टीवी की कॉन्ट्रॉवर्शियल क्वीन से क्लीवेज ग्लैमरस गर्ल बन चुकी निया शर्मा की फैन फोलोइंग उनके फैशन की वजह से ही जबरदस्त है। निया शर्मा के हॉट लुक्स देखने के बाद हर कोई उनका कायल हो जाता है। रेड कार्पेट पर ग्लैमरस अल्ट्रा रिवीलिंग गाउन से लेकर निया शर्मा बीच पर बिकिनी पहनकर घूमते हुए अपनी हर तस्वीर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं।
निया शर्मा के वो टॉप सुपरहॉट लुक जिनकी वजह से ना सिर्फ निया ने सुर्खियां बटौरी बल्कि खूब लाइमलाइट भी ली अब आपको वही दिखा रहे हैं। निया शर्मा अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती इसलिए कुछ भी पहनने से पहले वो ये जरुर सोचती हैं कि उनके फैंस को ये पसंद आएगा या नहीं