herzindagi
latest blouse designs

Blouse Designs: एक्‍ट्रेस हेली शाह के ग्‍लैमरस ब्‍लाउज डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं न्‍यू ब्राइड्स

अपनी ट्रूजो पैकिंग में स्‍टाइलिश और ग्‍लैमरस लुक वाले ब्‍लाउज रखना चाहती हैं तो एक्‍ट्रेस हेली शाह के इन लुक्‍स से ले सकती हैं टिप्‍स। 
Editorial
Updated:- 2021-01-21, 12:51 IST

शादी की शॉपिंग को लेकर हर लड़की के बहुत सारे सपने होते हैं। हर लड़की चाहती है कि वह अपनी ट्रूजो पैकिंग में वह सभी कुछ शामिल करे, जो उसने पहले से सोच कर रखा हुआ है।

दुल्‍हन की ट्रूजो पैकिंग में कुछ हो या न हो डिजाइनर साड़ी तो होती ही हैं। हर दुल्‍हन अपनी डिजाइनर साड़ी के साथ स्‍टाइलिश ब्‍लाउज सिलवाना चाहती है। खासतौर पर शादी के बाद पति के साथ रोमांटिक डिनर डेट पर जाने के लिए हर लड़की ग्‍लैमरस ब्‍लाउज स्टिच करवाती है।

अगर आपकी भी इस विंटर सीजन शादी है और आपको भी ही स्‍टाइलिश और ग्‍लैमरस ब्‍लाउज डिजाइन की तलाश है तो आप टीवी सीरियल 'इश्‍क में मरजावां 2 ' फेम एक्‍ट्रेस हेली शाह के इन स्‍टाइलिश ब्‍लाउज डिजाइन की एक झलक देखें और एसा ही ब्‍लाउज अपने लिए रीक्रिएट करवाएं।

इसे जरूर पढ़ें: शादी के बाद पहननी है साड़ी तो नई दुल्‍हन बनवा सकती हैं ये 5 लेटेस्‍ट ब्‍लाउज डिजाइन

inter wedding blouse looks

ऑफ-शोल्‍डर बेल स्‍लीव्‍ज ब्‍लाउज

आजकल ऑफ-शोल्‍डर बेल स्‍लीव्‍ज ब्‍लाउज ट्रेंड में हैं। साड़ी के साथ आप इन्‍हें बेहद खूबसूरती से क्‍लब कर सकती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि साड़ी के साथ इस तरह के ब्‍लाउज को पेयरअप कर आप खुद को नया अंदाज दे सकती हैं।

इस तस्‍वीर में हेली ने भी डिजाइनर ऑफ-शोल्‍डर बेल स्‍लीव्‍ज ब्‍लाउज पहना है। इस तरह का ब्‍लाउज पहनते वक्‍त अपने साड़ी के पल्‍लू को इस तरह से सेट करें कि ब्‍लाउज अच्‍छे से फ्लॉन्‍ट हो सके।

winter wedding saree looks

हॉल्‍टर नेकलाइन ब्‍लाउज

हेली शाह ने इस तस्‍वीर में हॉल्‍टर नेकलाइन वाला ब्‍लाउज पहना है। आपको बता दें कि हॉल्‍टर नेकलाइन वाले ब्‍लाउज साड़ी के साथ बेहद अच्‍छे लगते हैं और यह आपको ग्‍लैमरस लुक देते हैं।

हॉल्‍टर नेकलाइन में कई स्‍टाइल और डिजाइन शामिल हैं, जिन्‍हें आप किसी भी अच्‍छे लोकल टेलर से रीक्रिएट करवा सकती हैं। हेली के ब्‍लाउज के नेकलाइन पर ब्रोकेड वर्क किया गया है, जो साड़ी के लुक को और भी स्‍टाइलिश बना रहा है।

इसे जरूर पढ़ें: डोरी के यह डिजाइन्स आपके ब्लाउज को देंगे एक मेकओवर

glamorous blouse designs for new brides

बोट नेक ब्‍लाउज

साड़ी के साथ बोट नेक स्‍टाइल वाले ब्‍लाउज भी बहुत अच्‍छे लगते हैं। इस तस्‍वीर में हेली ने व्‍हाइट साड़ी के साथ गोटा वर्क वाला बोटनेक ब्‍लाउज पहना है। इस ब्‍लाउज में रेग्‍युलर स्‍लीव्‍ज हैं। आप चाहें तो स्‍लीवलेस बोट नेक ब्‍लाउज भी स्टिच करवा सकती हैं।

इस तरह के ब्‍लाउज डिजाइन आपको सोबर और एलिगेंट लुक देंगे। आप इस तरह के बलाउज के साथ साड़ी के पल्‍लू को भी स्‍टाइलिश अंदाज में ड्रेप कर सकती हैं।

helly shah glamorous looks

ट्यूब ब्‍लाउज

इस तस्‍वीर में हेली ने ट्यूब ब्‍लाउज पहना है, जिसमें फ्रिंज डीटेलिंग नजर आ रही है। इस तरह के ब्‍लाउज साड़ी को स्‍टाइलिश अंदाज देने का बहुत अच्‍छा विकल्‍प होते हैं। आप भी अगर पति के साथ डिनर डेट प्‍लान कर रही हैं तो इस तरह के ब्‍लाउज साड़ी के साथ पेयरअप करके अपनी डेट को और भी रोमांटिक बना सकती हैं। आप इस तरह के ब्‍लाउज किसी भी अच्‍छे लोकल फैशन डिजाइनर या टेलर से स्टिच करवा सकती हैं।

helly shah glamorous blouse designs

क्रॉसओवर नेकलाइन

क्रॉसओवर नेकलाइन वाले ब्‍लाउज का फैशन नया नहीं है, मगर इसका क्रेज मलिाओं में अभी भी है। इस तरह के ब्‍लाउज डिजाइन आपको ग्‍लैमरस और स्‍टाइलिश लुक देते हैं। इन्‍हें कैरी करना भी बेहद आसान होता है। आप इन्‍हें किसी भी अच्‍छे लोकल टेलर से स्टिच करवा सकी हैं।

यह ब्‍लाउज डिजाइन आपको अच्‍छे लगे हों तो खुद पर भी इन्‍हें ट्राई करके देखें। आर्टिकल अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: hellyshahofficial/ Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।