जब हम एथनिक आउटफिट्स के बारे में बात करते हैं, तब हमारे जहन में सबसे पहले साड़ी और लहंगा का ही नाम आता है। मगर साड़ी और लहंगा तब तक ग्रेसफुल नहीं लगेंगे, जब तक आप उसके साथ कॉम्प्लीमेंट करता हुआ स्टाइल ब्लाउज नहीं कैरी करेंगी। देखा जाए तो आज के समय में आपके पास ब्लाउज डिजाइंस में बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। मगर ट्रेंड में कौन से ब्लाउज डिजाइंस इस बात का ध्यान भी रखना जरूरी है। वैसे ब्जाउज डिजाइंस में आपको हर दिन कुछ नया देखने को मिल जाएगा। आप साड़ी और लहंगे दोनों के साथ डिजाइनर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। बीते वर्ष 2023 में भी सेलिब्रिटीज को एक से बढ़कर एक ब्लाउज डिजाइंस में दखा गया था। उन्हीं में से कुछ ब्लाउज डिजाइंस इस बार यानि वर्ष 2024 में भी पॉपुलर रहेंगी। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इस साल आप अपनी साड़ी या लहंगे के साथ कौन-कौन से ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं।
डबल नॉट ब्लाउज
इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण ने जो ब्लाउज पहना है, वो आप भी कैरी कर सकती हैं। यदि आपको बोल्ड लुक से परहेज नहीं है, तो इस तरह के ब्लाउज को आप यदि किसी सिंपल साड़ी के साथ भी कैरी करेंगी तो वह डिजाइनर और ग्लैमरस नजर आएगी। दीपिका के ब्लाउज में नेक और बस्ट लाइन दोनों पर नॉट दी गई है, जिसे उन्होंने ओपन छोड़ दिया है। मगर आप चाहें तो इसमें बटरफ्लाई नॉट बना सकती हैं। इतना ही नहीं आप 2 की जगह 1 नॉट भी ब्लाउज में बनवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज शिफॅन, जॉर्जेट या फिर क्रेप सिल्क साड़ी के साथ अच्छे लगते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Tube Blouse Style: साड़ी के साथ ट्यूब ब्लाउज स्टाइल करने के टिप्स जानें
हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज
हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज आज से नहीं बल्कि सालों से फैशन का हिस्सा रह चुके हैं, मगर अब इसमें इतने सारे प्रयोग हो रहे हैं कि हर बार यह नया सा लगता है। आप इस तरह के ब्लाउज को किसी भी तरह की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। हॉल्टर नेकलाइन में आपको बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे। इस तरह के ब्लाउज में आप डिजाइनर फैब्रिक भी चुन सकती हैं और सिंपल साड़ी के साथ उसे कैरी कर सकती हैं। और आप इसे कॉटन या फिर सिल्क साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज को आप बैकलेस भी बनवा सकती हैं। केवल साड़ी ही नहं आप लहंगे के साथ भी इस तरह के ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
एक्स नेकलाइन ब्लाउज
इस वर्ष आपको क्रिस-क्रॉस नेकलाइन वाले ब्लाउज खूब देखने को मिलेंगे। इस तरह के ब्लाउज आप साड़ी और लहंगे दोनों के साथ कैरी कर सकती हैं। यह आपको ग्लैमरस लुक तो देंगे ही, साथ ही इन्हें कैरी करना भी बहुत आसान है और आप इनमें सहज मेहसूस करेंगी। इस तरह के ब्लाउज में आप नॉट भी बनवा सकती हैं। अगर आप इस ब्लाउज को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो आपकेा पल्लू को हैंड फोल्ड स्टाइल देना चाहिए या फिर आप काउल स्टाइल में भी उसे कैरी कर सकती हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आप किसी भी फैब्रिक की साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं और बेस्ट बात तो यह है कि आपको बाजार में इस तरह के ब्लाउज बने हुए भी मिल जाएंगे।
ट्यूब ब्लाउज
ट्यूब ब्लाउज का फैशन भी पुराना है, मगर इसे स्टाइल करने के तरीके में बहुत नयापन आ गया है। आप इसे ट्रेडिशनल सिल्क साड़ी या फिर कॉटन साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इतना ही नहीं, इसे और भी अच्छा लुक देने के लिए आप हैवी ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में आप सिंगल शोल्डर सट्रैप भी लगवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को कॉरसेट स्टाइल भी दी जा सकी है, मगर ब्लाउज की यह डिजाइन केवल लहंगे के साथ अच्छी लगेगी। इस ब्लाउज को कैरी करके आप लहंगे और साड़ी दोनों में बोल्ड लुक पा सकती हैं।
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज में आपको इस बार रॉयल पफ स्लीव्ज, फुल स्लीव्ज और बटरफ्लाई फ्रिल स्लीव्ज के साथ ही क्रॉप लेंथ देखने को मिलेगी। यह ब्लाउज आप साड़ी और लहंगे दोनों के साथ कैरी करके बहुत ही शानदार लुक पा सकती हैं। यह आपको तय करना है कि ब्लाउज के नेक को आप कितना अधिक डीप रखना चाहती हैं और बैक को डोरी स्टाइल देकर आप इसे और भी ट्रेडिशनल और स्टाइल लुक दे सकती हैं। बेस्ट बात यह है कि शिफॉन, कॉटन, सिल्क और साटन फैब्रिक में इस तरह के ब्लाउज और भी ज्यादा अच्छे लगते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों