यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि ब्लाउज साड़ी में चार-चांद लगाने का काम करता है। इसलिए आजकल फैशन के बदलते रंगों को देखते हुए ब्लाउज में भी स्टाइल का तड़का लगाना जरूरी हो गया है। अब हम महिलाओं को साड़ी में और ग्लैमरस पाने का जुनून सवार है।
इसमें दो राय नहीं है कि यह जनून हमें बॉलीवुड एक्ट्रेस के स्टाइलिश साड़ी लुक को देखकर सवार हुआ है। साड़ी, ब्लाउज में ढेरों वैरायटी आपको मिल जाएंगी मगर यदि आपको ग्लैमरस नजर आना है तो साड़ी के साथ हॉट ब्लाउज कैरी किया जा सकता है।
आपको ब्लाउज में कई तरह की ट्रेंडी डिजाइंस नजर आ जाएंगे, मगर आजकल स्लीव्स पर काफी जोर दिया जाने लगा है। इसलिए हम सभी ज्यादातर ब्लाउज टेलर से डिजाइन करवाने लगे हैं, लेकिन अगर आप ब्लाउज की स्लीव्स के लेटेस्ट डिजाइन समझ नहीं आ रहे हैं, तो यकीनन यह लेख आपके काम आ सकता है।
पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन
आजकल ब्लाउज के बाजुओं को कोहनी तक यानि कि पफ स्लीव का ट्रेंड देखा जा रहा है। यह स्लीव डिजाइन काफी चलन में है। आप भी इसी तरह का स्लीव डिजाइन बनवा सकती हैं। आप चाहें तो पफ की प्लेट्स को बढ़ा सकती हैं और स्लीव्स को और भी ज्यादा फूला-फूला दिखवा सकती हैं। अगर आप मोटी हैं, तो ज्यादा बढ़े पफ रखने से बचें क्योंकि इससे आपका चेहरा मोटा लग सकता है।
HZ Tip- ऐसे ब्लाउज सिंपल साड़ी पर काफी अच्छे लगते हैं। इसके साथ आप ज्वेलरी में झुमकी स्टाइल इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं और स्ट्रेट हेयर के साथ अपना लुक कंप्लीट करें।
इसे ज़रूर पढ़ें-लूज आउटफिट्स बना बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की पसंद, देखें डिजाइंस
फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन
कई साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज काफी अच्छे लगते हैं। अगर आपकी साड़ी थोड़ी हैवी है तो इसके साथ फुल स्लीव्स वाला सिंपल ब्लाउज वियर करें। प्लेन साड़ी के साथ प्रिंटेड ब्लाउज काफी क्लासी लुक देना का काम करता है।
मगर ब्लाउज को ट्रेंडी लुक देने के लिए ओवरसाइज स्लीव्स डिजाइन करवाएं। हालांकि, यह ब्लाउज उनके लिए बेस्ट है जो फुल स्लीव्स में काफी पतली लगती हैं। इस तरह का ब्लाउज डिजाइन करने के लिए टेलर बहुत कम पैसे लेता है।
HZ Tip-इस ब्लाउज के साथ नेकलेस कैरी करें और स्टाइलिश जूड़ा बनाएं। अगर आपका पूरा लुक सिंपल है और साड़ी डार्क कलर की है तो मेकअप लाइट करना बेहतर होगा।
की-होल ब्लाउज डिजाइन
कुछ ब्लाउज के डिजाइन ऐसे होते हैं जो हर तरह की साड़ी पर काफी अच्छे लगते हैं। ऐसे ही डिजाइन में से एक है की-होल डिजाइन। आप अगर इस तरह डिजाइन अपने ब्लाउज का रखती हैं, तो उसे अपनी पसंद के अनुसार बड़ा या छोटा रख जा सकता है।
आप चाहें तो एक होल की जगह जाली भी डिजाइन करवा सकती हैं। अगर आपको लटकन पसंद है तो बाजुओं के अंत में अच्छे लुक के लिए लटकन भी लगा सकती हैं।
HZ Tip-इस तरह का ब्लाउज नेट की साड़ी के साथ कैरी करें। साथ ही, ज्वेलरी को मिनिमल रखें ताकि ब्लाउज का लुक आसानी से नजर आए।
फ्रिल स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन
ब्लाउज की स्लीव्स का यह डिजाइन न सिर्फ नया है बल्कि अप्सरा लुक देने के लिए एकदम परफेक्ट है। इस डिजाइन में स्लीव्स नहीं होती और फ्रिल को नए अंदाज में लगाया जाता है। अगर आपको इस तरह का डिजाइन पसंद नहीं है, तो आप स्लीव्स के साथ भी फ्रिल भी लगवा सकती हैं। फ्रिल के लिए दूसरे कलर का कपड़ा भी इस्तेमाल किया जा सकता है। (ट्यूब स्टाइल ब्लाउज के डिजाइंस)
इसे ज़रूर पढ़ें-साड़ी के ब्लाउज को इन स्लीव डिजाइन से दें बेहतरीन लुक
HZ Tip-जब भी आप इस तरह की स्लीव्स डिजाइन करवाएं तो कपड़ा ज्यादा रखें क्योंकि कम कपड़ा सारा लुक खराब कर सकता है।
इसी के साथ हमारे दिखाए गए ये ब्लाउज के डिजाइन खत्म होते हैं उम्मीद है कि आपको पसंद आए होंगे। हमारे इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही, नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Recommended Video
Image Credit- (@Amazon, Instagram, myntra)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों