भारत में शादी से जुड़ा बाजार काफी बड़ा है और साल-दर-साल यह बाजार बढ़ता जा रहा है। शादी के जोड़े में सबसे खास दिखने के लिए दूल्हा और दुल्हन की ड्रेसेस पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं और डिजाइनर्स ऐसे डिजाइन पर खासतौर से काम कर रहे हैं, जिन्हें पहले कभी देखा नहीं गया। डिजाइन्स को लेकर कंपटीशन काफी ज्यादा बढ़ गया है। स्थानीय डिजाइनर्स भी हर बार कुछ नया देने की कोशिशों में लगे रहते हैं। ऐसे ही एक प्रयास ने इन दिनों महिलाओं के बीच हलचल मचा रखी है। ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जो अपने यूनीक डिजाइन की वजह से सुर्खियों में है। इस दुल्हन ने साड़ी के साथ मॉडर्न तरीके का ब्लाउज पहना है, जिस पर पति का नाम लिखा हुआ है। आप देख सकती हैं कि पिंक कलर के इस शियर ब्लाउज पर लिखा है, 'सूरज की दुल्हन'। अपने अनूठे डिजाइन की वजह से यह ब्लाउज काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। लेकिन यह अपनी तरह की पहली कोशिश नहीं है। इस तरह के और भी दिलचस्प उदहारण सामने आ रहे हैं। आइए दुल्हनों के ऐसे ही और ब्लाउज के डिजाइन देखते हैं-
वायरल हो गया है दुल्हन का ये ब्लाउज
इस दुल्हन के ब्लाउज के बैक साइड पर 'पुलकित और श्रेया' अलग से लिखा दिखाई दे रहा है। इस कस्टम मेड ब्लाउज की लटकनों पर दुल्हन और दूल्हे के नाम की खूबसूरत एंब्रॉएड्री दिखाई दे रही है। इस ब्लाउज पर मरून कलर से लिखा दूल्हे का नाम आसानी से ध्यान आकर्षित करने वाला है। जाहिर है इस तरह के डिजाइनर ब्लाउज से दुल्हन लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब रही।
इसे जरूर पढ़ें:दबंग की रज्जो के ब्लाउज़ का डिज़ाइन आपके लुक को बना देगा और भी ग्लैमरस
पति के नाम को इस तरह किया फ्लॉन्ट
इस दुल्हन ने नया एक्सपेरिमेंट करते हुए अपने लहंगे पर अपने पति के नाम को इस तरह से फ्लॉन्ट किया। लाल लहंगे के साथ यह क्यूट डैंलगर हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रहा है। शादी में हर दुल्हन की ख्वाहिश होती है कि वह दिखे सबसे खूबसूरत। जाहिर सी बात है कि अपने इस खूबसूरत और यूनीक डिजाइन के बल पर दुल्हन ने खूब सुर्खियां बटोरीं।
इसे जरूर पढ़ें:अनुष्का शर्मा की वो साड़ियां और ब्लाउज़ जो ट्रेंड में छाए रहे
लटकन में दिखा दूल्हा-दुल्हन का नाम
इस दुल्हन ने ऑफ व्हाइट कलर के ब्लाउज में बैक की लटकन पर अपना और अपने पति का नाम इस खूबसूरती के साथ फ्लॉन्ट किया। पूजा और जिम्मी के नाम की लटकन जोड़े में दिखती बहुत खूबसूरत दिख रही है।
मेहंदी का इस तरह मनाया जश्न
यह दुल्हन अपनी मेहंदी को खास बनाना चाहती थी और लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपने लहंगे के साथ शियर ब्लाउज पहना, जिस पर प्यारा सा मैसेज लिखा है, 'खामोश नहीं रह सकती। आज मेरी मेहंदी है।'
शादी का सेलिब्रेशन
पहले के समय में शादी में महिलाएं शर्माती हुई और संकोच करती हुई नजर आती हैं, लेकिन आज के समय में महिलाएं अपनी शादी को लेकर खास तौर पर एक्साइटेड नजर आती हैं। शादी के लिए महिलाएं खुद ही सारी प्लानिंग करना पसंद करती हैं कि वे शादी और उससे जुड़े सभी फंक्शन्स पर कौन सी ड्रेसेस पहनेंगी और कैसा लुक रखेंगी। शादी में अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट करने के साथ महिलाएं जमकर मस्ती भी करती नजर आती हैं। अपनी शादी में डांस और पति के साथ यादगार अंदाज में तस्वीरें खिंचाना भी ऐसा ट्रेंड है, जो पिछले कुछ सालों में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया है। वेडिंग फोटोशूट में भी महिलाएं अपनी मैरिड लाइफ की शुरुआत का जश्न मनाती नजर आती हैं। जाहिर है इन हैप्पी मोमेंट्स की खुशनुमा यादें लंबे वक्त तक उनके साथ बनी रहती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों