टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक छोटे परदे का एक जाना माना नाम है। छोटी बहू सीरियल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली रूबीना का पहला सीरियल ही सुपरहिट रहा। इसके अलावा शक्ति-अस्तित्व के अहसास की जैसे सीरियल को भी लोगों ने काफी पसंद किया। रूबीना का मासूमियत भरा चेहरा परदे पर यकीनन काफी अच्छा लगता है। वैसे रियल लाइफ में रुबीना दिलैक काफी स्टाइलिश हैं और वह यंग गर्ल्स के लिए कई फैशन गोल्स सेट करती हैं।
वेस्टर्न वियर से लेकर इंडियन वियर तक में रुबीना का अपना एक अलग ही अंदाज झलकता है। रुबीना अगर सिंपल साड़ी भी पहनती हैं तो उसमें भी वह काफी स्टाइलिश लगती हैं, क्योंकि वह ब्लाउज को एक डिफरेंट तरीके से डिजाइन करवाती है। उनकी खासियत यह है कि उनकी हर साड़ी व लहंगे के ब्लाउज का एक यूनिक स्टाइल देखने को मिलता है। ऐसे में अगर आप भी साड़ी को स्टाइलिश तरीके से पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के इन ब्लाउज लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं-
इस लुक में रुबीना ने ब्लू कलर की प्लेन कलर की साड़ी के साथ व्हाइट कलर का ब्लाउज कैरी किया है। व्हाइट और ब्लू का कॉम्बिनेशन हमेशा काफी अच्छा लगता है। रूबीना ने साड़ी के साथ बेल स्लीव्स ब्लाउज को पहना है। इस ब्लाउज का नेक डिजाइन सिंपल राउंड है। ब्लाउज का यह बेल स्लीव्स डिजाइन रुबीना को एकदम क्लासी लुक दे रहा है।
इसे जरूर पढ़ें: नीता अंबानी के रॉयल ब्लाउज़ जो साड़ी और लहंगे के साथ लगते हैं स्टाइलिश
इस लुक में रुबीना ने ग्रे कलर की जियोमेट्रिकल साड़ी पहनी है। जो सिंपल होने के बावजूद भी काफी खूबसूरत लग रही है। इसके साथ रुबीना ने शीयर विक्टोरियन स्लीव्स ब्लाउज को पहना है, जो साड़ी के लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है। ब्लाउज का नेक डिजाइन sweetheart neck स्टाइल का है। बिना किसी एंब्रायडरी के भी यह ब्लाउज डिजाइन काफी बेहतरीन लग रहा है।
रुबीना ने इस लुक जियोमेट्रिकल प्रिंट साड़ी के साथ नेट ब्लाउज पहना है। इस ब्लाउज में sheer yolk front neck design और पफ स्लीव्स लुक इसे और भी खास बना रहा है। ऐसे में अगर आप लाइट साड़ी को पार्टी में पहनने का मन बना रही हैं तो रुबीना की तरह ब्लाउज को टीमअप कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: इन 7 डीप बैक ब्लाउज डिजाइन्स में आप दिखेंगी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जैसी स्टाइलिश
रुबीना का यह साड़ी लुक उनके शूट का है। इस लुक में रुबीना ने येलो व पीच कलर की साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने ब्लू कलर का ब्लाउज टीमअप किया है। इसका फ्रंट नेक डिजाइन राउंड स्वीटहार्ट नेक डिजाइन है। वैसे तो साड़ी डिजाइन सिंपल है, लेकिन स्लीव्स पर लगे टैसल्स लेस ब्लाउज को और भी अधिक खूबसूरत बना रहे हैं।
रुबीना के इस लुक में उनके ब्लाउज का डिजाइन यकीनन काफी अट्रैक्टिव है। रुबीना ने रेड कलर की साड़ी के साथ येलो कलर का ब्लाउज टीमअप किया है। इस ब्लाउज का स्लीव्स बैलून डिजाइन है, जिसमें कफ को फ्रिल्ड लुक दिया गया है। यह एक प्लेन ब्लाउज है, लेकिन फिर भी बेहद स्टाइलिश लग रहा है।
आपको टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का कौन सा ब्लाउज डिजाइन अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।