Blouse Fashion: आजकल आपको मार्केट में कई अलग-अलग तरह के ब्लाउज डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इसलिए आजकल ज्यादातर लड़कियां रेडीमेड ब्लाउज खरीदकर पहनना पसंद करती हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि सही फिटिंग या फिर फेब्रिक मोटा होने की वजह से ये पहनने में अच्छे नहीं लगते हैं। इसकी वजह से हम मोटे नजर आते हैं। ऐसे में आपको जरूरी है सारी के साथ परफेक्ट ब्लाउज पहनने की। जिसमें आपका लुक भी परफेक्ट लगे साथ ही आप स्लिम भी नजर आएं। इसके लिए आप इन ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं।
कॉलर नेक ब्लाउज डिजाइन (Collar Neck Blouse Design)
कॉलर नेक ब्लाउज डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में हैं। साड़ी के साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर हर कोई इसे पहनता हुआ नजर आ रहा है। इन ब्लाउज की खास बात ये होती है कि इन्हें आप सिंपल साड़ी और हैवी साड़ी के साथ भी वियर कर सकती हैं बस आपको इनके वर्क का ध्यान रखना होता है। इसमें भी आप स्लीव्स के लिए कट स्लीव्स का ऑप्शन या फिर फुल स्लीव्स का ऑप्शन ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप स्लिम भी नजर आएंगी और ये दिखने में भी काफी क्लासी लगेंगे। इस तरीके के ब्लाउज आप टेलर से बनवा सकती हैं वरना रेडिमेड भी ऐसे ब्लाउज मिल जाएंगे।
टिप्स: इसके साथ आप चेन स्टाइल नेकलेस डिजाइन स्टाइल कर सकती हैं।
कट स्लीव्स डीप नेकलाइन ब्लाउज (Cut Sleeves Deep Neckline Blouse)
अगर आपको डीप नेकलाइन ब्लाउज पहनना पसंद है तो साड़ी के साथ कट स्लीव्स ब्लाउज (स्लीव लेस ब्लाउज डिजाइन) में इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इसको पहनकर आप स्टाइलिश के साथ-साथ स्लिम भी नजर आएंगी। लेकि अगर आपके हाथ भारी हैं तो आप इसमें स्लीव्स लगवा सकती हैं। इससे आपको डीप नेकलाइन ब्लाउज भी पहनने को मिल जाएगा। साथ ही आप खूबसूरत भी नजर आएंगी।
टिप्स: आप चाहे तो इस तरीके के ब्लाउज के साथ आप हैवी ज्वेलरी सेट भी स्टाइल कर सकती हैं और मैसी बन बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: समर सीजन में ब्लाउज स्लीव्स के ये लेटेस्ट डिजाइन देंगे आपको ट्रेंडी लुक, इस तरह करें कैरी
फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन (Full Sleeves Blouse Design)
आजकल के बदलते फैशन के साथ-साथ लोगों ने अपने आपको अपग्रेड करना शुरू कर दिया है। फैशन की अलग-अलग चीजों को ट्राई करना पसंद कर लिया है। ऐसे में अगर आप भी स्लिम और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इसके लिए साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं। इस तरीके के ब्लाउज डिजाइन दिखने में काफी क्लासी लगते हैं और पहनने के बाद स्टाइलिश। इनमें आप नेट बाजू वाले ब्लाउज ले सकती हैं वरना सिंपल बाजू लगवा सकती हैं। मार्केट में इस तरीके के ब्लाउज आपको 500 से 1000 की रेंज में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: ब्लाउज के ये फैशनेबल डिजाइन आपको देंगे यूनिक लुक
टिप्स: इस तरीके के ब्लाउज के साथ अच्छा हेयर स्टाइल और मेकअप करके लुक को कंप्लीट करें।
अगर आप भी चाहती हैं साड़ी में दिखना स्लिम तो इसके लिए आपको इन ब्लाउज ऑप्शन को ट्राई करना पड़ेगा। तभी आपको लुक परफेक्ट बनेगा।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों