बॉलीवुड हीरोइन को आप जब भी देखें वो खुबसूरत और स्टाइलिश ही नज़र आती है। कई बार आपने गौर किया होगा शिल्पा शेट्टी से लेकर आलिया भट्ट तक बॉलीवुड की हर बड़ी हिरोइन कई बार साड़ी, सूट, पैंट, टॉप जैसे अपने कई कपड़े रिपीट करते हैं लेकिन फिर भी वो हर बार नए नज़र आते हैं और फैशन पुलिस उनकी की स्मार्ट फैशन चाल को पकड़कर सबको बता देती है।
अब आप भी अपने पुराने कपड़ो में हर बार नई नज़र आ सकती हैं। अगर आपके वार्डरोब में 6 आउटफिट होंगे तो आप हर जगह हर मौके पर स्टाइलिश फैशनेबल और स्मार्ट नज़र आएंगी। हर लड़की खुबसूरत और ट्रेंडी दिखना पसंद करती हैलेकिन महंगाई के ज़माने में वो ज्यादा कपड़े नहीं खरीद पाती है लेकिन मॉर्डन सोसाइटी में आए दिन होने वाली हर पार्टी में भी सोशल होने के लिए जाना जरुरी होता है ऐसे में आपके पास अगर ये 6 आउटफिट होंगे तो आपकी सारी परेशानी खत्म हो जाएगी।
ब्लाउज़ फॉर ऑल
हर लड़की के वार्डरोब में डिज़ाइनर ब्लाउज़ जरुर होने चाहिए। ब्लाउज़ जितना स्टाइलिश होगा आप उतनी ही ग्लैमरस नज़र आएंगी। आपका एक डिज़ाइनर ब्लाउज़ आपकी साड़ी, लहंगे स्कर्ट प्लाज़ो और लहंगे किसी के साथ भी आसानी से मैच हो जाएगा। यानि आप किसी ट्रेडिशनल पार्टी में जा रही हैं तो डिज़ाइनर ब्लाउज़ के साथ कोई भी साड़ी या कैसा भी लहंगा पहन सकती हैं और अगर आप किसी वेस्टर्न कल्चर वाली पार्टी में जा रही हैं तो आप अपना डिज़ाइनर ब्लाउज़ स्कर्ट, प्लाज़ो, पैंट या पजामा के साथ भी पहन सकती हैं।
एथनिक स्कर्ट
आपके वार्डरोब में एक एथनिक स्कर्ट जरुर होनी चाहिए। एथनिक स्कर्ट आपके हर इंडियन लुक को खास बना देती है। आप इस एथनिक स्कर्ट को लॉन्ग कुर्ते के साथ पहनकर इंडियन दिख सकती हैं तो शर्ट के साथ पहनकर ऑफिस जा सकती हैं। और अगर किसी छोटे से पार्टी फंक्शन पर जा रही हैं तो ब्लाउज़ के साथ आप इसे लहंगा चोली स्टाइल में भी कैरी कर सकती हैं।
एवरग्रीन प्लाज़ो
अगर आपके वार्डरोब में एक प्लाज़ो है तो आपको ऑफिस से लेकर किसी शादी तक में क्या पहनकर जाना है इसकी टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। बस प्लाज़ो को अलग तरह से हर बार स्टाइल करें और नई दिखें। प्लाज़ो को आप अगर किसी डिज़ाइनर ब्लाउज़ के साथ पहनेंगी तो शादी में जाने के लिए तैयार हो जाएंगी। अगर शर्ट के साथ पहनेंगी तो ऑफिस जाने के लिए तैयार हो जाएंगी। और अगर आपको इंडियन लुक चाहिए तो आप प्लाज़ो के साथ कुर्ता भी पहन सकती हैं।
डिज़ाइनर दुपट्टा
आप किसी भी उम्र की क्यों ना हों लेकिन आपके वार्डरोब में अगर एक डिज़ाइनर कुर्ता है तो आप झट से 5 मिनट में तैयाार होकर कहीं भी जा सकती हैं। कोई भी प्लेन सूट आप ऐश्वर्या राय की तरह पहनें और साथ में डिज़ाइनर दुपट्टा ओढ़ें और आप पार्टी में जाने के लिए तैयार। इसी तरह से आप किसी एथनिक स्कर्ट और डिज़ाइनर ब्लाउज़ के साथ डिज़ाइनर दुपट्टा ओढ़कर शादी में जाने के लिए भी 5 मिनट में तैयार हो जाएंगी।
ऑल टाइम परफेक्ट साड़ी
साड़ी तो हर लड़की पहनती हैं भले ही वो किसी भी उम्र की क्यों ना हो। अगर आप ज्यादा साड़ी नहीं पहनती तो आप एक साड़ी ऐसी खरीद लें जो हर ब्लाउज़ के साथ अलग लुक दे। एक प्लेन सिल्क की साड़ी अगर आपकी अलमारी में होगी तो उसे आप मौके के हिसाब से ब्लाउज़ पहनकर हर बार उसमें अलग लुक में दिखेंगी।
सदाबहार कुर्ता
आप जॉब करती हैं या फिर आप घर में रहती हैं हर लड़की के साथ ऐसा कई बार होता है जब उसे अचानक पता चलता है कि उसे कहीं जाना है। ऐसे में वो क्या पहने बस यही सोचती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप एक लॉन्ग कुर्ता अपनी अलमारी में रखें आप इस कुर्ते को पजामा, सलवार या पजामी किसी के साथ भी पहन सकती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों