया अंदाज

बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया रियल लाइफ में काफी फैशनेबल और स्टाइलिश हैं। इसका अंदाजा उनकी तस्वीरों को देखकर लगाया जा सकता है।  
Editorial
Updated:- 2020-11-30, 19:20 IST

बिग बॉस 14 के घर में पवित्रा पुनिया एक मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभर रही हैं। टीवी सीरियल नागिन में अहम किरदार निभाकर लाइमलाइट में आई पवित्रा पुनिया रियल लाइफ में अपने ग्लैमरस अदाओं को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ऐसी कई तस्वीरें शेयर की है, जिसे देखने के बाद आप भी उन्हें फैशनिस्टा कहेंगी। साड़ी में बोल्ड लुक के अलावा बैकलेस ब्लाउज में भी उनकी अदाएं देखते बनती हैं।

पवित्रा पुनिया का साड़ी स्टाइल कैरी करने का अंदाज काफी जबरदस्त है। साथ ही एक्ट्रेस के ग्लैमरस ब्लाउज डिजाइन्स को भी खूब पसंद किया जाता है। अगर आपको ट्रैडिशनल लुक कैरी करना पसंद है और लेटेस्ट डिजाइन के ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो आप पवित्रा पुनिया के इन लुक से टिप्स ले सकती हैं। 

डबल स्ट्रिग्स बैकलेस ब्लाउज

blouse

बैकलेस ब्लाउज का ट्रेंड हमेशा चलता रहता है। खास बात है कि इसे आप अपने मुताबिक एक स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक दे सकती हैं। डबल स्ट्रिग्स बैकलेस ब्लाइज का डिजाइन काफी पहले से चलता आ रहा है। सिफॉन साड़ी के साथ ये ब्लाउज डिजाइन काफी पसंद किया जाता है। अगर आप करवाचौथ या फिर किसी अन्य फंक्शन पर बोल्ड लुक चाहती हैं तो आप डबल स्ट्रिग्स बैकलेस ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

हॉल्टर नेक ब्लाउज

halter neck

शिमर साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज में बेहद हॉट लग रही हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ट्राई करना चाहती हैं तो पवित्रा पुनिया के इस लुक से टिप्स ले सकती हैं। स्प्लिट्सविला 3 से एंट्री लेने वाली पवित्रा पुनिया के लुक और फैशन को बिग बॉस के घर में भी खूब पसंद किया जा रहा है। बिग बॉस के अलावा उन्होंने कई टीवी शो में काम किया है। हालांकि लोगों ने उन्हें टीवी पर नेगिटिव किरदार में खूब पसंद किया है।

इसे भी पढ़ें: स्लीवलेस हो या फिर ऑफ-शोल्डर, ऐश्वर्या राय बच्चन के इन ब्लाउज डिजाइन से अपने लुक को बनाएं परफेक्ट

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

off shoulder

अगर आप कुछ स्टाइलिश लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऑफ शोल्डर ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ मैचिंग साड़ी आपके लुक को और निखार सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आप किसी भी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। बैकलेस ब्लाउज की तरह ही इन दिनों ऑफ शोल्डर ब्लाउज को भी खूब पसंद किया जा रहा है। मार्केट में ऑफ शोल्डर ब्लाउज में कई डिजाइन्स आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी, लेकिन अगर आप परफेक्ट फिटिंग चाहती हैं तो इसे बनवा भी सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: करवा चौथ पर नहीं पहनना चाहती हैं कांच की चूड़ियां तो इन्‍हें ट्राई करें

 

बैकलेस डिजाइन

latest blouse designs

पार्टी वियर साड़ी के साथ यूं बैकलेस डिजाइन्स बनाकर उसके नीचे इसी तरह नॉट के लिए स्ट्रिप्स लगवा सकती हैं। इस तरह के बैकलेस ब्लाउज डिजाइन्स आपको आसानी से मिल जाएंगे। वहीं अगर आप चाहें तो साड़ी के अलावा इस ब्लाउज डिजाइन को लहंगे के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। आमतौर पर महिलाएं त्योहार के मौके पर ब्लाउज फैंसी बनवाती हैं, लेकिन अगर आपको सिंपल और सोबर लुक चाहिए, तो ऐसे में आप पवित्रा पुनिया के इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं।

 

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।