ट्यूब स्टाइल ब्लाउज के ये डिजाइंस आपके लुक को बना देंगे मॉडर्न

साड़ी लुक को बेहतरीन बनाने के लिए ब्लाउज का अहम रोल होता है और इसे डिजाइन करते समय आपको अपनी बॉडी शेप को समझना बेहद जरूरी होता है।

tube blouse designs in hindi

क्या आप भी साड़ी पहनना पसंद करती हैं और इसे अलग-अलग तरीके से स्टाइल करना भी पसंद करती हैं। बात अगर लेटेस्ट ट्रेंड और फैशन की करें तो आपको मार्केट में कई तरह की साड़ियां नजर आ जाएंगी, लेकिन क्या आप जानती हैं कि साड़ी के लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए केवल उसकी ड्रेपिंग में स्टाइल करना काफी नहीं होता है बल्कि ब्लाउज पर भी काफी ध्यान देने की जरूरत होती है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ट्यूब स्टाइल ब्लाउज के डिजाइन,जिन्हें आप किसी भी फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं और अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

सिंगल शोल्डर ट्यूब ब्लाउज

single shoulder blouse

देखने में ऐसी नेकलाइन काफी स्टाइलिश नजर आती है। अगर आपके शोल्डर भारी है तो आप इस तरीके के ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही नेकलाइन को हाइलाइट करने के लिए आप बालों के लिए बन या स्लीक बेक ओपन हेयर स्टाइल चुनें। (लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइंस)

HZ Tip : इस तरह का ब्लाउज आप नेट की साड़ी के साथ कैरी करें। साथ ही ज्वेलरी को मिनिमल रखें ताकि ब्लाउज का लुक आसानी से नजर आए।

इसे भी पढ़ें :ब्लाउज के लिए एंब्रॉयडरी वाली स्लीव्स के ये डिजाइन आप भी कर सकती हैं ट्राई

ऑफ शोल्डर ट्यूब ब्लाउज

off shoulder blouse design

ऑफ शोल्डर डिजाइन आजकल काफी चलन में है। अगर आपकी आर्म्स की स्किन लूज है और आप फुल स्लीव्स पहनना पसंद करती हैं तो आप कुछ इस तरीके के ब्लाउज को अपने लिए चुन सकती हैं। (नेट साड़ी डिजाइंस)

HZ Tip : इस तरह का ब्लाउज आप शिफॉन की साड़ी के साथ स्टाइल करें और स्लीव्स में फ्रिल का इस्तेमाल करें। साथ ही सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें :दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ऐसे चुनें ब्लाउज के डिजाइन

हॉल्टर नेक ट्यूब ब्लाउज

halter neck design

वैसे तो ये एक हॉल्टर नेक डिजाइन ब्लाउज है, लेकिन इसमें बना ये कट इसे एक स्टाइलिश लुक दे रहा है। अगर आप बैकलेस पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह का डिजाइन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा।

HZ Tip : इस तरह का ब्लाउज आप प्लेन या प्रिंटेड साड़ी के साथ स्टाइल करें। ऐसा करने से आपका लुक मॉडर्न दिखने के साथ-साथ ट्रेंडी भी बन जाएगा। बता दें कि ऐसे ऑउटफिट के साथ आप स्टड्स इयररिंग्स को कैरी करें ताकि आपके ऑउटफिट का लुक खिलकर नजर आए।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये साड़ी के साथ पहनने के लिए ट्यूब स्टाइल ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट कर हमें अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP