Dori Blouse Designs: डोरी वाले ब्लाउज के डिजाइंस देखें

ब्‍लाउज की बैक में डोरी लगवानी है, तो इसके नए डिजाइंस आप इस आर्टिकल में देख सकती हैं। 

blouse back designs with dori style pic

साड़ी के साथ-साथ अब ब्‍लाउज का फैशन में भी बहुत कुछ नया देखने को मिल रहा है। हालांकि, आज भी ब्लाउज की ट्रेडिशनल डिजाइंस को बहुत पसंद किया जाता है और इनमें से एक है डोरी ब्‍लाउज डिजाइंस। इसमें पहले सिंपल डिजाइंस ही आती थीं मगर फैशन इंडस्ट्री में हो रहे लगतार प्रयोग अब डोरी वाले ब्‍लाउज में भी नजर आ रहे हैं। अब आपको बाजार में डोरी वाले ब्‍लाउज में वैरायटी मिल जाएंगी।

अगर आप भी अपनी साड़ी के साथ स्टाइलिश डोरी ब्‍लाउज डिजाइन कैरी करना चाहती हैं और उसके नए डिजाइंस तलाश रही हैं, तो आपको एक बार हमारे द्वारा दिखाए गए डिजाइंस पर गौर फरमाना चाहिए। आपको बता दें कि बहुत सारे ऐसे ब्रांड्स हैं और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं, जो आपको ब्लाउज के नए डिजाइंस के बारे में जानकारी देते हैं। इनके सोशल अकाउंट्स से भी आप इन डिजाइंस के विकल्‍पों को देख सकती हैं और रीक्रिएट भी करा सकती हैं।

blouse back look

डीप ब्‍लैकलेस डोरी ब्लाउज

इस तस्‍वीर में आप देख रही होंगी कि मॉडल ने डीप ब्‍लैकलेस डोरी ब्‍लाउज कैरी किया हुआ। यह ब्‍लाउज डिजाइन आप भी अपने लिए रीक्रिएट करा सकती हैं। इस तरह के ब्‍लाउज डिजाइन के लिए आपको वेलवेट या फिर कोई ऐसा फैब्रिक चुनना चाहिए, जो स्ट्रेचेबल भी हो और बदन चिपक भी जाए।

इस ब्‍लाउज में नेकलाइन में भी डोरी स्‍टाइल दिया गया है डीप बैक में भी डोरी से ही ब्‍लाउज को बांधा गया है। इस तरह का ब्‍लाउज आप नाइट पार्ट में कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ जब आप साड़ी का चुनाव करें तब भी सावधान रहें। सिल्‍क, ऑर्गेंजा या फिर टिशू की साड़ी के साथ इस तरह के ब्‍लाउज अच्‍छे नहीं लगेंगे। आपको शिफॉन, सीक्वेंस या फिर जॉर्जेट की साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज कैरी करने चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- ब्लाउज की स्लीव्स के ये डिजाइंस लगाएंगे आपके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद

blouse designs with dori style

हाफ बैक ओपन ब्‍लाउज विद डोरी स्‍टाइल

आप ब्लाउज की इस स्‍टाइल को भी कैरी कर सकती हैं। बैकलेस ब्‍लाउज में भी अब कई तरह की वैरायटी देखने को मिल रही हैं। इस तरह के ब्‍लाउज में गले से लेकर आधी से थोड़ी कम पीठ ब्‍लाउज से ढकी होती है और बाकी ओपन होती है और इसमें आप स्टाइलिश डोरी लगवा सकती हैं।

अगर आप स्लिम हैं और पीठ पर फैट नहीं है तो यह ब्‍लाउज डिजाइन आपके ऊपर बहुत ज्‍यादा अच्‍छी लगेगी। अगर आपको सिंगल डोरी कंफर्टेबल नहीं लग रही है, तो आप डबल या फिर ट्रिपल डोरी भी लगवा सकती हैं। आप इस तरह का ब्‍लाउज किसी भी फैब्रिक की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

blouse back

साइड डोरी स्‍टाइल ब्‍लाउज

इस तरह के ब्‍लाउज को आप अंगरखा स्‍टाइल ब्‍लाउज भी कह सकती हैं। आप कॉटन की साड़ी के साथ इस तरह के ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं यह ब्‍लाउज दिखने में बहुत ही डीसेंट लगते हैं। आप डे पार्टी में किसी अच्‍छी कॉटन या सुपर नेट की साड़ी के साथ इस तरह का ब्‍लाउज पहन कर शामिल होंगी, तो पार्टी में हर किसी की निगाहें केवल आप पर ही होंगी।

आप वेलवेट या फिर कॉटन फैब्रिक से इस तरह का ब्‍लाउज रेडी करवा सकती हैं। आपके मन यह सवाल भी होगा कि ब्‍लाउज की यह डिजाइन आप फ्लॉन्‍ट कैसे करेंगी, तो हम आपको बता दें कि इसका बेस्‍ट तरीका है कि आप काउल स्‍टाइल में साड़ी को ड्रेप करें।

blouse back  dori style

डीप नेक सिल्‍क डोरी ब्‍लाउज

तस्‍वीर में आप देख रहे होंगी कि सिल्‍क ब्‍लाउज में भी बहुत ही स्टाइलिश अंदाज में डोरी लगाई गई है। अगर आप चाहें तो कोई और नेक डिजाइन चुन सकती हैं और उसमें इसी स्टाइल में डोरी लगवा सकती हैं। ब्लाउज में फिटिंग सही आए इसके लिए आप फ्रंट में कप्‍स जरूर लगवा लें। इस बात का भी ध्‍यान रखें कि आपको डोरी छोटी रखनी है या बड़ी क्‍योंकि यदि डोरी बड़ी होगी तो आपको उठने-बैठने में वो परेशान भी कर सकती है।

blouse back designs dori style

क्रिस-क्रॉस डोरी ब्‍लाउज डिजाइन

यदि आपको ग्लैमरस ब्‍लाउज डिजाइन की तलाश है तो आप तस्‍वीर में दिखाई गई ब्‍लाउज डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के ब्‍लाउज में मल्‍टीपल डोरी आपके ब्‍लाउज की बैक में होगी। इन्‍हें क्रिस-क्रॉस करके बांध सकती हैं। इस तरह के ब्‍लाउज के लिए आपको वेलवेट, साटन या फिर सिंथेटिक फैब्रिक का चुनाव करना चाहिए।

आपको बता दें कि इस तरह के ब्‍लाउज में डोरियां बहुत अधिक मजबूत नहीं होती हैं, क्‍योंकि बैक में कोई कपड़ा ही नहीं लगा होता है। ऐसे में आपको 5 से 6 डोरियां ब्‍लाउज की बैक में जरूर लगवानी चाहिए।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP